घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Paise kaise kamaye hindi

by ppsingh
102 views
A+A-
Reset

पैसे कैसे घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Paise kaise kamaye hindi – आज के समय में हर किसी को पैसों की आवश्यकता होती है क्योंकि लोग अपनी जीविका को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, परंतु बहुत से लोगों को इस बात का पता नहीं होता है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए? वह घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?

आज हम इस लेख में आपको पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा हम इस लेख के माध्यम से आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में भी बताएंगे। इसके लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। जिसमें हम आपको बहुत से ऐसे तरीके बताएंगे। जिसके लिए ज्यादा अनुभव तथा Skill की आवश्यकता नहीं होगी। आइए शुरू करते हैं।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Paise kaise kamaye hindi

Table of Contents

पैसा कमाना क्यों जरूरी है

जैसा कि हम सब जानते हैं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैसों की आवश्यकता होती है परंतु हमेशा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। जब हम कॉलेज स्कूल में होते हैं तो अपने दैनिक खर्च के लिए अपने माता पिता पर निर्भर रहते हैं परंतु आप स्वयं सक्षम हो सकते हैं। जिससे बड़े आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता होती है। कम उम्र में अधिक पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। मोबाइल, कंप्यूटर आदि जैसे महत्वपूर्ण वस्तुओं को खरीदने के लिए भी पैसों की आवश्यकता होती है। जब हमें कुछ खाने की इच्छा होती है तो हम बड़े से रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं परंतु हमारे जेब में पैसा नहीं होता है, तब हमें बहुत ही शर्मिंदगी महसूस होती है, इसके लिए आपको खुद सक्षम होना चाहिए।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण वस्तु

जो भी इच्छुक ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है तो उन्हें कुछ वस्तुओं की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:-

  • Smart Phone
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • अनुभव
  • Skill

पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं

निम्नलिखित तरीके से पैसे कमा सकते हैं जो इस प्रकार है:-

Fiverr.com से पैसे कमाना

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसमें आप Free में Registration करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको अच्छे दाम में Work प्राप्त हो जाता है। इसके लिए आपका Fiverr पर Account होना जरूरी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

यदि आपके पास ऐसी कोई Skill है, जिसे आप पैसा कमा सकते हैं। उस उस Skill को Fiverr के वेबसाइट में Post कर दें। अपना नाम, अनुभव तथा Skill यह सारी जानकारी Post बना कर डाल दे। इसके बाद जो भी इच्छुक Client आप से काम करवाना चाहता है तो वह आपसे Contact करेगा। इसके बाद आपको काम मिल जाएगा।

Online Survey करके पैसे कमाए

बहुत से विद्यार्थी तथा बेरोजगार लोग पैसों की तलाश में भटकते रहते हैं, परंतु आप इस Online Survey के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको ऐसी वेबसाइट ढूंढना पड़ेगी, जो Online Survey का काम करवाते हैं। ज्यादातर अच्छी कंपनियां अपने Product के बारे में ऑनलाइन सर्वे देता है। जिसे आप पूरा कर लेंगे तो कुछ पैसे आपको प्राप्त होंगे।

यदि आप प्रतिदिन 4 से 5 सर्वे में पूरा करते हैं अच्छे खासे पैसे प्राप्त हो जाएंगे। इन सर्वे करने का उद्देश्य होता है कि उनके Product or Services के बारे में अपने विचार देना, ताकि वह अपने Product or Services को सुधार सकें। निम्नलिखित वेबसाइट जो Online Paid Survey का काम करवाती है जो इस प्रकार है:-

  • Swagbucks
  • Prizerebel
  • LifePoints
  • InboxDollars
  • Survey Junkie
  • Opinion Outpost
  • MyPoints

Article लिख कर पैसे कमाए

वर्तमान में बड़ी तेजी से इंटरनेट की दुनिया में लोग काम करने के लिए प्रयासरत है। इंटरनेट में काम करने के लिए आपको वीडियो बनाना होगा या तो वेबसाइट बनाना होगा। वेबसाइट बनाने के बाद उन्हें Content की आवश्यकता होती है, इसलिए लोगों को Article Writer की आवश्यकता होती है।

यदि आप Hindi Article Writer है तो आपको कई सारे वेबसाइट में काम करने का मौका मिलेगा। इसी के साथ ही यदि आप English Article Writer है तो आप विदेश के भी वेबसाइट में राइटर का कार्य कर सकते हैं, जो घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

अब बात यह भी है कि वेबसाइट के मालिक को कैसे ढूंढे इसके लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इनको ढूंढ सकते हैं।

