Youtube Subscriber Kaise Badhaye Janiye 12 Tarike | Youtube Subscribers कैसे बढ़ाये (2023) जानिए 12 बेहतरीन तरीके | How to Increase Youtube Subscribers in Hindi 2023
Youtube Subscriber Kaise Badhaye – अगर आप भी Youtube पर बहुत मेहनत कर रहे हैं, लेकिन काफी समय के बाद भी आप चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा रहे हैं, तो आज मैं आपको कई ऐसे तरीके बताऊंगा, जिनकी मदद से मैंने 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर पूरे कर लिए हैं। मेरा चैनल। ले लिया है
और मुझे पूरा विश्वास है कि अगर आप भी इस पोस्ट में बताए गए तरीके को अपनाते हैं तो आप बहुत ही जल्दी अपने Youtube Channel को लाखों में Subscriber बना सकते हैं।
तो इसीलिए अगर आप भी अपने Youtube Channel को जल्दी से Grow करना चाहते हैं, और अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं, तो इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें।
नोट – अगर आप सच में YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी इसलिए मैं आपको किसी शॉर्टकट के बारे में नहीं बताने जा रहा हूं।
कृपया ध्यान दे — इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने Youtube Channel पर ढेर सारे Subscriber पा सकते हैं, अगर बीच में आपको कोई तरीका समझ नहीं आ रहा हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे इसके बारे में पूछ सकते हैं।
घर बैठे मोबाइल से काम करकें लाखों कमाए (2023) जानें कमाई के 25 नए तरीके
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye (2023) – इन तरीके का इस्तेमाल करे
तो दोस्तों अब मैं आपको YouTube पर Subscriber बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे क्योंकि इन तरीकों से आपका Channel जल्दी Grow करेगा और Subscribers भी बढ़ेंगे। सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि Youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
- Youtube Shorts पर वीडियो बनाएं
- एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें
- Social Media पर वीडियो शेयर करें
- Google विज्ञापनों के माध्यम से वीडियो का प्रचार करें
- सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले ऐप से सब्सक्राइबर बढ़ाएं
- Title, Tags और Description सही से डाले
- वीडियो के को अच्छा बनाएं
- अपना ब्रांड बनाएं
#1. Youtube Shorts पर वीडियो बनाए
अगर आपने अपना नया चैनल बनाया है या अपना पुराना चैनल क्यों नहीं हो। आप हमेशा Shorts Video पर काम करना चाहते हैं क्योंकि इसकी मदद से आपको शुरुआती समय में ही रोजाना 200 से 300 सब्सक्राइबर मिलने लगेंगे।
इसलिए अगर आपका चैनल नहीं बढ़ रहा है और आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो आपको Youtube Shorts पर वीडियो बनाना चाहिए क्योंकि Youtube Shorts पर काफी व्यूज आते हैं जिससे आपको ज्यादा सब्सक्राइबर मिलते हैं।
अगर आपने नया channel start किया है तो आपको शुरू से ही Youtube Shorts Video पर ध्यान देना चाहिए ताकि आप जल्द से जल्द Subscriber को पूरा कर सकें।
घर बैठें महीने के 1 लाख कैसे कमाए?
#2. एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें
आपको अपने Youtube channel के लिए एक सही समय बनाना होगा और उसी समय पर विडियो को अपलोड करना होगा. इससे Youtube आपके विडियो को अनेको लोगो के पास भेजता है. आप अपने Youtube Channel पर शाम 6 बजे वीडियो अपलोड करे.
