पंजाबी गायक काका की संगर्ष की कहानी – Kaka ( Punjabi Singer) Biography in Hindi

Kaka ( Punjabi Singer)
Rate this post

पंजाबी गायक काका की संगर्ष की कहानी – Kaka ( Punjabi Singer) Biography in Hindi

अगर आप पूरी ईमानदारी से अपनी मंज़िल को पाने के लिए मेहनत करते हैं तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है | ऐसा ही एक जीता जगता उदाहरण है Punjabi singer Kaka | काका एक पंजाबी गायक, गीत लेखक (Song writer) और संगीत निर्माता (music producer) है | काका ने आज जो कुछ भी हासिल किया है वह अपनी मेहनत के साथ किया है | काका के गाने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे है | अब वो समय गया जब कोई गायक केवल प्रसिद्द होता था जब कोई बड़ी कंपनी उसको गाने का मौका देती थी | आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अपने हुनर ​​को जनता तक आसानी से पहुंच सकते हैं |

काका का कह लेण दे गाना बहुत वायरल हुआ और लोग इस गाने को बहुत प्यार दे रहे है | आज की इस पोस्ट में हम Kaka( Punjabi Singer) की जीवनी हिंदी में, विकी, आयु, ऊँचाई, वजन, प्रेमिका, परिवार और अधिक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे | हम आपको उनके संगर्ष की कहानी से रूबरू करवाएंगे और काका के बार में कुछ अनसुने फैक्ट भी हम आपको इस लेख में संकेतगे |

ये भी पढ़े:- रतन टाटा की जीवनी -Biography Of Ratan Tata In Hindi

काका का करियर और संगीत से लगाव

पंजाबी सिंगर काका का जन्म सन 1996 में पटियाला के चंदू माजरा गांव में हुआ था | उन्होंने अपने स्कूल की पढाई चंदूमाजरा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी की | काका को बचपन से ही गाने लिखने और गाने का बहुत शुख था | वह अपने स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में गाने सुनते थे

अपनी स्कूली पढाई पूरी करने के बाद काका राजपुरा चले गए और वहाँ के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से जमशेदपुर में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की | उसके बाद उन्होंने परिवार की हालत को समझते हुए केंद्रीय नौकरी शुरू की नौकरी के लिए उन्हें बहुत बार अस्वीकृति का सामना करना पड़ा |

काका को एक जॉब मिला जहां वह 25000 रुपये कमाए अपनी जॉब से पैसे इक्कठा किए और उन्होंने अपना गाना रिकॉर्ड करवाया | उनका पहला गाना सुरमा था, यह गाना साल 2019 के नवंबर महीने में आया था यह गाना काका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था, लेकिन इस गाने पर कुछ ख़ास प्रतिक्रिया नहीं मिली |

फिर काका ने अपनी सिंगिंग पर और काम किया और साल 2020 में उन्होंने एक गाना रिकॉर्ड किया जिसका टाइटल था Keh Len De, यह गाना उन्होंने म्यूजिक कंपनी Haani Records  के साथ प्रकाशित किया | यह गाना हुआ और वायरल हो गया, इस गाने की वजह से काका की चर्चा होने लगी इस गाने को पहले दिन ही 10 लाख से बहुत ज्यादा लोगो ने देखा था | और आज के समय में इस गाने पर मिलियन में देखें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

इस गाने के बाद काका ने दो और गाने बने हुए तीजी सीट और लिबास | काका का लिबास गाना और बहुत तेजी से वायरल हुआ | और यह यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में पहुंच गया इसके बाद उन्होंने एक और गाना सुनाया जिसका नाम था टेम्पररी प्यार यह गाना भी लोगो को खूब पसंद आया | एक के बाद एक सुपर हिट गानो के बाद काका को बहुत सी म्यूजिक कंपनियों से ऑफर आने लगे, लेकिन काका ने सब को मनाया मना दिया | कहा समझाता है कि वह हमेशा अपने लिखे हुए गाने ही जाएगा |

आज के काका अपने हुनर ​​और मेहनत के दम पर ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां आज हर कोई काका के साथ काम करना चाहता है।

ये भी पढ़े:- मुकेश अंबानी की जीवनी – Biography of Mukesh Ambani in hindi

काका का परिवार

काका के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़े भाई भी है जो शादीशुदा है | काका के पिताजी का नाम राज सिंह है जो मिस्त्री का काम करते हैं | काका का एक छोटा भतीजा भी है जिसके साथ वो वीडियो भी बनाती है |

काका की वैवाहिक स्थिति और गर्लफ्रेंड

काका की अभी शादी नहीं हुई है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है | काका ने अपनी सिंगिंग पर ही ध्यान दिया आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है |

काका के गाने

Date Title Labels
Aug 29, 2020 Teeji Seat Yaarvelly Productions
Sep 17, 2020 Libaas Yaarvelly Productions
Oct 09, 2020 Dhoor Pendi Yaarvelly Productions
Nov 03, 2020 Temporary Pyar Yaarvelly Productions
Nov 03, 2020 Surma
Nov 06, 2020 Tennu Ni Khabran Yaarvelly Productions
Nov 11, 2020 Keh Len de Single Track Studio

काका के बारे में तथ्य

  • काका शराब पीते है और उनकी फेवरेट सिग्नेचर है
  • काका कभी सिगरेट पाटे है |
  • काका का जन्म बहुत गरीब परिवार में हुआ था, उनके पिताजी एक मिस्त्री है |
  • काका को घूमना बहुत पसंद है और वह नई नई जगह घूमने भी जाती है |
  • काका को फिट रहना पसंद है और वह रोज़ जिम करती है |
  • काका ने कोयंबटूर ब्रांच से के की है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kaka fan club (@kaka._jiii)

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको पंजाबी सिंगर Kaka ( Punjabi Singer) की Biography हिंदी में, विकी, आयु, ऊँचाई, वजन, प्रेमिका, परिवार और अधिक के जीवन से जुडी कई जानकारी दी | आज के समय में हुनर ​​को हर कोई पसंद नहीं है, अगर आपके अंदर भी ऐसा कोई हुनर ​​है तो आप इसके लिए मेहनत करते रहें एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Posted by Talk Aaj.com

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।

इस लेख को Share और Like करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment