IITian बाबा गिरफ्तार! सुसाइड की धमकी, होटल से अरेस्ट, गांजा बरामद
महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को उनके पास से गांजा मिला है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस कर जयपुर के एक होटल से उन्हें पकड़ा और पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने नशे में फोन किया था। मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है पूरे मामले पर आईआईटीयन बाबा ने कहा- थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने कहा था कि बाबा आत्महत्या करने जा रहे हैं। कोई अजीबोगरीब मामले का बहाना बनाकर आया था। मैंने उनसे कहा कि अगर इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने लोग पीते हैं, सबको गिरफ्तार कर लो। यह बात भारत के अंदर समझ में आती है। एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
कंट्रोल रूम पर मिली थी आत्महत्या की सूचना
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम से शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नामक व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। इस पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा जांच के लिए टीम के साथ होटल पहुंचे।
उन्होंने बताया- जब अभय सिंह (35) पुत्र करण सिंह से कंट्रोल रूम से मिली सूचना का कारण पूछा गया तो उसने अपने कब्जे से गांजा का पैकेट निकाला और कहा कि मैं गांजा के नशे में हूं। मैंने गांजा के नशे में कोई सूचना दी हो तो मुझे नहीं पता। इस पर अभय सिंह के कब्जे से मिले गांजा के पैकेट (1.50 ग्राम) को एनडीपीएस एक्ट के तहत मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
अभय सिंह के कब्जे से कम मात्रा में गांजा मिलने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। अभय सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(Read the latest news of the country and the world first on TalkAaj (Talk Today News), follow us on Facebook, Twitter, Instagram and YouTube)