रद्द हो सकता है CM Ashok Gehlot का नामांकन! पढ़िए उन पर कौन से 2 तथ्य छिपाने का आरोप लगा
CM Ashok Gehlot Nomination: सीएम अशोक गहलोत के नामांकन में आपराधिक मामले छिपाने की जानकारी सामने आई है. इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदारपुरा रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार बसु को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से मामले की जानकारी मांगी. इधर, इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. तो क्या इस शिकायत के बाद सीएम गहलोत का नामांकन रद्द हो सकता है? इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने नामांकन तिथि के आखिरी दिन 6 नवंबर को नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के मुताबिक सीएम गहलोत ने अपने नामांकन में दिए हलफनामे में दो आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है. बीजेपी ने वकील नाथू सिंह राठौड़ के जरिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि, CM Ashok Gehlot ने चार नामांकन पत्र दाखिल किए ताकि कोई गलती होने पर दूसरे पर्चे को वैध माना जा सके.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot files nomination from the Sardarpura Assembly constituency for the upcoming Assembly elections in Rajasthan. pic.twitter.com/sgpDCF0YJA
— ANI (@ANI) November 6, 2023
ये दोनों मामले छुपाए गए
शिकायत के मुताबिक, पहला आपराधिक मामला 8 सितंबर का है. जो जयपुर के गांधी नगर थाने में दर्ज हुआ था. पत्र में एफआईआर का नंबर 409/2015 बताया गया है. यह धारा 166, 420, 409, 471, 120बी और 467 के तहत दर्ज किया गया है. यह मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है. इसकी सुनवाई 24 नवंबर 2023 को होनी है. जबकि दूसरा मामला 31 मार्च 2022 का है. जिसमें कोर्ट की ओर से Ashok Gehlot और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश हुआ था.
हलफनामे में 3 मामलों का जिक्र
ऑनलाइन शिकायत के मुताबिक सीएम गहलोत के खिलाफ पांच मामले लंबित हैं. हालांकि, गहलोत ने सभी मामलों का जिक्र नहीं किया. उन्होंने जानकारी छिपाते हुए दोनों मामलों का खुलासा नहीं किया. अपने हलफनामे में भी उन्होंने 5 की जगह सिर्फ 3 मामलों का जिक्र किया है. इनमें से एक दिल्ली और दो जयपुर के बताए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसर से इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है.
Talkaaj.com से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp channel को सब्सक्राइब करें। यहां Click here और अपने पसंदीदा अपडेट प्राप्त करें।
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)