Announcement of 69th National Film Awards in Hindi
इस मूवी को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड!
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म सरदार उधम सिंह को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है. साथ ही साथ कई कैटेगरी में आरआरआर ने भी अपना जलवा दिखाया है. आइए, यहां देखते हैं इस साल के नेशनल फिल्म अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन पुष्पा: द राइज फिल्म के लिए.
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए.
कृति सेनन को मिमी फिल्म के लिए.
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी को द कश्मीर फाइल्स के लिए मिला है.
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी को मिमि के लिए.
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- आरआरआर
बेस्ट गुजराजी फिल्म-छेल्लो शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म-777 चार्ली
बेस्ट कोरियोग्राफी- आरआरआर
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- मिथु दी, थ्री टू वन
बेस्ट एनिमेशन फिल्म- Kandittundu (मलयालम)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बाले बंगरा, करुवराई, द हीलिंग टच, एक दुआ.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा और आरआरआर
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- भाविन रबारी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Shershah) स्टारर फिल्म शेरशाह को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया है. बता दें, इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड रहा है, क्योंकि टक्कर में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और एक्ट्रेस कंगना रनौत की थलाइवी थीं.
और पढ़िए –मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Telegram, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Posted by TalkAaj.com