Cheap Europe Trip In Hindi – सिर्फ 50 हजार रुपये में यूरोप के इन देशों का टूर करे, 7 दिन का बजट इससे ज्यादा नहीं होगा

Cheap and best travel destinations Europe
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Europe Tour- सिर्फ 50 हजार रुपये में यूरोप के इन देशों का टूर करे, 7 दिन का बजट इससे ज्यादा नहीं होगा

Cheap Europe Trip: यूरोप भी अपने भीतर जबरदस्त खूबसूरती समेटे हुए है। पिछले एक दशक में भारत से यूरोप जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। दरअसल, विदेश यात्राओं को सेलिब्रेट करने के लिए भारी भरकम बजट की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए अकेले एक देश में रहने और खाने का खर्च एक लाख से ऊपर जा सकता है। लेकिन यूरोप में कई ऐसे देश हैं जहां आप महज 50,000 रुपये (50K) में अपने परिवार के साथ आराम से सफर कर सकते हैं। आइए आपको यूरोप (Europe) के इन सस्ते और बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन (Cheap and best travel destinations Europe) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

1/5
1467009 portugal

दक्षिणी यूरोप (Europe) में स्थित पुर्तगाल (Portugal)  अपने खूबसूरत समुद्र तटों, स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों और खूबसूरत ग्रामीण इलाकों के लिए प्रसिद्ध है। यह देश सर्फिंग और गोल्फ गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। पुर्तगाल के फेडो संगीत की वजह से इस जगह को काफी लोकप्रियता मिली है। पुर्तगाल में एक होटल के लिए आपको प्रतिदिन केवल 1500 से 2500 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अंदर आपके अपने शहर में ही एक अच्छा सा होटल रूम मिल जाएगा।

2/5
1467014 slovenia

यूरोप की बात करें तो स्लोवेनिया एक बहुत छोटा देश है जिसकी सीमा तीन खूबसूरत जगहों यानी हंगरी, इटली और ऑस्ट्रिया से मिलती है। यह देश पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। स्लोवेनिया आपके दैनिक बजट के लिए भी उपयुक्त है। यहां के एक बेहतरीन होटल का किराया 3000 से 6000 रुपए के बीच है।

3/5
1467017 bulgaria

अपने खूबसूरत और बेहद आकर्षक पहाड़ों और रेतीले समुद्र तटों से हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला यह देश बुल्गारिया भी बेहद खूबसूरत है। यहां खाने-रहने का रोजाना का बजट मतलब महज 1500 से 2000 रुपये के बीच। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली जैसे शहरों के किसी भी स्ट्रीट फूड मार्केट में आप आसानी से इतना खर्च कर सकते हैं।

4/5
1467063 slovakia

स्लोवाकिया का पुराना शाही महल, ब्रातिस्लावन और खूबसूरत पहाड़ियां यहां के आकर्षण का जबरदस्त केंद्र हैं। यहां साल भर विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां खाने और होटल का खर्च करीब 2000 से 4000 रुपए बैठता है।

5/5
1467067 croatia

क्रोएशिया समुद्र तटों, नीले पानी और शानदार द्वीपों से घिरा हुआ है। आप यहां बोटिंग, स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी कर सकते हैं। यहां आपके एक दिन के रहने और खाने का कुल खर्चा केवल 3000 से 4000 रुपए प्रतिदिन का होगा।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Print

Leave a Comment

Top Stories

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker

Refresh Page