LPG Gas Cylinder For Rs 500 In Hindi | LPG Gas Cylinder लेने के लिए करना होगा बैंक लिंक वरना नही मिलेगा 500 रुपए में LPG गैस सिलेंडर, जानें पूरी डिटेल्स
हाइलाइट्स
- 500 रुपए में सिलेंडर लेना आसान नहीं
- एक महीने में 1 ही सिलेंडर 500 रुपये में
- बीपीएल और उज्ज्वला योजना में कितना फर्क ?
- पहले सिर्फ एक बार देनी पड़ती थी बैंक डिटेल
राजस्थान में 500 रुपये के गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेने वाले लोगों के बैंक खाते से जन आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी होगा। गैस कनेक्शन की पूरी जानकारी एक पोर्टल पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
राजस्थान में लोगों के लिए 500 रुपये में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मिलना आसान नहीं होगा। सब्सिडी लेने वाले लोगों को जन आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना होगा। साथ ही एक पोर्टल पर गैस कनेक्शन की पूरी जानकारी अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद हर माह गैस रिफिल की रसीद भी नकद सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
खाद्य विभाग जल्द ही इसके लिए पोर्टल जारी करेगा। जिस पर रजिस्ट्रेशन और रसीद अपलोड करने की प्रक्रिया की जाएगी। पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली सूचनाओं के संबंध में शीघ्र ही अलग से निर्देश भी जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने बजट भाषण में एक अप्रैल से बीपीएल और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारकों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की थी.
READ ALSO | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर के लिए ऐसे करें आवेदन
पूरे पैसे देकर लेना होगा सिलेंडर फिर खाते में जाएगी सब्सिडी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, राजस्थान द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, एक लाभार्थी को एक वर्ष में केवल 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्राप्त होगी। यानी हर महीने 500 रुपये में एक ही सिलेंडर मिलेगा. रसीद जो सिलेंडर बुकिंग और डिलीवरी के बाद गैस एजेंसी से प्राप्त होगी। उपभोक्ता को इसे खाद्य विभाग द्वारा जारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। तभी सब्सिडी का पैसा लाभार्थी के जन आधार से जुड़े खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
सिलेंडर लेते समय देने पड़ेंगे पूरे पैसे
बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को घर पर सिलेंडर पहुंचाने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरी राशि (वर्तमान दर 1106.50 रुपए) का भुगतान करना होगा। सिलेंडर की डिलीवरी कब होगी। सिलेंडर रिफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड करने पर ही बीपीएल कनेक्शन धारकों को 610 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को 410 रुपये की सब्सिडी उनके बैंक खाते में मिलेगी. राजस्थान में तीनों गैस कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं। इनमें से 69 लाख 20 हजार से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन हैं। इसके अलावा 3 लाख 80 हजार बीपीएल परिवार ऐसे हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन हैं।
READ ALSO | BPL Ration Card Aise Banaye (2023)
बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा
इस योजना के तहत नकद सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए कनेक्शन धारकों को अपने बैंक खाते को जन आधार कार्ड से लिंक करना होगा। अगर बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा तो सब्सिडी नहीं आएगी। राज्य सरकार राज्य के मूल निवासियों को ही 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। हालाँकि, इस प्रक्रिया को शुरू होने में कुछ समय लग सकता है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से राज्य सरकार को अभी तक बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शन धारकों की सूची (नाम और कनेक्शन संख्या के साथ) प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में राज्य सरकार अब गैस एजेंसियों के जरिए यह डाटा तैयार कराने की तैयारी में है।
500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देगी
राजस्थान में गहलोत सरकार बीपीएल और उज्ज्वला योजनाओं से जुड़े परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार इन परिवारों के खाते में सब्सिडी भेजेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सब्सिडी बीपीएल कनेक्शन धारकों को 610 रुपये, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन वालों को 410 रुपये होगी।
READ ALSO | ये घर में लगाएं Electricity Bill आएगा जीरो, सरकार ने दी जानकारी!
इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ…
चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक इलाज
चिरंजीवी योजना के तहत परिवारों को शनिवार से 25 लाख तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा। अब तक 10 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते थे। आज से इसकी लिमिट 25 लाख तक हो गई। चिरंजीवी योजना में शामिल परिवारों का एक्सीडेंट बीमा भी आज से 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है।
पालनहार योजना वाले अनाथ बच्चों को अब ज्यादा मिलेगी सहायता राशि
पालनहार योजना में शामिल 6.50 लाख अनाथ बच्चों को इस महीने से सहायता राशि बढ़ी हुई मिलेगी। 6 साल तक के बच्चों को हर महीने मिलने वाली सहायता राशि 500 की जगह 750 रुपए, जबकि 7 साल से 18 साल के बच्चों को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए हर महीने मिलेगी।
Posted by Talk Aaj.com

10 करोड़ पाठकों की पहली पसंद Talk Aaj.com अब किसी और की ज़रूरत नहीं
RELATED ARTICLES
आपके लिए | आप भी शुरू कर सकते है खुद का सोलर पावर बिजनेस, होगी लाखों की कमाई, जानिए कैसे?
आपके लिए | घर बैठे मिलेंगे 10 लाख रुपये, ये लोग कर सकते हैं आवेद
आपके लिए | SBI की बेटियों के लिए शानदार योजना, बैंक देगा पूरे 15 लाख रुपये, ऐसे करे आवेदन!
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Talkaaj.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information?? |
|
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Koo | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |