Best Place to Settle: इन विदेशी शहरों में शिफ्ट होने का सुनहरा मौका! सेटल होने पर मिलेंगे 24 लाख रुपये
Best Place to Settle: बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे विदेश यात्रा करें। लेकिन विदेश जाना बहुत महंगा है। लेकिन अगर आप विदेश में सेटल होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको सेटलमेंट पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है। वहीं, यहां बसने के लिए आपको लाखों रुपए दिए जाते हैं। है ना कमाल…
अगर आप सस्ते में विदेश में बसना चाहते हैं, तो आप ग्रीस के एंटीकाइथेरा (Antikythera) द्वीप पर घर बना सकते हैं। यहां आपको घर बनाने के लिए सिर्फ 43 हजार रुपए में जमीन मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप अमेरिका में बसने की सोच रहे हैं तो ओक्लाहोमा (Oklahoma) राज्य का एक शहर तुलसा (Tulsa) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां बसने पर आपको 7.4 लाख रुपये अनुदान के रूप में मिलेंगे। इसके साथ ही आपको फ्री डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) राज्य के बेमिडजी (Bemidji) शहर में शिफ्ट होने पर आपको 1.8 लाख रुपए अनुदान के रूप में मिलेंगे।
इसके साथ ही आप इटली के कैंडेला और कैलाबेरिया शहरों में भी शिफ्ट हो सकते हैं। अगर एक भी व्यक्ति यहां बसता है तो उसे 1 लाख रुपये से अधिक अनुदान के रूप में दिया जाएगा। वहीं अगर कोई परिवार शिफ्ट करता है तो उसे 1.7 लाख रुपये तक मिलेंगे। हालांकि यहां सिर्फ 40 साल से कम उम्र के लोगों को ही बसने की इजाजत है। कालाब्रिया में 3 साल के प्रवास के दौरान 24 लाख रुपये से अधिक का अनुदान प्राप्त किया जा सकता है।
स्पेन देश अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। स्पेन के पोंगा टाउन में बसने के लिए आपको 2.6 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। यहां एक और खास बात यह है कि अगर किसी दंपत्ति को बच्चा होता है तो प्रत्येक बच्चे को अलग से 2.6 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा रुबिया टाउन में बसने पर आपको हर महीने 8 हजार रुपए अनुदान के रूप में मिलेंगे।
यदि आपकी आयु 45 वर्ष से कम है, तो आप स्विट्जरलैंड के अल्बिनेन (Albinen) में बस सकते हैं। यहां बसने पर आपको 21 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाएंगे। लेकिन यहां रहने की शर्त यह है कि आपको इस देश में 10 साल रहना होगा। इसके अलावा यहां बसने के लिए आपके पास स्विट्जरलैंड की नागरिकता होनी चाहिए या फिर आपको किसी स्विस निवासी से शादी करनी होगी।
Edited by :- ppsingh
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (Talk Today) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो करे)