Abirami Instant Bucket Water Heater Review In Hindi | दरअसल, गीजर के अलावा लोग वॉटर हीटर रॉड या इमर्शन रॉड खरीदना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे पानी गर्म करना आसान हो जाता है. लेकिन, इसे हर इस्तेमाल के बाद दोबारा लगाना पड़ता है।
ऐसे में गीजर जैसा अच्छा विकल्प गीजर बकेट हो सकता है। ग्राहक Abirami Instant Bucket Water Heater को अमेज़न से खरीद सकते हैं। (Image- Amazon)
यह इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर बैचलर्स लोगों या उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो बाहर रहकर अकेले काम करते हैं या पढ़ाई करते हैं। क्योंकि, इसमें वॉटर हीटर बिल्ट-इन मिलता है। ऐसे में इस बाल्टी में बार-बार हीटर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। (Image- Amazon)
चूंकि इसमें बिल्ट-इन वॉटर हीटर है, इसलिए पानी को सीधे गर्म किया जा सकता है। इसमें बार-बार रॉड डालने की समस्या नहीं होती है। ऐसे में ये विकल्प सुरक्षा के लिहाज से भी काफी अच्छा है. (Image- Amazon)
यह बाल्टी 20 लीटर पानी की क्षमता के साथ आती है। साथ ही इसमें आसानी से पानी निकालने के लिए एक नल भी दिया गया है. अभी इसे Amazon से 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। (Image- Amazon)