Entertainment News | शर्म भूल गईं ये अभिनेत्रियां, सारी हदें पार करकें दिए बोल्ड सीन
Entertainment News | बॉलीवुड अभिनेत्रियां बोल्ड सीन देने से नहीं हिचकिचाती हैं। यही कारण है कि फिल्में हों या वेब सीरीज, कई अभिनेत्रियों ने बिना किसी शर्म और शर्म के जमकर लवमेकिंग सीन दिए हैं। इन नजारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. एक नजर ऐसे ही कुछ नजारों पर…
तमन्ना भाटिया हुईं बोल्ड
)
जब से तमन्ना ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। उनकी दो वेबसीरीज जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 अपने लवमेकिंग और सेक्स सीन्स की वजह से ही चर्चा में हैं। इन दोनों वेब सीरीज में तमन्ना ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए बेहद बोल्ड सीन दिए थे, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
ईशा ने जमकर दिए सेक्स सीन्स
)
ईशा गुप्ता ने फिल्मों और सोशल मीडिया पर तो बोल्डनेस दिखाई है लेकिन ओटीटी पर वह कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गईं। आश्रम वेबसीरीज में उन्होंने बॉबी देओल के साथ जमकर सेक्स सीन दिए थे, जिससे वह सुर्खियों में आ गईं थीं.
कियारा की बोल्डनेस देख चौंके सब
)
लस्ट स्टोरीज़ में कियारा ने विक्की कौशल के साथ लवमेकिंग सीन दिया था। इसके अलावा उनका एक बोल्ड सीन विवादों में आ गया था.
अदिति ने भी दिखाई बोल्डनेस
)
एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने भी वेब सीरीज शी में बोल्ड किरदार निभाया था। उन्होंने कई एक्टर्स के साथ सेक्स सीन दिए थे. सीरीज में अदिति के काम की काफी तारीफ हुई थी.
भूमि पेडनेकर के लव मेकिग सीन्स हुए वायरल
)
लस्ट स्टोरीज़ में ही भूमि पेडनेकर ने भी बोल्ड सीन्स की झड़ी लगा दी। उनका ये अंदाज देख फैंस हैरान रह गए.
Posted by Talk Aaj.com
