Coolie Movie Review: Rajinikanth की फिल्म ‘Coolie’ का फर्स्ट रिव्यू, 74 की उम्र में भी एक्शन से मचाया गदर
Coolie Movie Review:तमिलनाडु के डिप्टी सीएमउदयनिधि स्टालिननेRajinikanthकी फिल्म ‘कुली’ का रिव्यू किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे करने के लिए बधाई भी दी है.
Coolie Movie: लोकेश कनगराज की फिल्म ने जीता फैंस का दिल
डायरेक्टरलोकेश कनगराज(Lokesh Kanagaraj) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली‘ (Coolie) 14 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही,रजनीकांतके फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही ‘कुली’ इंडियन सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है. इसके हर टीज़र और पोस्टर ने थलाइवा फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था.
फिल्म काफर्स्ट रिव्यूभी सामने आ गया है, जिसमें इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ‘कुली’ में रजनीकांत केएक्शन सीन्सने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ने किया ‘कुली’ का रिव्यू
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन के लिए रखी गई थी. उन्होंने ‘X’ पर फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “मुझे अपने सुपरस्टार रजनीकांत सर को फिल्म इंडस्ट्री में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है. कल रिलीज हो रही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ की एक झलक देखने का मौका मिला. मुझे इस दमदार और मनोरंजक फिल्म का भरपूर आनंद आया और मुझे यकीन है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लेगी.”
I am truly delighted to congratulate our Superstar@rajinikanthsir on completing 50 glorious years in the film industry.
Had the opportunity to get an early glimpse of his much-awaited movie#Coolie, releasing tomorrow. I thoroughly enjoyed this power-packed mass entertainer…pic.twitter.com/qiZNOj5yKI
— Udhay (@Udhaystalin)August 13, 2025
‘Coolie‘Movie: रजनीकांत का दमदार देवा का किरदार
अगर बात ‘कुली’ फिल्म की करें, तो इसमेंरजनीकांतलीड रोल में हैं.आमिर खानने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है.नागार्जुन,सत्यराज,उपेंद्र, औरश्रुति हासनजैसे स्टार्स ने भी अपने किरदारों से फिल्म को और भी शानदार बनाया है. रजनीकांत फिल्म मेंदेवाका रोल निभा रहे हैं, जबकि आमिर खानदाहाके कैमियो रोल में हैं. वहीं, नागार्जुनसाइमनके नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं.
50 साल का फिल्मी सफर: रजनीकांत की शानदार जर्नी
अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ की रिलीज के साथ ही, रजनीकांत नेतमिल सिनेमामें अपने एक्टिंग करियर के 50 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म उनके इस 50 साल के सफर की एक यादगार उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है.
एक्टर रजनीकांत ने पहली बार 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुईके बालचंदरकी फिल्म ‘अपूर्व रागंगल‘ (Apoorva Raagangal) से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाई थी. पिछले पांच दशकों में, रजनीकांत ने तमिल, हिंदी, तेलुगु और अन्य भाषाओं की165 से ज्यादा फिल्मोंमें काम किया है और वहतमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारबन गए हैं.
FAQs
Q: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के डायरेक्टर कौन हैं?
A: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के डायरेक्टरलोकेश कनगराजहैं. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
Q: ‘कुली’ फिल्म का रिव्यू किसने किया है?
A: ‘कुली’ फिल्म का रिव्यू तमिलनाडु के डिप्टी सीएमउदयनिधि स्टालिनने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किया है. उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद अपनी राय दी.
Q: रजनीकांत को ‘कुली’ की रिलीज पर क्यों बधाई दी जा रही है?
A: ‘कुली’ की रिलीज के साथ ही रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी पहली फिल्म ‘अपूर्व रागंगल‘ 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी.
Q: ‘कुली’ फिल्म में रजनीकांत का रोल क्या है?
A: फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत नेदेवानाम का लीड रोल निभाया है. उनके एक्शन को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Q: क्या ‘कुली’ में आमिर खान भी हैं?
A: हाँ, फिल्म ‘कुली’ में बॉलीवुड एक्टरआमिर खानका एक कैमियो रोल है. वह फिल्म मेंदाहाके किरदार में नजर आ रहे हैं.
Q: उदयनिधि स्टालिन ने ‘कुली’ फिल्म के बारे में क्या कहा?
A: उदयनिधि स्टालिन ने ‘X’ पर पोस्ट करके कहा कि उन्हें यह फिल्म बहुत दमदार और मनोरंजक लगी. उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लेगी.
Q: रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किस फिल्म से की थी?
A: रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्व रागंगल‘ से की थी. यह फिल्म के बालचंदर द्वारा निर्देशित थी.
Q: ‘कुली’ में और कौन-कौन से बड़े स्टार्स हैं?
A: ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा,नागार्जुन,सत्यराज,उपेंद्रऔरश्रुति हासनजैसे बड़े कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. नागार्जुन फिल्म में नेगेटिव रोल निभा रहे हैं.













