Electric Car खरीदें या Petrol car? 10 पॉइंट में कन्फ्यूजन दूर करें | Buy Electric Car or Petrol car? Remove confusion in 10 points
Buy Electric Car or Petrol car? Remove confusion in 10 points | सरकार तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि उन्हें इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए, लेकिन यह महंगी होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। ये 10 बातें आपको फाइनल डिसीजन लेने में मदद करेंगी।
पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दिया है। सरकार टैक्स में भी तगड़ी छूट देती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ शिफ्ट हों। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल से प्रदूषण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। जी हां, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को लेकर एक वेबसाइट https://e-amrit.niti.gov.in/home भी बनाई है। इस बीच ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) भी शुरू हो गया है।
करीब 3 साल बाद इसका आयोजन हो रहा है, क्योंकि कोरोना के चलते इसका आयोजन बीच में ही रोक दिया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार ऑटो एक्सपो में ढेर सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिलेंगी. तमाम कंपनियों ने भी एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि जो लोग अभी कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहिए या पेट्रोल कार (Electric Car vs Petrol Car)?
READ ALSO | Maruti Alto K10 CNG को सिर्फ 66 हजार में घर लाए, मिलेगे बेहतरीन फीचर्स और 34Km का तगड़ा माइलेज
Electric Car खरीदें या Petrol car?
आज के समय में पेट्रोल काफी महंगा हो गया है. ऐसे में अक्सर लोग आपको इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सुझाव देंगे, आप फायदे में रहेंगे। हालांकि यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि पेट्रोल कार के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार के लिए आपको काफी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पेट्रोल कार में बेशक आपका रनिंग कॉस्ट कम होगा, लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। आइए पेट्रोल कार की तुलना में इलेक्ट्रिक कार के फायदे और नुकसान को समझते हैं।
पहले जानिए Electric Car खरीदने के फायदे
अगर आप पेट्रोल कार की तुलना में इलेक्ट्रिक कार के फायदे जान लें तो आपके लिए कार खरीदते वक्त फैसला लेना आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इसके फायदे।
1- चलाने का खर्चा कम होगा
Electric Car में आपका रनिंग कॉस्ट काफी कम हो जाएगा। अगर इलेक्ट्रिक वाहन में चार्ज करने पर बिजली का खर्च 100 रुपये आता है तो उसकी तुलना में पेट्रोल कार में पेट्रोल पर कम से कम 1000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दिल्ली जैसी जगह में एक कार आसानी से रोजाना 30 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। पेट्रोल पर आपका ख़र्च लगभग 5500 रुपये होगा। यानी प्रति किलोमीटर करीब 6 रुपये खर्च होंगे। वहीं अगर आप 30 kWh की बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं तो यह सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर का माइलेज देगी। बैटरी को चार्ज करने पर आपको लगभग 700 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा। यहां आपका प्रति किलोमीटर खर्च करीब 50 पैसे आता है।
2- मेंटेनेंस पर भी पैसे बचेंगे
पेट्रोल कारों में कई तरह के ऑयल चेंज की जरूरत होती है क्योंकि इसमें एक पूरा इंजन होता है जो कार को चलाता है। दूसरी ओर, एक इलेक्ट्रिक वाहन में पहियों को सीधे बैटरी से शक्ति मिलती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार में मेंटेनेंस पर कम खर्च आता है। एक अनुमान के मुताबिक 5 साल में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों के मेंटेनेंस पर करीब 25 हजार रुपए खर्च होते हैं। वहीं, पेट्रोल कारों में यह खर्च 50,000 रुपये तक हो सकता है। यानी आपका मेंटेनेंस पर खर्च लगभग आधा हो जाएगा।
3- कोई प्रदूषण नहीं, यानी यह 15 साल से ज्यादा चलेगा
पेट्रोल कारों पर नजर डालें तो 1 जनवरी 2022 से दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुरानी कारें नहीं चलाई जा सकेंगी. वहीं, 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कारों को नहीं चलाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय सीमा के बाद कार ज्यादा प्रदूषण करने लगती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं होता है। ऐसे में आप 15 साल बाद भी इलेक्ट्रिक कार को आराम से चलाते रह सकते हैं।
4- ईवी की परफॉर्मेंस पेट्रोल से बेहतर है
एक रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की बैटरी से करीब 59-62 फीसदी ऊर्जा का इस्तेमाल वाहनों के चलने में होता है. जबकि पेट्रोल कारों में गाड़ी चलाने में 17-21 फीसदी ऊर्जा ही खर्च होती है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल भी खर्च होता है, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी की शक्ति केवल वाहन के चलने पर खर्च होती है न कि वाहन के स्थिर होने पर।
5- टैक्स में भी फायदा होता है
सेक्शन 80EEB के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Car) के लोन पर चुकाए गए ब्याज पर आपको 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। अगर आपका लोन 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2023 के बीच मंजूर हुआ है तो आपको यह फायदा मिल सकता है। वहीं, 15 साल बाद पेट्रोल कारों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाता है, जबकि वह भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू नहीं होगा। इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग राज्यों में कुछ सब्सिडी प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं।
READ ALSO | 50 हजार में घर लाए Tata Punch, बेहतरीन माइलेज के साथ कमाल के फीचर्स, जानें पूरी डील
साथ ही जानिए इलेक्ट्रिक कार के नुकसान
अगर आपने इलेक्ट्रिक कार के फायदे जानकर इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना लिया है तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। आप भी पहले यह समझ लें कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने के क्या-क्या नुकसान हैं।
1- इलेक्ट्रिक कार महंगी होगी
जितनी छोटी इलेक्ट्रिक कार खरीदोगे उतनी ही बड़ी पेट्रोल कार मिलेगी। हालांकि, सवाल यह है कि क्या आपको बड़ी कार खरीदनी चाहिए या कम लागत वाली कार।
2- इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी है
अभी इंफ्रास्ट्रक्चर भी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के हिसाब से मौजूद नहीं है। चार्जिंग स्टेशन कम ही कहीं देखने को मिलते हैं। तमाम ऊंची इमारतों में भी पार्किंग में चार्जिंग की सुविधा नहीं है। लोगों के घरों में भी चार्जिंग की व्यवस्था नहीं है। दिल्ली-मुंबई में कई लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे पार्क कर देते हैं, उनके लिए इलेक्ट्रिक कार का कोई विकल्प नहीं है। कई शहरों में हर वक्त बिजली भी नहीं आती, ऐसे में वह इलेक्ट्रिक कार कैसे खरीद सकता है?
3- चार्जिंग में काफी समय लगता है
चार्जिंग में लगने वाला समय भी एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, अब फास्ट चार्जिंग वाली कारें भी आ रही हैं, लेकिन उनकी कीमत ज्यादा है। वैसे आपको बता दें कि फास्ट चार्जिंग में भी 30 मिनट से 1 घंटे का समय लगेगा, जबकि पेट्रोल भरने में मुश्किल से 5 मिनट का समय लगता है। अगर आप लंबी दूरी के सफर के लिए इलेक्ट्रिक वाहन लेते हैं तो पहले तो आपको चार्जिंग स्टेशन नहीं मिलेंगे। मिलने लगे भी तो गाड़ी को चार्ज होने में समय लगेगा, उसका भी ध्यान रखना होगा।
4- बीमा पर भी भारी खर्चा होगा
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो पेट्रोल कारों के मुकाबले इसका इंश्योरेंस महंगा होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हैं। वे उच्च तकनीक और उच्च क्षमता वाली बैटरी से लैस हैं। पेट्रोल कारों में बहुत सारे पुर्जे होते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों में कम पुर्जे होते हैं और अधिक महंगे भी होते हैं। इन कारों में सबसे महंगी बैटरी होती है, जो खराब हो जाने पर रिपेयर करना काफी महंगा हो जाता है। कभी-कभी बैटरियों की मरम्मत भी नहीं की जा सकती।
5- फायदा तभी होगा जब गाड़ी ज्यादा चलेगी
अगर आपकी कार बहुत कम चलती है या कभी-कभी रोजाना चलती है तो आपको इलेक्ट्रिक कार मिलने में घाटा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में यह कार आपको महंगी पड़ेगी। उसके बाद हर साल इसका बीमा भी आपको महंगा पड़ेगा। बेशक रनिंग कॉस्ट सस्ती होगी, लेकिन आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि आपकी कार बहुत कम चलेगी।
तो इलेक्ट्रिक कार खरीदें या न खरीदें?
आज के समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले आपको कुछ बातों को समझ लेना चाहिए। सबसे पहले यह देखें कि आप जहां रहते हैं वहां कार चार्जिंग की कुछ व्यवस्था हो सकती है या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है।
चार्जिंग स्टेशनों की भारी कमी है। मेट्रो शहरों में भी इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन छोटे शहरों में शायद ही आने वाले कई सालों तक चार्जिंग स्टेशन लगे हों. अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां चार्जिंग संभव नहीं है तो अभी Electric Car खरीदना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। अगर चार्जिंग की सुविधा है तो बेशक आप थोड़ी महंगी कार खरीद सकते हैं क्योंकि पेट्रोल कार की तुलना में आपकी लागत कुछ सालों में वसूल हो जाएगी।
Check the Latest Amazon Sale here
Whether you are looking to buy the latest gadgets, such as gaming laptops, Smart TVs and mobile phones, or lifestyle accessories, such as shoes, bags and apparel, the deals in the upcoming sale on Amazon have got you covered. Read on to stay up-to-date on the dates, offers and discounts on Amazon Sales in 2023. >> Check the Latest Amazon Sale here
Posted by Talk Aaj.com

10 करोड़ो पाठकों की पहली पसंद Talk Aaj.com अब किसी और की ज़रूरत नहीं
बड़ी खबरें:
- चप्पल पहनकर बाइक चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! अब कटेगा Challan, जानिए New Traffic Rules
- Alto, WagonR, Swift और Brezza से ज्यादा बिकी ये सस्ती कार, लोग जमकर कर खरीद रहे ये कार शानदार फीचर के साथ ग़जब माइलेज
- Best Affordable Electric Car: लॉन्च के लिए तैयार हैं ये सबसे सस्ती Electric Cars, कीमत होगी बेहद कम
- New Traffic Rule: कार-बाइक वाले ध्यान दें! अगर आपके पास ये कागज नही है तो लगेगा भारी जुर्माना या जेल, तुरंत बनवाएं ये कागज
- सिर्फ 46 हजार देकर घर ले जाये नई Maruti Alto K10, बस इतनी सी होगी EMI, देखे पूरी डिटेल्स
- Traffic Challan: बाइक या कार चलाने वाले इन 5 बातो का ध्यान जरुर रखें, कट सकता है 10 हजार का चालान या जेल
- Top Five Selling Cars: फेस्टिवल से पहले जमकर बिक रही ये 5 सस्ती कारें, शानदार फीचर के साथ ग़जब का माइलेज
- Renault Triber 7 Seater Car : 6 हजार में घर ले जाये यह 7 सीटर फैमिली कार! बेहतरीन फीचर के साथ शानदार माइलेज मिलेगा
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information?? |
|
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Koo | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
ShareChat | Click Here |
Daily Hunt | Click Here |
Google News | Click Here |