आपको केवल Search Bar में Article Writing Work ढूंढना है। जैसे आप इसे सर्च करेंगे तो बहुत सारे लोगों के Post आ जाएंगे। जिन्हें आर्टिकल राइटर की आवश्यकता है, इस तरह से आप घर बैठे ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जो आपके Skill के अनुसार Writing Work प्रदान करती है जो इस प्रकार है:-

Problogger Job-board

  • Freelancer
  • Constant-Content
  • Upwork
  • Craigslist

YouTube से पैसे कमाए

वर्तमान समय में ज्यादातर लोग वीडियो के माध्यम से किसी भी विषय के बारे में जानना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें आपके दिमाग में एक चित्र बन जाता है, जिससे आप बड़े आसानी से किसी भी चीज को समझ पाते हैं।

YouTube में इसी माध्यम को अपने App and Website के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है यदि आप भी यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास YouTube Channel होना चाहिए।

YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना अति आवश्यक है। ईमेल आईडी के माध्यम से आप यूट्यूब में Log In करेंगे तथा Create Channel में क्लिक करेंगे तो एक चैनल बन जाएगा। इसके बाद आप जिस भी विषय में वीडियो बनाना चाहते हैं उसे अपलोड कर दें।

Consultant बन कर पैसे कमाए  

यदि आप में ऐसी कोई Skill है जो लोगों के लिए मददगार साबित होगी तो आप Consultant बन सकते हैं। यदि आप अपने रूचि के अनुसार किसी विषय में लोगों को सलाह देते हैं।

जिससे वह आपने कार्य तथा Fitness पर ध्यान दे पाते हैं तो आप अच्छे Consultant बन सकते हैं। इसके लिए आपको कई छोटे तथा बड़े Groups या कंपनियों के लोग आपसे Contact करते हैं। जिससे अच्छा खासा पैसा प्राप्त हो जाता है।

यदि आप Fitness के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप फिटनेस कल सेंटेंस बन सकते हैं वर्तमान समय में को भी तुम हमारी के वजह से बहुत से लोगों को फिटनेस की आवश्यकता होती है, इसलिए इस Field में अच्छी Opportunity है। यदि आप Fitness Consultant बन जाते हैं तो कम समय में अधिक पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

Web Designing करके पैसे कमाए

यदि आप कंप्यूटर के बारे में अच्छा ज्ञान रखते हैं तथा आपको Web Designing करना आता है तो लोगों के लिए Website Designing करके कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। हां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा वेब डिजाइन की हुई, वेबसाइट अच्छे से कार्य करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास आए।

इसके लिएआपको Web Designing का कोर्स करना होगा। कोर्स करने के बाद आप Upwork और Fiverr जैसे बड़ी वेबसाइट में अपना Post डाल कर Web Designing का Work पा सकते हैं। इसमें आपको इंटरनेशनल तथा नेशनल कंपनियों के लिए वेबसाइट डिजाइन करना होगा। जिससे आपको डॉलर में पैसे प्राप्त होंगे।

Website and Mobile App Review से पैसे कमाए

यदि आप हमें किसी भी तरह की Skill नहीं है तो आपके लिए यह बिंदु महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसमें किसी तरह की इसके लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है।

आपको केवल इतना करना होता है कि किसी भी Website or Mobile App केवल Review देना होता है अर्थात किसी भी वेबसाइट के बारे में सलाह देना जो आपसे पूछा जा रहा है। उसका सटीक उत्तर देना ताकि Website or Mobile App में सुधार किया जा सके।

जब भी कोई कंपनी अपनी Website or Mobile App को लॉन्च करती है तो उससे पहले यह टेस्ट करती है। Testing के बाद ही Web Developer को पता चलता है कि उनकी वेबसाइट में क्या कमी है, ऐसे कई प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप Review दे सकते हैं। यदि आप 20 मिनट में Review देते हैं तो आपको इसके बदला $10 प्राप्त होंगे। यह $10 आपके Paypal के अकाउंट में प्राप्त होंगे। रिव्यू देने के लिए usertesting.com  वेबसाइट के माध्यम से आप दे सकते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

वर्तमान समय में बहुत सी कंपनी अपने Product का Promotion करने के लिए कई सारे Offer देती हैं। यदि आप अपने Blog या Website के माध्यम से किसी कंपनी के Product and Services के बारे में लिखते हैं और उसे लोगों तक पहुंचाते हैं तो कंपनी आपको पार्टनरशिप के तरह कार्य करवाती है। इसमें कम समय में अच्छी कमाई हो जाती है।

यदि आप किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम, फेसबुक या वेबसाइट बनाकर यह कार्य कर सकते हैं।

मुर्गी पालन का Business

मुर्गी पालन का Business (पोल्ट्री फार्म) Best बिज़नस है इसको आप थोड़ी सी जगह से सुरु कर सकते है. इसके लिए आप मार्किट से चूजे या मुर्गी खरीद कर अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है.

इस बिज़नेस से आपको कई तरह से लाभ कम सकते है.

  • मुर्गियां बेच कर
  • अंडे बेच कर
  • मुर्गियों के बीट को खाद की तरह यूज़ करके

Online Sell करके पैसा कमाए

यदि आप में ऐसी कोई Skill है, जिसके माध्यम से लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं तो यह बिंदु आपके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं। वह बहुत ही कम दुकानों पर जाना पसंद करते हैं। इसका यहां पर लाभ है कि यदि किसी व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से कोई सामान मंगवाना है तो वह घर बैठे ही महाराष्ट्र में मंगवा सकता है।

इसी तरह से इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए केवल सामान बनाने वाले व्यक्ति को  Amazon, Flipkart, Paytm,  eBay, Snapdeal आदि E-commerce वेबसाइट में विक्रेता बनना होगा। इसमें आपको शॉपिंग पोर्टल में जाकर अपना नाम Register करना होगा। तब आप अपना Product इन E-commerce वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं।

General Store खोलकर

General Store (किराने की दूकान) एक अच्छा Business है क्युकी इस Business को आप कम पैसे में शुरु कर सकते है. General Store में ज्यादातर सामान जल्दी खराब होने वाला नही होता. अगर आप General Store खोलते है तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नही है तो आप कम पैसा लगा कर शुरु में बेसिक सामान जैसे तेल. नमक, सर्फ, साबुन, आटा, चावल, दाल आदि रखकर भी General Store सुरु कर सकते है.

धीरे धीरे जब मुनाफा बढ़ने लगे तो General Store में सामान बढ़ाते जाए.

फोटो बेच कर पैसे कमाए

वर्तमान समय में स्मार्ट फोन कहां चलन बड़े तेजी से बढ़ रहा है तथा इसमें कैमरे की Quality भी बहुत अच्छी हो रही है। यदि आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं तो यह बिंदु आपके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि आप अपने Smartphone के माध्यम से ही अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करके उसे बेच सकते हैं।

इसके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आपकी फोटो को बेचने में मदद करती है। जैसे Shutterstock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket आदि में अपनी फोटो Upload करके कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Electronics, मोबाइल स्टोर खोलकर

आजकल घर घर Electronics Items और मोबाइल आदि मिल जायगा. ऐसे में आप Electronics या मोबाइल स्टोर खोलकर पैसे कमा सकते है.

आप नए सामान बेच सकते है तथा पुराने सामान की रिपेयरिंग भी कर सकते है.

इस बिज़नेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

Freelancing से पैसे कमाए

यदि आप में कोई Skill है जिसे आप लोगों के सामने लाना चाहते हैं इसके साथ ही आप घर बैठे पैसा भी कमाना चाहते हैं तो फ्री लॉन्चिंग सबसे अच्छा काम होता है। आपको बड़ी कंपनियों तथा वेबसाइट के लिए काम करने का मौका मिलता है। इसके बदले वह आपको पैसे देते हैं।

इसे आप Part Time या Full Time कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको freelancer.com में अपनी आईडी बनाना होगा। इसमें आपको अपने Skill के अनुसार पोस्ट बनाना होगा और उसे Publish करना होगा। जब आपका पोस्ट लोग पढ़ेंगे तो आपसे Contact करेंगे और आपसे काम करवाएंगे। जिससे पैसे प्राप्त होंगे। यह छोटे या बड़े प्रोजेक्ट हो सकते हैं।

Digital Marketing से पैसे कमाए

Digital Marketing भी बहुत तक बढ़िया जरिया है, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें केवल आपको Google Ads और Facebook Ads के माध्यम से आपकी वेबसाइट या एप्लीकेशन में ट्रैफिक लाने में मदद करता है परंतु आपको Digital Marketing का कोर्स करना होगा। जिससे आप इस कोर्स के बारे में बारीकी से अध्ययन करेंगे। इसके अंतर्गत आप वीडियो, ग्राफिक्स या आर्टिकल को वेबसाइट के अंदर Publish करके Organic Growth प्राप्त कर सकते हैं।

Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमाए

अगर आप पढाई में अच्छे है या अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप खुद का Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमा सकते है.

पढाई की दशा से आप सभी भली भांति परिचित होंगे. ऐसे में बच्चे दूर दूर कोचिंग करने जाते है. ऐसे में अगर आप कोचिंग सेंटर खोल देंगे तो गावं के बच्चो को दूर पढने नही जाना पड़ेगा.

ऐसे में आप Tuition Center या Coaching Institute खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

Fashion Designing से पैसे कमाए

जैसा कि भारत एक कपड़ा उद्योग तथा Fashion Designing में प्रथम स्थान में आता है। यहां पर ज्यादातर लोग मुंबई या गुजरात के बड़े शहरों में जाकर Fashion Designing का कोर्स करते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में युवा नए फैशन को अपनाकर अलग रखने की कोशिश करते हैं।

यह एक अच्छा विकल्प है जिसके माध्यम से आप भारतीय फैशन इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। इसके लिए केवल आपको Fashion Designing का कोर्स करना होगा और Model के माध्यम से आप Photo Shoot करेंगे और इन्हें लोगों तक पहुंच जाएंगे, जिससे कम ही समय में आपको अधिक पैसा पर प्राप्त होगा।

RO Water Supply का Business

पानी का स्तर और क्वालिटी दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है. ऐसे में आप RO Water Treatment Plant लगा सकते है.

ये बिज़नेस आगे और भी बढ़ने वाला है. लेकिन शुरू में इस बिज़नेस को शुरू करने में थोडा खर्चा करना पड़ सकता है. लेकिन इस बिज़नेस में मुनाफा ही मुनाफा है.

अचार का Business करे

अचार बनाने के सारे सामान सस्ते और आसानी से उपलब्ध होते है. अगर अचार का Business शुरू करते है तो यकीन मानिये ये बिज़नेस आईडिया सुपर हिट है और आप जम कर कमाई कर सकते है.

सब्जी बेचने का Business

अगर आप चाहे तो अपने किसी लोकल बाज़ार या Main मंडी में अपनी सब्जियाँ बेच कर खूब मुनाफा कमा सकते है.

मसाला का Business

मसाला उत्पादन का बिज़नेस कर सकते है, आपको गावं में मसाले सस्ते मिल जायंगे इसलिए आप आसपास के गावं और शहरो में अपने मसालों का बिज़नेस कर सकते है.

इस बिज़नेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते है. आप मसालों का बिज़नेस दो तरीको से कर सकते है.

  • खुद का मसाला तैयार करना और बेचना.
  • किसी मसाले की कंपनी की Franchisee लेना और उसके मसाले बेचना.

पैसे कमाने के अन्य तरीके कौन से है?

  • आजकल बाजारों में एलोवेरा की बहुत डिमांड है आप एलोवेरा की खेती कर सकते है.
  • मशरूम की खेती कर सकते है.
  • आप कपड़े की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है.
  • बर्तन की दुकान खोलकर पैसे कमाए.
  • पंचर की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • कॉपी किताब की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • जूस की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • मोमोस, Chowmin की दुकान खोलकर पैसे कमाए.
  • ईंट, डस्ट. रोड़ी, सीमेंट की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • सलून की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • सिलाई केंद्र खोलकर पैसे कमाए.
  • मेडिकल स्टोर खोलकर पैसे कमाए.
  • ब्यूटी पारलर खोलकर पैसे कमाए.

पैसे कैसे कमाए | Paise kaise kamaye hindi – Video

Conclusion

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य पैसे कैसे कमाए – Paise kaise kamaye in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है ताकि जो भी बेरोजगार युवा साथी है उन्हें पैसे कमाने का अवसर प्राप्त हो सके।

हमने इस लेख के माध्यम से लगभग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, आपके अंदर जो भी Skill है उसका इस्तेमाल करके उपरोक्त दिए गए किसी भी बिंदु के अनुसार पैसे कमा सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

www.talkaaj.com_ (2)

TalkAaj (Aaj Ki Baat)
Read Hindi news from the country and the world on TalkAaj.com, know every update on business, entertainment, government schemes, education, jobs, sports and politics. Read all Hindi …
Contact us: Talkaajnews@gmail.com

All Right Reserved. Designed and Developed by talkaaj.com

दुनिया की 7 सबसे महंगी कारें, जानकर हो जाएंगे हैरान जिम ट्रेनर ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, “बच्चे देसी खाने से दूर क्यों हो रहे हैं?” यह जवाब मिला पैरों से रौंदा, गंदी बाल्टी में डाला और…, देखें कैसे बनता है सोया चाप, VIDEO Top 10 Mobile Brands in India 2024 Best Places To Visit In Singapore 2024