India Post GDS Bharti: भारतीय डाक में बिना परीक्षा मिल रही है ये नौकरी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानिए सारी डिटेल
India Post GDS Recruitment 2024: भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर नौकरी (सरकारी नौकरी) पाने की उम्मीद कर रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है। अगर आपने 10वीं, 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आप भी इन पदों पर आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे।
इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती (India Post GDS Bharti) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले इन पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? आयु सीमा क्या होनी चाहिए? ऐसी सभी बातें जानने के लिए आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।
भारतीय डाक में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा
- डाक/सॉर्टिंग असिस्टेंट: 18 वर्ष से 27 वर्ष
- पोस्टमैन- 18 वर्ष से 27 वर्ष
- मल्टी टास्किंग स्टाफ: 18 वर्ष से 25 वर्ष
- ग्रामीण डाक सेवक: 18 वर्ष से 40 वर्ष
भारतीय डाक में आयु में छूट
एससी/एसटी | 5 वर्ष |
ओबीसी | 3 वर्ष |
PWD+UR | 10 वर्ष |
पीडब्ल्यूडी+ओबीसी | 13 वर्ष |
पीडब्ल्यूडी+एससी/एसटी | 15 वर्ष |
भारतीय पोस्ट जीडीएस के लिए मानदंड क्या है?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं/12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अलावा कंप्यूटर दक्षता का बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए।
फॉर्म भरने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
भारतीय डाक में फॉर्म भरने से पहले दिए गए इन दस्तावेजों को तैयार रखें। इन दस्तावेज़ों की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी एकत्र करें क्योंकि दस्तावेज़ सत्यापन के किसी चरण में आपको उनकी आवश्यकता हो सकती है।
आधार कार्ड
10वीं का सर्टिफिकेट
12वीं का सर्टिफिकेट
कंप्यूटर सर्टिफिकेट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
कैटेगरी सर्टिफिकेट
पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट
हस्ताक्षर
फ़ोटोग्राफ़
LIC ने बच्चों के लिए लॉन्च की अमृतबल पॉलिसी, जानें डिटेल
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Telegram, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो करे.)
[inline_related_posts title=”You Might Be Interested In” title_align=”left” style=”grid” number=”6″ align=”none” ids=”” by=”categories” orderby=”rand” order=”DESC” hide_thumb=”no” thumb_right=”no” views=”no” date=”yes” grid_columns=”2″ post_type=”” tax=””]