Friday, March 29, 2024
Home हटके ख़बरें खटारा कूलर भी देगा AC की तरह ठंडक, यकीन न हो तो आजमाएं ये 5 टिप्स

खटारा कूलर भी देगा AC की तरह ठंडक, यकीन न हो तो आजमाएं ये 5 टिप्स

by TalkAaj
A+A-
Reset
AC
Rate this post

खटारा कूलर भी देगा AC की तरह ठंडक, यकीन न हो तो आजमाएं ये 5 टिप्स

कई कोशिशों के बाद भी कूलर ठंडा नहीं होता है। पुराना कूलर होने के बावजूद लोग न चाहते हुए भी नए कूलर खरीदने में पैसे खर्च करते हैं। लेकिन अब नए कूलर में पैसा लगाने से पहले अपनाएं ये 5 टिप्स, हो सकता है आपके खर्चे बच जाएं।

देश में गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। गर्मी और उमस से बचने के लिए लोगों ने संसाधन जुटाए हैं। जिनके पास अच्छा बजट है वे एसी खरीद रहे हैं तो कुछ लोग कूलर खरीदने की योजना बना रहे हैं। ऐसे कई लोग हैं जो पहले से ही कूलर हैं।
लेकिन दिक्कत तब आती है जब कूलर काफी मेहनत करने के बाद भी ठंडी हवा नहीं देता है। ऐसे में कुछ लोगों को पुराना कूलर न होने के बावजूद नया कूलर खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका पुराना कूलर भी AC की तरह ठंडक देगा। हम कहते हैं …

यह भी पढ़े:- Android और iOS के 167 फर्जी ऐप्स से सावधान रहें , साइबर रिसर्चर्स ने की पहचान

1. कूलर पर सीधी धूप न पड़े

हम में से कई लोग कूलर को ऐसी जगह रखकर गलती करते हैं, जहां उसे सीधी धूप मिलती हो। ऐसी स्थिति में ठंडी हवा मिलना मुश्किल है। इस बात का ध्यान रखें कि कूलर को घर की किसी ऐसी जगह पर रखें जहां उसे सीधी धूप न मिले। अगर घर में ऐसी कोई जगह नहीं है तो कुछ ऐसी व्यवस्था करें कि कूलर पर सीधी धूप न पड़े।

2. कूलर खुली जगह पर रखें

कूलर को कभी भी तंग जगह पर न रखें। तो कूलर नया हो या पुराना, इस बात का ध्यान रखें कि उसे खुली जगह में रखा जाए। कूलर को जितना खुला क्षेत्र मिलेगा, उतनी ही ठंडी हवा देगा। इसलिए हो सके तो कूलर को घर की किसी भी खिड़की पर लगा दें या जालीदार दरवाजे के पास भी रखें।

3. कमरे में वेंटिलेशन होना जरूरी है

कमरे को कूलर में रखने पर भी कूलर ठंडा नहीं हो पाएगा और हवा के निकलने की जगह नहीं होगी। इसलिए सुनिश्चित करें कि जहां कूलर लगाए गए हैं वहां हवा को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन हो। ठंडी हवा तभी ठंडी होगी जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी।

4. कूलर लगाने से पहले घास बदलें

कूलर की जाली में इस्तेमाल होने वाली घास में धीरे-धीरे धूल जम जाती है। कभी-कभी पानी जम भी जाता है। जो हवा के आने का रास्ता बंद कर देता है। ऐसे में कूलर की घास को सीजन में कम से कम दो बार बदलना जरूरी है। घास को कभी भी घना न रखें, इसके बीच में गैप होना चाहिए।

5. जल प्रवाह की जाँच करें

क्या कूलर में इस्तेमाल होने वाले पानी के पंप से पानी के बहाव ठीक है या नहीं। इसे भी ध्यान में रखें। साथ ही देखें कि पानी की ट्रे में पानी के छेद बंद तो नहीं हैं। अगर पानी घास तक नहीं पहुंचेगा तो हवा ठंडी नहीं होगी।

यह भी पढ़े:- आपका Smartphone चोरी हो गया? तो घर बैठे ही ऐसे सारा डाटा डिलीट कर दें

यह भी पढ़े:- WhatsApp पर गलती से भी यह काम न करें, अब सरकार एक New System बना रही है

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।

इस लेख को Share और Like करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

You may also like

Leave a Comment

About Us

Talkaaj News पर पढ़ें देश-दुनिया की खबरें, जानें बिजनेस, सरकारी योजनाएं, बॉलीवुड, शिक्षा, नौकरी, खेल और राजनीति का हर अपडेट।

All Right Reserved. Designed and Developed by Talkaaj