Table of Contents
LPG Price | राहत की खबर! अब खाना बनाना होगा सस्ता, बढ़ती LPG महंगाई की कोई टेंशन नहीं
LPG Price: LPG की बढ़ती महंगाई ने लोगों की जेब ढीली कर दी है। आज यहां हम आपको LPG का विकल्प बता रहे हैं, जिससे अब आप सस्ते में खाना बना सकेंगे।
LPG Price Hike: LPG (Liquefied Petroleum Gases) यानी LPG की बढ़ती कीमतों ने लोगों का किचन बजट बिगाड़ दिया है. एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम तो दूसरी तरफ LPG के दाम असमान छू रहे हैं. दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमत 843 रुपये तक पहुंच गई है। लेकिन इसी बीच हम आपको कुछ ऐसे विकल्प बता रहे हैं जिससे आप महंगी एलपीजी से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़िए | अब पसीने से पैदा होगी 24 घंटे बिजली (Electricity) , चार्ज हो सकेगा फोन: Research
बिजली के उपकरण एलपीजी से सस्ते
इलेक्ट्रिक कुकर, इंडक्शन या बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्टोव की तुलना में एलपीजी बहुत किफायती है। वहीं, पीएनजी (Piped Natural Gas) भी LPG के मुकाबले करीब 60 फीसदी सस्ता हो रहा है। वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट के एसोसिएट डायरेक्टर दीपक श्रीरामकृष्णन के मुताबिक, दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक कुकिंग एलपीजी से सस्ती है।
बिजली के चूल्हे की कम कीमत
दिल्ली में बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है। जबकि गैस सिलेंडर की कीमत 843 रुपये है। ऐसे में 10.15 रुपये के LPG से 10 लीटर पानी उबाला जाता है और अगर इसे बिजली के चूल्हे पर गर्म किया जाए तो 9.46 रुपये की बिजली की खपत होती है। इस तरह आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं। यह भी ध्यान दें कि जिन राज्यों में बिजली सब्सिडी दी जा रही है। वहां इसकी कीमत और भी कम होगी।
यह भी पढ़िए |PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ लेने से पहले जान लें ये पांच बदलाव
छह महीने में LPG 140 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हुआ
गौरतलब है कि 1 जुलाई 2021 को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 140 रुपये बढ़ाकर 834 रुपये कर दी गई थी। साथ ही साल 2020 में सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया था। इससे उपभोक्ताओं को लगभग पूरी कीमत चुकानी पड़ रही है। ऐसे में ग्राहकों की जेब पर गहरा असर पड़ रहा है.
LPG को मिलेगा फायदा
LPG महंगाई ने पीएनजी के विकल्प पर जोर दिया है। उपभोक्ता इसकी ओर आकर्षित होंगे। LPG के दाम बढ़ने के बाद LPG और PNG के दामों में अंतर और बढ़ गया है। किलोकैलोरी के स्तर की तुलना में PNG अब एलपीजी से 60 प्रतिशत सस्ता हो गया है। लेकिन अगर सुविधाओं की बात करें तो PNG Gas से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना फिलहाल संभव नहीं है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
ये भी पढ़े:-
- यह LIC Policy बच्चे को ‘लखपति’ बनाएगी, इस योजना को जन्म पर ही खरीद लीजिए
- WhatsApp पर गलती से भी गलती न करें ये गलतियां, नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें