Love Story – प्यार के लिए ‘बॉर्डर’ ही नहीं हर हद पार की…तीन पतियों की जिंदगी में विलेन बने तीन मर्दों की कहानी!
Talk Aaj News Desk: आलोक मौर्य, अरविंद कुमार और गुलाम हैदर की कहानी से हर कोई वाकिफ है. उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तीसरे शख्स के आने के बाद सब कुछ बदल गया। उनका कहना है कि सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन समझ नहीं आया कि अचानक सब कुछ कैसे बदल गया.
शादी, बच्चे, पति और भरोसा… इन सब पर प्यार भारी पड़ गया। आलोक मौर्य, अरविन्द कुमार और गुलाम हैदर की कहानियों में हमें यही देखने को मिलता है। जैसे ही तीसरे शख्स की एंट्री हुई इन तीनों की जिंदगी पूरी तरह से पलट गई. उनका कहना है कि शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी, बच्चे भी हैं, लेकिन तीसरे शख्स के आते ही सबकुछ खत्म हो गया। आलोक की जिंदगी में मनीष दुबे, अरविंद की जिंदगी में नसरुल्लाह और गुलाम की जिंदगी में सचिन की एंट्री हुई.
इन तीन लोगों ने दुनिया को बताई अपनी दर्दनाक कहानी. जिसने सुना वह करुण दृष्टि से उसकी ओर देखने लगा। उनके जीवन में खलनायक भी पुरुष ही बने। क्या आप जानते हैं कि इनके आते ही इनकी शादीशुदा जिंदगी कैसे बिखर गई।
1. आलोक मौर्य का मामला- एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ज्योति उन पर तलाक देने का दबाव बना रही थीं. न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है। इसके पीछे उसने वजह बताई कि पत्नी का अफेयर होम गार्ड के पद पर तैनात मनीष दुबे नाम के शख्स से चल रहा है.
मनीष की एंट्री से पहले- आलोक बताते हैं कि उन्हें 2009 में नौकरी मिल गई थी। फिर 2010 में उन्होंने ज्योति मौर्य से शादी की। 2020 तक कोई दिक्कत नहीं हुई. परिवार बहुत खुश था. सब अच्छा था. इस कपल की दो बेटियां हैं.
एंट्री के बाद – एक वीडियो में आलोक बताते हैं, ‘मुझे शक था, लेकिन इन लोगों ने बताया कि वे लोग लखनऊ में मिलते थे। रातभर रहने की व्यवस्ता। मेरा शक और बढ़ गया. 21 दिसम्बर 2022 को मीटिंग है कहकर घर से लखनऊ के लिए निकला, मैं बिना बताये उसके पीछे चल दिया। ये लोग रात भर एक होटल में रुके. सुबह मैं ज्योति के सामने खड़ा था. मैंने कहा ये क्या कर रहे हो ये कौन है.
आलोक कहते हैं, ‘उसने (ज्योति) कहा कि ‘यह मनीष है, जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं।’ उस दिन से मेरा शक हकीकत में बदल गया. विवाद बढ़ गया. विवाद आज यहां तक पहुंच गया है. मेरी पत्नी मुझसे कहती है कि मैं स्वेच्छा से तलाक दे दूं, नहीं तो मैं अदालत जाऊंगा। तुम्हारे ऊपर 376 सहित अन्य धाराएं लगाकर पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा, जेल भेज दूंगा। मैं तलाक ले लूंगा. मैं बहुत दबाव में जी रहा हूं.’ ऐसा लगता है कि ट्रेन के नीचे कटकर मर जाऊं। क्योंकि मैं आज तक लड़कियों से दूर नहीं रहा हूं.
ज्योति ने क्या कहा?
वहीं आलोक की पत्नी ज्योति ने अफेयर के बारे में एक बार भी कुछ नहीं कहा. उन्होंने बस इतना कहा कि ये उनका निजी मामला है. उनकी तमाम व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसमें मनीष के साथ उनकी बातचीत नजर आ रही है. बताया गया कि ये चैट आलोक ने शेयर की थी. ज्योति ने कहा कि वह कानूनी तौर पर अपने पति से अलग हो रही है. उन्हें इस मामले को सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहिए.’ आलोक के ये सब कहने से पहले ही ज्योति ने कहा कि मामला कोर्ट में है और वो कोई कहानी नहीं बताना चाहतीं.
क्या बात है आ?
ज्योति और उनके पति आलोक ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. पति आलोक पेशे से सफाईकर्मी हैं। उसका कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की और एसडीएम बनने के बाद उसने उसे धोखा दिया। आलोक ने बताया कि पत्नी ज्योति का दूसरे आदमी से अफेयर चल रहा है। वहीं ज्योति ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर मामलों में शिकायत दर्ज कराई है.
2. गुलाम हैदर मामला- सीमा हैदर पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान में विवाद में हैं। उनके पहले पति का नाम गुलाम हैदर है। पत्नी के भाग जाने के बाद गुलाम ने एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने अपनी कहानी बताई. अपने कई इंटरव्यू में उन्हें आलोक की तरह रोते हुए भी देखा गया था. एक शख्स के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह से उलट-पुलट हो गई। ये शख्स है सचिन.

सचिन के आने से पहले- गुलाम हैदर ने बताया कि सचिन के जिंदगी में आने से पहले सब कुछ अच्छा चल रहा था. पूरा परिवार खुश था. उन्होंने कहा कि सीमा और उनकी 2014 में लव मैरिज हुई थी. चार बच्चे भी पैदा हुए. गुलाम ने सीमा के कहने पर पहली पत्नी को तलाक दे दिया. पहली पत्नी से हुए दोनों बच्चों को अपने माता पिता के घर छोड़ दिया. कपल कराची में रहने के लिए आ गया. क्योंकि सीमा शहर में रहना चाहती थी.
गुलाम ने बताया कि जब वो रिक्शा चलाकर या दूसरे काम से भी परिवार को बेहतर जिंदगी नहीं दे पा रहे थे, तो 2019 में सऊदी अरब चले गए. पत्नी से बातें होती रहती थीं. वो वहीं से अच्छा खासा पैसा सीमा को भेज रहे थे. उन्होंने कहा कि सीमा एक घरेलू लड़की थी. फोन काफी कम इस्तेमाल करती थी. उसके पास छोटा सा फोन हुआ करता था. लेकिन 2019 के बाद ये सब कैसे हुआ उन्हें नहीं पता.
सचिन की एंट्री के बाद- गुलाम के पैरों के नीचे से उस दिन जमीन खिसकी जब उन्हें खबर मिली कि उनकी पत्नी सीमा को भारत में हिरासत में लिया गया है. साथ में उनके चार बच्चे भी हैं. गुलाम ने रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और अपनी पत्नी समेत चारों बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सब कुछ सही चल रहा था, उन्हें कतई अंदाजा नहीं था कि ऐसा हो जाएगा. वो अब भी बार बार यही अपील कर रहे हैं कि पत्नी सीमा और बच्चे वापस लौट आएं.
सीमा ने क्या कहा?
सीमा ने कहा कि वह भारत के उत्तर प्रदेश में रहने वाले सचिन मीना नाम के एक शख्स से प्यार करती है और उसके लिए उसने अपना देश छोड़ दिया है। उसने कहा कि गुलाम ने उसे तलाक दे दिया है. हालांकि गुलाम ने इस बात से इनकार किया है. सीमा ने यह भी कहा कि उन्होंने और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी. उन्होंने कहा कि अब वह सिर्फ सचिन को ही अपना पति मानती हैं। उन्होंने गुलाम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उस शादी से खुश नहीं थीं. गुलाम परेशान करता था.
क्या है ये पूरा मामला?
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आई थी. एक साथ उनके चार बच्चे हुए। उन्होंने कहा कि उनकी सचिन से मुलाकात 2020 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान हुई थी. सबसे पहले उसकी सचिन से मुलाकात मार्च महीने में नेपाल में हुई थी. फिर मई में फिर मिलेंगे. इस बार वह शारजाह के रास्ते नेपाल आई और फिर सीमा पर सुरक्षा अधिकारियों को चकमा देकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई।
इस दौरान सचिन ने उनकी पूरी मदद की. सीमा ने कहा कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती. जब भारतीय प्रशासन को उनके इस तरह आने की खबर मिली तो जुलाई महीने में सीमा, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में जमानत मिल गई. यह कहते हुए कि सचिन ने उससे शादी कर ली है. लेकिन जब सीमा पर जासूस होने का शक बढ़ा तो यूपी एटीएस ने उससे पूछताछ की.
3. अरविंद कुमार का मामला- अरविंद कुमार नाम के शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी अंजू यह कहकर घर से निकली थी कि वह जयपुर अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है. लेकिन एक रात पहले ही वह फोन पर बोलने लगी कि वह लाहौर में है. उन्होंने 2-3 दिन में लौटने की बात कही है. कहानी ये है कि अंजू भारत से बाकायदा वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि उसकी मुलाकात फेसबुक पर नसरुल्लाह नाम के शख्स से हुई थी और वह उससे मिलने के लिए पाकिस्तान गई है.
नसरुल्ला के आने से पहले – अरविंद ने बताया कि उनकी शादी 2007 में हुई थी। दो बच्चे हैं। कभी फ़ोन चेक नहीं किया. अंजू सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक काम करती हैं। सब कुछ सामान्य था. वे छोटी-छोटी बातों पर ही झगड़ने लगते थे। जैसे बच्चों के साथ या काम के साथ. वे दोनों एक साथ रसोई में काम करते थे, साफ-सफाई करते थे और कपड़े धोते थे। अंजू का व्यवहार भी बहुत अच्छा रहा है.
नसरुल्ला के आने के बाद अंजू ने अरविंद को फोन कर बताया कि वह जयपुर में नहीं बल्कि लाहौर में है. इसके बाद पता चला कि वह किसी दोस्त से नहीं बल्कि नसरुल्लाह से मिलने गई थी। इस पर अरविंद ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह लाहौर क्यों गई थीं. मेरी पत्नी सारे दस्तावेज ले गयी है. उन्होंने 2-3 दिन में लौटने की बात कही है. मैंने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की. मेरे बच्चे अब तय करेंगे कि उन्हें उसके साथ रहना है या नहीं।’ यह पहली बार है कि उसे बिना बताए बताया गया है। यह धोखा है. मैं उसके माता-पिता को बुलाऊंगा. हम साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि आगे क्या करना है.’
अंजु ने क्या कहा?
अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान के दिर अपर में हूं, जो एक पहाड़ी इलाका है। उसने अपने पति से जयपुर जाने की बात कही थी. मैं यहां दर्शन करने आया हूं. मैंने सब कुछ योजना और तैयारी के साथ किया है।’ विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होना है. मैं वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था. पहले राजस्थान के भिवाड़ी से दिल्ली पहुंचे और यहां से अमृतसर। फिर वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान आ गए.
अंजू ने बताया कि मेरा एक दोस्त पाकिस्तान में रहता है, मैं उसके परिवार से भी बात कर रही हूं. दो साल पहले हम फेसबुक पर दोस्त बने। मैं यहां एक शादी में शामिल होने आया हूं, जगह अच्छी है इसलिए मैंने घूमने का प्लान बनाया है. मैं वापस आऊंगा, सीमा हैदर से तुलना मत करना. 2020 में मेरी दोस्ती हुई। इसी बीच नसरुल्लाह से बातचीत होने लगी। पहले फेसबुक पर नंबर एक्सचेंज किए और फिर व्हाट्सएप पर बात होने लगी।
उन्होंने कहा कि मैंने ये बात पहले दिन ही अपनी बहन और मां को बता दी थी. मैं बच्चों से बात कर रहा हूं. हालांकि पति के साथ रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं हैं इसलिए अब अलग होने का विचार हो रहा है। मजबूरी में जी रहा था. बच्चों को पढ़ाने और काम करने के लिए रहना पड़ा। मैंने कंपनी से 10 दिन की छुट्टी ली और घूमने आया. मैं तो कह कर आया हूं कि अगर मुझे ज्यादा समय लगेगा तो किसी और को काम पर रख लेना.
पूरा मामला क्या है?
रविवार शाम 4 बजे राजस्थान के भिवाड़ी से खबर आई कि अंजू नाम की एक शादीशुदा महिला पाकिस्तान चली गई है. इस मामले की तुलना सीमा हैदर के मामले से की जा रही है. अंजू एक ईसाई महिला हैं और उनकी उम्र 36 साल है। दो बच्चों की मां हैं. करीब एक साल पहले पासपोर्ट बनवाया था। वह पूरी तैयारी के साथ पाकिस्तान गई हैं.
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Talkaaj.com (बात आज की) पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट टॉकआज (Talkaaj) पर पढ़ें मनोरंजन, खेल जगत, बिज़नेस, सरकारी योजनायें , पैसे कैसे कमाए, टेक्नोलॉजी ,ऑटो हटके खबरें से जुड़ी ख़बरें। Follow us On Social Media For The Latest Big News?