Gujarat rains News: गुजरात में बारिश का कहर, जूनागढ़-नवसारी में बाढ़ के हालात; घरों में पांच फीट तक पानी भर गया
Gujarat rains News In Hindi :वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नवसारी जिले में चार घंटे में 13 इंच बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं.
गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं, कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. जूनागढ़ और नवसारी में बारिश के बाद पूरे-पूरे घर पानी में डूबते नजर आ रहे हैं. इस दौरान नवसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नवसारी जिले में चार घंटे में 13 इंच बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. निचले इलाकों के घर 5 फीट तक पानी में डूबे हुए हैं। सड़कें लबालब होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर है. वहीं, मौसम विभाग ने आज भावनगर, नवसारी और वलसाड में रेड अलर्ट जारी किया है.
आज की बड़ी खबरें देखे
बता दें कि जूनागढ़ में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक दो घंटे में जूनागढ़ में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, बुधवार सुबह फिर से बारिश शुरू हो गई. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटों में जूनागढ़ जिले के मांगरोल में 8.9 इंच, मालियाहाटिना में 6.2 इंच, वेरावल में 4.2 इंच, सूत्रपाड़ा और सौराष्ट्र के अन्य जिलों में 2.7 इंच बारिश दर्ज की गई.
घर और किचन के सामान पर 70 प्रतिशत तक की बंपर छुट
सबसे अधिक बारिश प्रभावित जिले गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और राजकोट हैं। आसमान से इतना पानी बरसा कि सड़कें और घर पानी से भर गए. बारिश के पानी में गाड़ियां डूब गईं. शहर समुद्र जैसा लग रहा था. हर तरफ पानी से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए. इसके साथ ही वेरावल के सोनियारा, काजली, मीठापुर में भी जलजमाव की स्थिति बन गई है. वेरावल रेलवे स्टेशन के पास की सोसायटी में पानी भर गया. स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की एक टीम को सोनियारा गांव भेजा गया. इसके अलावा कई लोगों को उनके घरों से निकालकर दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है.
VIDEO | Cattle, vehicles wash away in heavy flow of water as incessant rainfall trigger severe flooding in residential areas in Gujarat’s Junagadh district. pic.twitter.com/e8lI5Ucj6i
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2023
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Talkaaj.com (बात आज की) पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट टॉकआज (Talkaaj) पर पढ़ें मनोरंजन, खेल जगत, बिज़नेस, सरकारी योजनायें , पैसे कैसे कमाए, टेक्नोलॉजी ,ऑटो हटके खबरें से जुड़ी ख़बरें। Follow us On Social Media For The Latest Big News?
Posted by TalkAaj.com