Made in India Hybrid Flying Car: इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगी 120 Kmph की टॉप स्पीड, उड़ कर जा सकेंगे ऑफिस,
Hybrid Electric Flying Car : उड़ने वाली कार बनाने के लिए जहां दुनिया की कई बड़ी कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं, वहीं भारत भी इस दौड़ में शामिल हो गया है. इस लिस्ट में भारत की विनता एरोमोबिलिटी कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है।
Hybrid Electric Flying Car : फ्लाइंग कार अब केवल ग्राफिक्स और फिल्मों की कहानियों की बात नहीं है। अब यह सपना सच होता दिख रहा है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उड़ने वाली कारों की अनुमति दे दी है। उड़ने वाली कार बनाने के लिए जहां दुनिया की कई बड़ी कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं, वहीं भारत भी इस दौड़ में शामिल हो गया है. इस लिस्ट में भारत की विनता एरोमोबिलिटी कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है। चेन्नई की यह कंपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Hybrid Flying Car) बना रही है। कंपनी ने सबसे पहले इस कार का मॉडल नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया।
भारतीय मूल की कंपनी Vinata Aeromobility (विनाटा एयरोमोबिलिटी) ने एक हाइब्रिड फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप विकसित किया है, जो जमीन के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी। सिंधिया ने कहा कि विनता एरोमोबिलिटी जल्द ही एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Hybrid Flying Car) तैयार करेगी। आने-जाने के अलावा इस कार का इस्तेमाल मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है। अमेरिका में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक ऐसी कार को उड़ाने की इजाजत दे दी है, जो 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है।
यह भी पढ़िए | चार रुपये में 100 किमी तक का सफर तय करेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) , ये हैं कमाल के फीचर्स
कब लॉन्च होगा
कंपनी ने सोमवार को सिंधिया को उड़ने वाली कार का प्रोटोटाइप मॉडल दिखाया। इसके अलावा उन्होंने मॉडल के काम करने के तरीके का एक वीडियो भी शेयर किया। कंपनी ने 36 सेकेंड का वीडियो अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2021 को अपलोड किया था। इसके मुताबिक इस Flying Car को 5 अक्टूबर को लंदन में Helitech Expo में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Hybrid Flying Car) की कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस एक्सपो में इस कार से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां भी शेयर की जा सकती हैं।
क्या है हाइब्रिड कार
हाइब्रिड कार (Hybrid Flying Car) दिखने में आम कार की तरह होती है। लेकिन इसमें दो इंजन का इस्तेमाल होता है। इसमें पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी है। इस तकनीक को हाइब्रिड कहा जाता है। अब ज्यादातर कंपनियां ऐसी ही कारें बनाने पर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़िए | जीरो डाउन पेमेंट के साथ 1 लाख में घर ले जाएं Maruti WagonR, मिलेगा दमदार माइलेज के साथ मनी बैक गारंटी प्लान
कैसी है यह कार
देखने में यह हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Hybrid Flying Car) एक पॉड की तरह है, जिसमें चार छोटे टायर होते हैं। इनमें से प्रत्येक टायर में रोटर सिस्टम लगा होता है। जिनमें से प्रत्येक प्रणाली चार ब्लेड के दो सेटों से सुसज्जित है। दोनों तरफ सिंगल डोर एंट्री है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है कि बिना यात्रियों के उड़ने वाली इस कार का वजन 990 किलोग्राम होगा और यह अधिकतम 1300 किलोग्राम वजन उठा सकेगी। इसके अलावा यह मेड इन इंडिया उड़ने वाली कार बिजली के साथ-साथ बायो फ्यूल से भी चलेगी। कार में एक बैकअप बिजली की आपूर्ति भी होगी जो बिजली कटौती की स्थिति में मोटर को बिजली की आपूर्ति करेगी।
कैसे हैं फीचर्स
कार का विमान हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) है। इसका रोटर विन्यास एक सह-अक्षीय क्वाड-रोटर है। इसमें जीपीएस ट्रैकर, 300 डिग्री व्यू देने वाली पैनोरमिक विंडो भी मिलेगी। पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल के मुताबिक इसमें दो यात्री उड़ान भर सकेंगे। हालांकि अभी इसकी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इस आर्टिकल को शेयर करें