HI-B Visa, टैरिफ और PM Modi का आत्मनिर्भरता पर बड़ा बयान: सबसे बड़ा दुश्मन कौन?
DeshTak Desk: गुजरात के भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन विदेशी निर्भरता है. इसी कारण उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि “चिप्स से लेकर शिप तक” सबकुछ भारत में ही बनाना होगा ताकि हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों पर निर्भर न छोड़ें. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि कंपनियों को हर H-1B Worker Visa के लिए सालाना 1,00,000 डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) का भुगतान करना होगा.
H1B Visa New Rules: डोनाल्ड ट्रंप के नए नियम, भारतीय पेशेवरों पर क्या होगा असर?
भारत की आत्मनिर्भरता पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक जनसभा में भारत में आत्मनिर्भरता के महत्व को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि देश का असली दुश्मन किसी दूसरे देश पर हमारी निर्भरता है. उन्होंने लोगों से कहा कि दुनिया में हमारा कोई बड़ा बाहरी दुश्मन नहीं है, हमारा सबसे बड़ा दुश्मन हमारी यही निर्भरता है. इसी निर्भरता के दुश्मन को हमें मिलकर हराना है. पीएम मोदी ने कहा कि विदेशी निर्भरता जितनी ज्यादा होगी, राष्ट्र की विफलता उतनी ही ज्यादा होगी.
आत्मनिर्भरता क्यों है जरूरी?
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने के लिए आत्मनिर्भर बनना जरूरी है. खासकर दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में. उन्होंने कहा, “अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी. हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ सकते.” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश के विकास का संकल्प और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दूसरों पर निर्भर नहीं किया जा सकता. इन सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान आत्मनिर्भर भारत है.
#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Bhavnagar, PM Modi says, “Duniya mein koi hamara bada dushman nahi hai. Agar hamara koi dushman hai toh woh hai dusre deshon par hamari nirbharta…”
“Today, India is moving forward with the spirit of ‘Vishwabandhu’. We have no… pic.twitter.com/f6zNRbN9Rc
— ANI (@ANI) September 20, 2025
कांग्रेस और लाइसेंस राज पर हमला
PM Modi ने अपने भाषण में कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने लाइसेंस राज जैसी पाबंदियां लगाकर भारतीयों की प्रतिभा को दबाया. उन्होंने यह भी कहा कि “चिप्स से लेकर शिप तक” हमें सब कुछ खुद बनाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत के बंदरगाह हमारे देश के एक वैश्विक समुद्री महाशक्ति के रूप में उभरने की रीढ़ हैं. शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी है, खासकर दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में.
FAQs- HI-B Visa और आत्मनिर्भरता
प्रश्न: प्रधानमंत्री मोदी ने किसे देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी निर्भरता को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. उन्होंने कहा कि विदेशी निर्भरता ही हमारी प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है.
प्रश्न: PM Modi ने आत्मनिर्भर भारत पर क्यों जोर दिया?
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर इसलिए जोर दिया क्योंकि यह वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.
प्रश्न: पीएम मोदी ने किन चीजों के निर्माण पर जोर दिया है?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “चिप्स से लेकर शिप तक” सब कुछ भारत में ही बनना चाहिए. इससे देश की आर्थिक संप्रभुता मजबूत होगी और हम किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे.

भारत की No. 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – Talkaaj.com (बात आज की)
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Baat Aaj Ki) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो करे)