जब आप Youtube Channel बना लें तो हर Social Media Site जैसे – Facebook, Instagram, Twitter, Koo पर चैनल के नाम से एक Account बना लें और जब भी आप अपने Youtube Channel पर कोई नया वीडियो अपलोड करें तो वीडियो का लिंक सोशल पर शेयर करें। मीडिया।
इससे उन Social Media Site पर followers के साथ-साथ वहां से आपके Youtube Video पर कुछ ट्रैफिक भी आएगा। जिससे आपके चैनल पर Watch Time पूरा करने के साथ-साथ आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी।
इसलिए आपको भी यह तरीका जरूर अपनाना चाहिए
गाँव मे बिज़नेस करने का आईडिया Low Investment
#4. ट्रेडिंग टॉपिक पर विडियो बनाए
आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना चाहिए, अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो लोग हमेशा यूट्यूब पर इसके बारे में जानने के लिए सर्च करते रहते हैं, जिससे आपको व्यूज और सब्सक्राइबर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
#5. विडियो का Thumbnail Clickbait बनाये
बहुत से लोगो का कहना है की Thumbail Clickbait नहीं बनाना चाहिए, अगर आप ClickBait Thumbail के बारे में नहीं जानते है तो चलिए इसके बारे में जानते है.
ClickBait Thumbnail एक ऐसा YouTube Video Thumbnail है, जो थंबनेल में कुछ और बताता है लेकिन वीडियो के अंदर कुछ और ही होता है।
अगर आपका थंबनेल क्लिकबेट है, तो YouTube एल्गोरिथम को लगेगा कि आपका वीडियो बहुत अच्छा है, इसलिए आप थोड़ा क्लिकबेट थंबेल जरूर बनाएं।
#6. गूगल एड्स के द्वारा वीडियो प्रमोट करें
Google Ads के द्वारा आप अपने चैनल को जल्दी Grow कर सकते है, लेकिन यह तरीका फ्री नहीं है, इसमें आपको कुछ पैसे लगाने होंगे, अगर आप इस तरीके को अपने YouTube वीडियो पर लगाते हैं, तो आपका वीडियो, YouTube कई लोगों तक पहुंचता है। .
और आपके वीडियो पर व्यूज ज्यादा आते हैं और जब आपके चैनल पर व्यूज आते हैं तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ जाते हैं।
Google Ads के माध्यम से आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपका वीडियो किस उम्र के व्यक्ति को दिखाया जाना चाहिए, Google Ads के माध्यम से आप एक समय निर्धारित कर सकते हैं और अपने चैनल पर मनचाहा दृश्य ला सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो आप इस तरीके को जरूर आजमाएं,
लेकिन अगर आपने अपने चैनल पर ज्यादा वीडियो अपलोड नहीं किया तो Google Ads के जरिए इसे प्रमोट करने में पैसे खर्च न करें। इस तरीके को तभी आजमाएं जब आप अपने चैनल पर 7 से 8 वीडियो अपलोड करें।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (2023) – ऐसे कमायें 1 लाख रुपए महीना
#8. Subscriber बढ़ाने वाले App से सब्सक्राइबर बढ़ाए
YouTube पर आपको Subscriber बढ़ाने वाली बहुत सी ऍप्लिकेशन्स मिल जाती है, ये आपको Play Store और Apple Store पर मिल जाती है।
इस पर आप अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के साथ-साथ लाइक और व्यू भी बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ कॉइन कलेक्ट करना है और इसकी मदद से आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
लेकिन मैं इसकी बिल्कुल भी सिफारिश नहीं करूंगा क्योंकि यह आपके यूट्यूब चैनल को खतरे में डाल सकता है। इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा कि ऊपर बताए गए प्रामाणिक तरीके को अपनाएं और सब्सक्राइबर बढ़ाएं।
#9. वीडियो बनाने से पहले Keyword Research करें
दोस्तों आप Youtube वीडियो बनाने से पहले Keyword Reseach जरूर कर लें, इससे फायदा होगा कि आपको अंदाजा हो जाएगा कि YouTube पर कौन सा कीवर्ड कितनी बार सर्च किया जाता है।
अगर (YouTube पर सब्सक्राइबर फ्री में कैसे बढ़ाएं) जैसे कीवर्ड को 100 बार सर्च किया जाए और उसी कीवर्ड (YouTube चैनल को कैसे ग्रो करें) को 1000 बार सर्च किया जाए तो जिस कीवर्ड को 1000 बार सर्च किया गया है, उसे सिर्फ सर्च करने पर ही वीडियो बनाएं उस पर 100 बार
Keyword Research SEO की एक प्रक्रिया है, अगर आप इसका सही तरीके से उपयोग करेंगे तो आप अपने चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर प्राप्त कर पाएंगे।
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक यानी व्यू लाना चाहते हैं तो वीडियो अपलोड करते समय आपको टाइटल, टैग्स और डिस्क्रिप्शन सही तरीके से डालना चाहिए।
ऐसा करने से YouTube आपके वीडियो को अधिक लोगों तक पहुँचाता है और आपके वीडियो को जल्दी रैंक करवाता है। और इससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ता है और वीडियो के रैंक होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
आपको अपने यूट्यूब वीडियो के टाइटल में ऐसा कीवर्ड डालना चाहिए जिसे लोग बार-बार सर्च करें। और डिस्क्रिप्शन में आपको वीडियो के बारे में लिखना चाहिए ऐसा करने से Youtube का Seo System आसानी से समझ पाएगा कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है।
Online Earning के ये है 30 शानदार तरीके घर बैठें कमायें पैसा
#11. अपना ब्रांड बनाये
जब आप यूट्यूब पर किसी भी तरह का वीडियो बना रहे होते हैं तो आप अपने चैनल के नाम से अलग-अलग सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल बनाते हैं यानी अपने चैनल के नाम से एक ब्रांड बनाते हैं।
ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके चैनल का नाम जानेंगे और आपके चैनल के वीडियो देखने भी आएंगे और उनमें से कुछ लोग आपके यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेंगे अगर आपके चैनल पर एक भी सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहा है।
तो आप इन तरीकों को आजमाकर अपने YouTube चैनल पर Free Me Subscriber बढ़ा सकते हैं।
#12. Quora के द्वारा Subscriber बढाए
अगर आप एक YouTuber हैं तो Quora का इस्तेमाल सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। Quora एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर लोग एक दूसरे से सवाल पूछते हैं और पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।
इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने वीडियो से संबंधित प्रश्न का उत्तर ब्लर करके दे सकते हैं और अपने वीडियो का लिंक इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं, जिससे आपको ढेर सारे व्यूज और सब्सक्राइबर मिलेंगे।
क्योंकि इस वेबसाइट पर मंथली 10 करोड़ लोग सवाल-जवाब करते हैं। इसलिए आप अपने फायदे के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री?
अपने Youtube Channel पर जल्दी से 1000 Subscriber को पूरा करने के आपको अपने Youtube Channel पर Long Video को ना डालकर Shorts Video को डालना चाहिए, क्योंकि आज के समय में Long Video के अपेक्षा Shorts Video पर ज्यादा Views आते हैं, जिसके सहारे आप अपने चैनल पर जल्दी 1000 Subscriber कर पाएंगे |
यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
आज के समय में अगर आपके Youtube Channel पर 100 Subscriber हो जाते हैं, तब आपको Youtube के तरफ से Custom URL तथाyoutube community tab का आप्शन मिल जाता हैं |
Online Paise Kaise Kamaye in Hindi (2023) | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Subscribe kaise badhaye website
आपको कभी भी किसी Website के माध्यम से Youtube Channel का Subscriber नहीं बढ़ाना चाहिए, क्योंकि जब आप किसी Website के मदद से अपने Youtube Channel का Subscriber बढाते है, तो भले ही आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं लेकिन वो Active Users नहीं होते हैं, यानी की बस वो आपके चैनल को सब्सक्राइब करके छोड़ देते हैं आपका एक भी विडियो नहीं देखते हैं |
इससे आपके Youtube Channel के Ranking Factor पर बहुत पड़ता हैं, यहाँ Youtube को लगता हैं की इस चैनल के जब सब्सक्राइबर ही विडियो को नहीं देख रहे हैं, इसका मतलब यह हैं की इस चैनल का विडियो Low Quality का हैं ,
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की यह जानकारी Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye आपको पसंद आया होगा दोस्तों अगर आप Youtube पर लम्बे समय से काम कर रहें हैं और आपके चैनल पर Subscriber नहीं बढ़ रहें हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करें
अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को इस्तेमाल करते हैं तो आपके चैनल पर Subscriber ज़रुर बढ़ेगा और आप एक सफल Youtuber बन पाएंगे
7 तरीके Zili App Se Paise Kaise Kamaye (2023) – Extra जानकारी जाने
FAQ – Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाये
YouTube par subscriber kaise badhaye app
अगर आपको YouTube par subscriber बढ़ाना हैं तो आप Subscriber Booster का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्प के द्वारा आप अपने चैनल के Subscriber तेज़ी से बढ़ा सकते हैं| लेकिन इससे आपके चैनल को खतरा हो सकता हैं और हो सकता हैं की आप चैनल चोरी भी हो जाए
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए?
अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर एक साल में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए| तब ही आप अपने वीडियो पर Google Adsense का विज्ञापन पैसे कमा पाएंगे|
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे – 1000 Subscriber Kaise Badhaye
इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे से अच्छे वीडियो को अपलोड करना होगा जो कि आपके Audience को अच्छा लगे। इसके साथ ही आपको बहुत से सोशल मीडिया साइट पर अपने वीडियो को शेयर करना होगा तभी आप यूट्यूब पर अपना 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त कर पाएंगे।
Youtube पर View कैसे बढाए
आपको Youtube पर जितना अच्छा विडियो हो सके उतना अच्छा विडियो को बनाकार अपलोड करे क्योंकी अगर आपके ऑडियंस को आपका विडियो अच्छा लगेगा तो Youtube उस विडियो को और रैंकिंग देगा, जिससे आपको अधिक व्यू मिलेंगे.
1000 सब्सक्राइबर होने के बाद क्या मिलता है.
आपके Youtube चैनल पर जब 1 लाख सब्सक्राइबर हो जाते है तब आपको Silver Play Button मिलता है. आपको 1000 सब्सक्राइबर पर कुछ नहीं मिलता.
अपने एक विडियो के सब्सक्राइबर चेक कैसे करे?
आप YouTube Studio में जाकर किसी एक विडियो के Analytics में जाते है तो आपको वहां पर दिखाई देने लागतं है की उस विडियो से आपको कितने सब्सक्राइबर मिले हैं.
क्या हमें Subscriber बढाने वाले App की मदद से अपने Youtube Channel का Subscriber बढ़ाना चाहिए
आपको सब्सक्राइबर बढाने वाले App की मदद से अपने Youtube Channel पर कभी भी Subscriber नहीं बढ़ाना चाहिए, क्योंकि इससे आपका Youtube Channel चोरी हो सकता हैं, हालाँकि अगर आपका चैनल Monetize नहीं हैं तब आप किसी App जैसे Sub4Sub की मदद से अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ा सकते हैं |
Posted by Talkaaj.com
10 करोड़ पाठकों की पहली पसंद Talkaaj.com अब किसी और की ज़रूरत नहीं
ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल
ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं | Blogging Me Career Kaise Banaye
कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई होगी! Online Earning का इससे अच्छा जरिया आपको कहीं नहीं मिलेगा।
ChatGPT से इन 10 तरीको से पैसे कमाए
Mass Communication Course kya hai | मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है
???????? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information???????? | |
Click Here | |
???? Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
???? Telegram Channel | Click Here |
???? Koo | Click Here |
Click Here | |
???? YouTube | Click Here |
???? ShareChat | Click Here |
???? Daily Hunt | Click Here |
???? Google News | Click Here |