अफीम चाटते हुए Reel बनाकर फंसीं बीकानेर की इंस्टाग्राम क्वीन्स! वीडियो हुआ वायरल

Social Media Girls Reel

Social Media Girls: अफीम चाटते हुए Reel बनाकर फंसीं बीकानेर की इंस्टाग्राम क्वीन्स! वीडियो हुआ वायरल

बीकानेर की कुछ युवतियों ने अफीम चाटते हुए एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इन युवतियों को बीकानेर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बीकानेर गर्ल्स गिरफ्तार: अफीम की रील सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला

राजस्थान के बीकानेर की व्यास कॉलोनी पुलिस ने दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवतियों को गिरफ्तार किया है। इन युवतियों के पास से पुलिस ने 200 ग्राम अफीम भी बरामद की है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अफीम चाटते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो में ये लड़कियां अफीम जैसा पदार्थ चाटते हुए नजर आ रही हैं। पुलिस जांच में जुटी है और एसएचओ सुरेंद्र पचार के अनुसार, बीकानेर के बल्लभ गार्डन निवासी इन दोनों युवतियों से 200 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

66c7452bbd4e1 making reel with using opium 220322973 16x9 1

वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। वीडियो में दिख रही ये लड़कियां बीकानेर की रहने वाली हैं और इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट “बीकानेर की शेरनी सोनू” और “बीकानेरी गर्ल” के नाम से लाखों फॉलोअर्स हैं। इनका इंस्टाग्राम पेज कई तरह के डायलॉग्स और फेमस रील्स से भरा हुआ है। लेकिन अफीम चाटने वाली रील ने इन्हें मुसीबत में डाल दिया। बीकानेर की एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद बीकानेर की जेएनवीसी पुलिस थाना ने एक्शन लिया।

देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए Talkaaj के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ें। Click Here

पुलिस के शिकंजे में बीकानेर की युवतियां

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गईं युवतियां मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) बहनें हैं और बीकानेर के बजरंग पुरी गणेश जी के मंदिर के पास वल्लभ गार्डन के पास रहती हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर जीतराम को सौंपा गया है। वीडियो में कुल तीन लड़कियां थीं, जिनमें से दो बहनें और एक उनकी रिश्तेदार नाबालिग बताई जा रही है।

देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए Talkaaj के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ें। Click Here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं बीकानेर की ये बहनें

दोनों बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। इन पर अफीम का प्रचार करने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है। ये दोनों इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और इनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

मां की हैवानियत: बेटे पर बैठकर गला दबाया, सिर पर मारा, मासूम पानी की गुहार करता रहा

वीडियो किया गया डिलीट

पुलिस ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद उसे इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया गया है। हालांकि, इनका इंस्टाग्राम पेज अब भी कई फेमस डायलॉग्स और रील्स से भरा हुआ है।

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (Talk Today) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagram और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment