LIC Agent Kaise Bane 2023 | LIC Agent कैसे बने? योग्यता, कमीशन, आवेदन कैसे करे? | How to Become LIC Agent In Hindi
(2023) LIC Agent Kaise Bane Puri Jankari | अगर आप 10वीं पास हैं और अभी से पार्ट टाइम शुरू करके अपनी अर्निंग बढ़ाना चाहते हैं तो एलआईसी के साथ जुड़कर पैसा कमाने का मौका है. एलआईसी एजेंट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. सबसे खास बात है इसमें किसी भी तरह के फिक्स्ड टाइमिंग की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने क्लाइंट से संपर्क यह काम कर सकते हैं. एलआईसी ने शैक्षिक योग्यता को 12वीं क्लास से घटाकर 10वीं कर दिया है. ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा युवाओं के पास मौका है कि वो LIC के साथ जुड़ सकें.
LIC agent kaise bane, एलआईसी एजेंट न्यूनतम वार्षिक लक्ष्य, एलआईसी एजेंट कैसे बनें, एलआईसी एजेंट का वेतन कितना है, एलआईसी एजेंट बनने के नुकसान, बीमा एजेंट के अधिकार, एलआईसी एजेंट बनने के फायदे, एलआईसी एजेंट परीक्षा, ऑटो बीमा एजेंट कमीशन | |
LIC से जुड़कर करें 4 घंटे काम, 75 हजार रुपये तक होगी मासिक वेतन, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन
एलआईसी इस देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से काम कर रही है। आज के समय में एलआईसी का जीवन बीमा लगभग हर घर में हो चुका है और लाखों लोगों को इसका लाभ भी मिल चुका है। जिनका एलआईसी के तहत बीमा नहीं है, उनका बीमा कराने की जिम्मेदारी (How to become LIC Agent in Hindi) भी देश में कार्यरत लाखों एलआईसी एजेंटों पर है जो इस दिशा में काम कर रहे हैं.
एलआईसी कंपनी इस काम के लिए अपने एलआईसी एजेंट को काफी पैसे भी देती है और साथ ही बीमा करवाने के बाद उनकी अगली किस्त आदि के लिए भी पैसे देती है। इसके साथ अन्य चीजें। आपने भी अपने आसपास कई एलआईसी एजेंट (LIC agent kaise banaya jata hai) देखे होंगे और उनमें से किसी एक के जरिए आपने खुद को या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को एलआईसी का बीमा जरूर करवाया होगा।
तो अब आप स्वयं LIC Agent बनना चाहते हैं और इसके लिए पात्रता मानदंड जानना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो आज हम आपसे इसी (LIC agent kaise banta hai) विषय पर ही चर्चा करने जा रहे हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आप जान पाएंगे कि कैसे आप जल्द से जल्द एलआईसी एजेंट बन सकते हैं और एलआईसी एजेंट के रूप में अपना काम शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं एलआईसी एजेंट बनने की जानकारी।
आपकी बेटी है तो जल्दी करे इस योजना में आवेदन, PNB दे रहा है पूरे 15 लाख रुपये, जानिए पूरी जानकरी
#एलआईसी एजेंट कौन होता है? (LIC agent kya hota hai)
Table of Contents
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह एलआईसी एजेंट कौन है? क्या यह एलआईसी कंपनी में नौकरी है और इसके लिए आपको एलआईसी कार्यालय में बैठकर काम करना होगा? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है। दरअसल एलआईसी के कार्यालय में बैठकर काम करने वाले लोग एलआईसी कंपनी के पूर्णकालिक कर्मचारी कहलाते हैं जिनकी चयन प्रक्रिया अलग होती है।
जिन लोगों को एलआईसी एजेंट के रूप में जाना जाता है, उन्हें एलआईसी कंपनी द्वारा एक अलग प्रक्रिया के माध्यम से चुना जाता है। उन्हें एलआईसी कर्मचारी नहीं कहा जाता है और न ही उन्हें एलआईसी कंपनी के लिए पूर्णकालिक नौकरी करनी है। उन्हें सीधे तौर पर एलआईसी के एजेंट कहा जाता है। इनका काम लोगों को एलआईसी कंपनी का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करना और बीमा कराना है। इसके बदले एलआईसी कंपनी उन्हें इसके लिए कमीशन देती है।
तो ये है एलआईसी कंपनी और एलआईसी एजेंट के बीच डील। अब जिस एजेंट का बीमा ज्यादा होता है, उसे उसी हिसाब से कमीशन मिलता है। अब यह किसी भी एलआईसी एजेंट पर निर्भर करता है कि वह महीने का एक बीमा करवाता है या एक दिन का। उसे मिलने वाला कमीशन भी इसी पर निर्भर करता है।
LIC की ये पॉलिसी खरीदते हैं तो हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, पैसो की टेंशन खत्म
#एलआईसी एजेंट बनने के लिए पात्रता (LIC agent banne ke liye kya karen)
तो अब अगर आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं और उसके लिए पात्रता जानना चाहते हैं तो यह ज्यादा नहीं है। बस आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरूरी है। अगर आपने इससे ज्यादा पढ़ाई की है तो और भी अच्छा है, लेकिन अगर आप सिर्फ 10वीं पास हैं तब भी आप एलआईसी एजेंट बनने के योग्य माने जाते हैं।
#एलआईसी एजेंट बनने के लिए आयु सीमा (LIC agent age limit)
चूंकि अधिकांश लोग 10वीं कक्षा 15 से 17 वर्ष की आयु में पूरी कर लेते हैं, इसलिए उनके मन में यह संदेह होता है कि क्या वे 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एलआईसी एजेंट बन सकते हैं या इसके लिए कोई आयु सीमा है। तो यहां हम आपको बता दें कि भारतीय कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सकता है। इसलिए एलआईसी एजेंट बनने के लिए 10वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ 18 साल का होना जरूरी है।
#एलआईसी एजेंट बनने के लिए जरुरी दस्तावेज (LIC agent documents required)
अगर आप एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जाएंगे। इन दस्तावेजों के माध्यम से आपकी पहचान और पात्रता सत्यापित की जाएगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इन सभी दस्तावेजों को पहले से ही अपने पास तैयार रख लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। ऐसे में एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको ये दस्तावेज जमा करने होंगे।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- उम्र का प्रमाण
- पते का प्रमाण
- पात्रता प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी इत्यादि।
सरकार का तोफ़ा! Post Office में लगाया पैसा अब 3 महीने में हो जाएगा डबल, जानिए कैसे?
#एलआईसी एजेंट कैसे बने? (LIC agent kaise bane)
तो अब जब आपने एलआईसी एजेंट बनने की कुछ बुनियादी जानकारी ले ली है, तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि एलआईसी एजेंट बनने की प्रक्रिया क्या है। कहने का तात्पर्य यह है कि एलआईसी एजेंट बनना भी कोई आसान काम नहीं है और इसके लिए आपको विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। इसके साथ ही एलआईसी कंपनी द्वारा एक परीक्षा भी ली जाती है। इसे पास करने के बाद ही आप एलआईसी एजेंट बनने के योग्य माने जाते हैं।
तो अब हम आपको एलआईसी एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। इसके लिए कुल पांच चरण होते हैं, जिन्हें एक-एक करके (LIC Agent kaise bante hain) पार करके आगे बढ़ना होता है. इसके बाद आप एलआईसी एजेंट बन जाएंगे और अपना काम करना शुरू कर देंगे। तो आइए जानते हैं एलआईसी एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया।
LIC की जबरदस्त पॉलिसी, रोजाना करें सिर्फ 45 रुपये जमा मिलेगे 25 लाख, जानिए इस पॉलिसी की पूरी जानकारी
#Step.1 – एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन पत्र भरना
सबसे पहले आपको एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर उनका एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस आवेदन पत्र को एलआईसी एजेंट बनने की दिशा में पहला कदम माना जाएगा। इसके तहत आप एलआईसी कंपनी को यह बताने का काम करेंगे कि आप उनके साथ एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करने के इच्छुक हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको एलआईसी कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://LICindia.in/agent/hi.html है।
उपरोक्त वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको एलआईसी एजेंट बनने की सारी जानकारी मिल जाएगी। यहां आपको नीचे दाएं कोने में “Apply Now” का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा।
उस फॉर्म को भरकर आपको एलआईसी कंपनी में जमा करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। इसमें आपसे आपकी कुछ बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि और पता पूछा जाएगा। इसलिए दी गई जानकारी को भरें और उस फॉर्म को सबमिट कर दें।
#Step.2 – अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना
अब एलआईसी एजेंट बनने के दूसरे चरण के रूप में आपकी पहचान और पात्रता को सत्यापित किया जाएगा। इसके लिए आपसे आपके सभी जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे। तो आपसे वही सारे दस्तावेज मांगे जाएंगे जिनके बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं। इसलिए अगर आप ये सारे दस्तावेज पहले से ही अपने पास तैयार रख लेते हैं तो बाद में कोई दिक्कत नहीं होगी।
आपका एजुकेशन सर्टिफिकेट यानी 10वीं की मार्कशीट, अगर आपने आगे पढ़ाई की है तो उसके पेपर्स, आपके एड्रेस प्रूफ आदि को एलआईसी कंपनी चेक करेगी। सही पाए जाने पर ही आपको आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।
50 लाख का बीमा 5 हजार रुपये में! पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए LIC का खास प्लान
#Step.3 – एलआईसी एजेंट की परीक्षा देने से पहले उसकी ट्रेनिंग लेना
एलआईसी एजेंट बनने के तीसरे चरण के रूप में, आपको एलआईसी एजेंट परीक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कहने का तात्पर्य यह है कि आपको परीक्षा में क्या पूछा जा सकता है, किन विषयों पर प्रश्न आएंगे, आपको उनका उत्तर कैसे देना होगा, परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा आदि की जानकारी आपको दी जाएगी।
यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपने अपना प्रशिक्षण ठीक से नहीं लिया है तो आप एलआईसी एजेंट परीक्षा को ठीक से नहीं कर पाएंगे। अब अगर आप एलआईसी एजेंट की परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे तो आपको एलआईसी एजेंट की नौकरी नहीं मिलेगी। इसलिए यदि प्रशिक्षण के दौरान आपके मन में कोई सवाल है तो बेहतर होगा कि आप उससे पूछें ताकि आप पहले प्रयास में ही एलआईसी एजेंट का पेपर पास कर सकें।
#Step.4- एलआईसी एजेंट बनने की परीक्षा देना
एलआईसी एजेंट बनने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कदम माना जाता है क्योंकि यह आपके भाग्य का फैसला करेगा। यह कदम आपके एलआईसी एजेंट बनने के लिए बीमा संस्थान से परीक्षा लेने के लिए है। यह परीक्षा कब और कहां होगी यह एलआईसी कंपनी ही बताएगी। तो अगर आप इसमें अच्छे अंक लाते हैं और इसे सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो समझ लीजिए कि आप एलआईसी एजेंट बन गए हैं।
अब जिस तरह दूसरी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए आपको उनका इंटरव्यू देना होता है, उसी तरह एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको यह पेपर देकर पास होना होता है। इसलिए इस परीक्षा को अच्छे से करें और पास करें।
#Step.5 – एलआईसी से अपॉइंटमेंट लेटर लेकर एलआईसी एजेंट बनना
तो अब जब आप बीमा संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करते हैं तो एलआईसी कंपनी आपको एलआईसी एजेंट नियुक्ति पत्र देगी और आपको एलआईसी एजेंट के रूप में नियुक्त करेगी। तो अब आप एलआईसी एजेंट के रूप में काम करना शुरू कर सकते हैं और लोगों का बीमा करवाकर कमीशन के रूप में पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
बच्चों की पढ़ाई की चिंता छोड़ दीजिए LIC देगी 10 लाख रुपये, ऐसे उठाएं योजना का फायदा
#एलआईसी एजेंट बनने के लाभ (LIC agent ke fayde)
एलआईसी एजेंट बनने के आपको कई फायदे भी देखने को मिलेंगे। ऊपर दिए गए लेख (LIC Agent benefits in Hindi) को पढ़ने के बाद ही आपको कुछ फायदे समझ में आ गए होंगे। फिर भी हम आपको इसकी डिटेल देकर अच्छे से समझाते हैं ताकि आपको पता चल सके कि अगर आप एलआईसी एजेंट बन जाते हैं तो भी आपको उसमें फायदा कैसे होगा।
- इसका सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अपने खुद के बॉस होंगे। कहने का मतलब यह है कि आपको किसी को रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है। आप जितना चाहें उतना काम कर सकते हैं। अब आप जितना काम करेंगे आपका कमीशन भी उसी के आधार पर बनेगा।
- आपके काम का कोई निश्चित समय नहीं होगा। आप किसी भी समय काम कर सकते हैं, इसका मतलब है कि आपको अपने काम के घंटे, दिन आदि चुनने का अधिकार है।
- काम करने के लिए आपको कई बार ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है। तो इसकी व्यवस्था भी एलआईसी कंपनी करेगी और वह भी बिल्कुल मुफ्त। इसलिए यह चिंता छोड़ दें कि एलआईसी द्वारा आपको बिना ट्रेनिंग के ही एजेंट की नौकरी दे दी जाएगी।
- प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समय-समय पर आपके लिए सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे। इस सेमिनार में आपको अन्य एलआईसी एजेंटों से मिलने और उनकी नीतियों से बहुत कुछ सीखने का अवसर भी मिलेगा।
- इसमें आपका काम ही आपकी कमाई तय करेगा। अब चाहे आप एक दिन में एक बीमा करवाएं या दस। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करेगा और उसी के आधार पर आपकी कमाई होगी। तो एक एलआईसी एजेंट के रूप में आपके पास कमाई के असीमित अवसर होंगे।
- इससे आपको अपनी सामाजिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक पहचान बनाने में भी मदद मिलेगी। जब लोग आपसे अपना बीमा करवाएंगे तो उनके परिवार के लिए आपकी एक अलग अहमियत होगी और वे इस काम के लिए आपका सम्मान भी करेंगे।
LIC की शानदार योजना 200 रुपये की बचत पर मिलगे 28 लाख, जानिए कैसे?
#एलआईसी एजेंट के रूप में मिलने वाला कमीशन (LIC agent commission details in Hindi)
अब जब भी आप एलआईसी एजेंट के तौर पर किसी का बीमा करवाते हैं तो उसमें आपको मिलने वाला कमीशन भी बहुत बड़ा होने वाला है। अब यह मत सोचिए कि एक व्यक्ति का बीमा कराने पर आपको सिर्फ एक बार कमीशन मिलेगा। अब जब कोई व्यक्ति एलआईसी के तहत अपना जीवन बीमा करवाता है तो उसे हर महीने या हर साल किस्त जमा करनी होती है तो उस किस्त के भुगतान के बाद भी आपको उसका कमीशन मिलेगा।
साथ ही यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अपने बीमा का रिन्यूअल करवाया जाता है तो उसका भी कमीशन आपको मिलेगा। तो इस तरह से आपको एलआईसी एजेंट के रूप में कई तरह का कमीशन प्राप्त होगा जिसकी सूची इस प्रकार हैं:
- पहला कमिशन
- रिन्यूअल कमिशन
- बोनस कमिशन
- हेरेडिटरी कमिशन
#ऐसे तय होता है कमीशन
एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक एंडोमेंट और मनीबैक पॉलिसी के तहत अलग-अलग तरह से कमीशन मिलता है। दोनों नीतियों में कमीशन की दरें अलग-अलग हैं। एंडोमेंट पॉलिसी पर किस्त के कुल हिस्से का 35 फीसदी तक और मनीबैक में किश्त के कुल हिस्से का 25 फीसदी तक कमीशन मिलता है। इसके बाद कमीशन घटने लगता है। एलआईसी की पॉलिसी से एजेंट का कमीशन तय होता है। बंदोबस्ती पॉलिसी पर एजेंट को पहली कमीशन किस्त का 25% तक मिलता है। इसके अलावा 40 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन एजेंट को दिया जाता है। यदि किसी एजेंट द्वारा नियुक्त ग्राहक ने पॉलिसी की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये जमा किए हैं, तो एजेंट को कमीशन के रूप में 2,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 1000 रुपए कमीशन का 40 फीसदी होता है। इस तरह एजेंट को पहली किस्त पर करीब 3500 रुपये का कमीशन मिलेगा। पॉलिसी जितनी लंबी होगी, एजेंट को उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।
LIC Scheme: जमा करें मात्र 121 रुपये, बेटी की शादी के लिए 27 लाख दे रही है LIC’
#एलआईसी एजेंट के रूप में कितनी सैलरी मिलेगी? (LIC agent salary per month in India in Hindi)
तो अब हम आपको बता ही चुके हैं कि आप एलआईसी कंपनी के कर्मचारी नहीं बल्कि उनके लिए एजेंट का काम करेंगे। तो अगर आप एलआईसी के कर्मचारी होते तो आपको हर रोज एक निश्चित समय अवधि के लिए उनके ऑफिस में बैठना पड़ता और ऑफिस का काम करना पड़ता। उसके लिए आपको महीने की फिक्स सैलरी मिलती है लेकिन LIC एजेंट के साथ ऐसा नहीं होता है.
इसमें आपकी सैलरी नहीं, कमीशन होगी। तो यह कमीशन आपको मिल रहे बीमा पर निर्भर करेगा। अब बीमा तभी होगा जब आप मेहनत करेंगे और उसे ज्यादा समय देंगे। तो क्या आप प्रति माह 100 से अधिक का बीमा कराकर असीमित कमीशन कमाना चाहते हैं या इससे कम या अधिक बीमा कराकर उसी के अनुसार अपना कमीशन बनाना चाहते हैं।
कुल मिलाकर एलआईसी एजेंट के तौर पर आप जितना ज्यादा काम करेंगे और जितना ज्यादा बीमा कराएंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप एक तय मापदंड से ज्यादा बीमा करवाते हैं तो उसका बोनस कमीशन भी आपको मिलेगा।
LIC Aadhaar Shila: LIC की यह योजना है बेहद खास, आप भी हर महीने 893 रुपये निवेश कर बन सकते हैं लखपति
#इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
- व्यव्हार कुशल बनें.
- ग्राहक को सही जानकारी दें.
- अपनी कंपनी के नए उत्पाद एवं जानकारी से हमेशा अपडेट रहें.
- इंश्योरेंस कंपनी के सेमिनार में में भाग लेते रहें.
- इंश्योरेंस कंपनी के नए उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से share करते रहें.
- अपने ग्राहकों से वही वादे करे जो कंपनी उपलब्ध करती है.
- ग्राहक को भ्रम में न रखें
- एलआईसी एजेंट का व्यक्तित्व और स्वभाव हमेशा आकर्षित चाहिए. क्योंकि उन्हें बहुत से अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिलना होता है.
- एलआईसी एजेंट में बात करने कि अच्छी क्षमता होनी चाहिए, जिससे वे अधिक से अधिक ग्राहक बना सकते हैं.
LIC की शानदार पॉलिसी! जमा करें सिर्फ 44 रुपये और पाएं 27 लाख से ज्यादा, पढ़े पूरी डिटेल्स
#एलआईसी एजेंट कैसे बने – Related FAQs
#प्रश्न: LIC का एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
उत्तर: LIC का एजेंट बनने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है और साथ ही बीमा संस्थान के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा को पास करना होता है।
#प्रश्न: एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: एलआईसी एजेंट सैलरी के आधार पर नहीं बल्कि कमीशन के आधार पर काम करते हैं और उनका यह कमीशन उनके काम करने के आधार पर तय होता है।
#प्रश्न: क्या मैं बिना परीक्षा के एलआईसी एजेंट बन सकता हूं?
उत्तर: नहीं, आप बिना परीक्षा के एलआईसी एजेंट नहीं बन सकते हैं।
#प्रश्न: क्या एलआईसी सरकारी है?
उत्तर: हां, एलआईसी एक सरकारी कंपनी है।
तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया की एलआईसी एजेंट क्या होता है और उसका क्या काम होता है। साथ ही यदि आपको एलआईसी एजेंट बनना है तो उसकी आवेदन प्रक्रिया क्या होगी और उसके लिए आपको क्या कुछ तैयारियां करके रखनी होगी।
LIC Agent Kaise Bane Click Here
Posted by Talkaaj.com
10 करोड़ पाठकों की पहली पसंद Talk aaj.com अब किसी और की ज़रूरत नहीं
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Talkaaj.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके लिए | शादीशुदा लोगों के लिए खुशखबरी, 51 हजार रुपये देगी सरकार! बस करना होगा ये काम
आपके लिए | How Much An LIC Agent Can Earn?
आपके लिए | खुशखबरी! आपकी बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये; ऐसे अप्लाई करें
आपके लिए | घर बैठे मिलेंगे 10 लाख रुपये, ये लोग कर सकते हैं आवेद
आपके लिए | महिलाओं को फ्री में मोबाइल मिलना शुरू, ऐसे चेक करे अपना नाम।
???????? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information???????? | |
Click Here | |
???? Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
???? Telegram | Click Here |
???? Koo | Click Here |
Click Here | |
???? YouTube | Click Here |
???? Google News | Click Here |