MP Elections: कमलनाथ ने किसानों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं, जानिए कौन से वादे किए!
Kamal Nath Promises to Farmers: इस बार कांग्रेस फिर किसानों के समर्थन में नजर आ रही है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने किसानों के हित में पांच घोषणाएं की हैं. फिर कर्जमाफी की बात हो रही है.
Congress 5 Promises to Farmers: साल 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह इस साल भी कांग्रेस किसानों के सहारे मैदान में उतर रही है. बुधवार 26 जुलाई को पीसीसी चीफ कमल नाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं कीं. कमलनाथ ने फिर कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
आज की बड़ी खबरें देखे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का पुराना बिजली बकाया माफ कर दिया जाएगा। 5 हार्स पावर सिंचाई पंप (स्थायी/अस्थायी) के लिए निःशुल्क बिजली दी जायेगी। किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी। आंदोलन कर रहे सभी किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
कमलनाथ की 5 बड़ी सौगातें
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमल नाथ ने किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं कीं. कमल नाथ ने कहा कि किसानों का पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा. 5 हॉर्स पावर का बिल माफ किया जाएगा. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. आंदोलन के मुकदमे वापस लिये जायेंगे। 12 घंटे तक निर्बाध बिजली दी जायेगी.
READ ALSO | घर लाएं ये सरकारी स्टोव, महंगे गैस सिलेंडर से छुटकारा, हर रोज करें दावत
‘कृषि न्याय योजना लाएगी कांग्रेस’
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हम कृषि न्याय योजना लाएंगे. पिछली सरकार में भी हमने किसानों का कर्ज माफ किया था. हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. इस बार भी सरकार आने पर हम किसानों की दूसरी-तीसरी किस्त का कर्ज माफ करेंगे।
कमल नाथ की पांच घोषणाएं-
1. 5 हॉर्स पावर का बिल माफ
2. बिजली बकाया माफ
3. किसानों की कर्जमाफी
4. आंदोलन के मुकदमे माफ किये गये
5. 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ
कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने के साथ-साथ अब पुराने बिजली बिल भी माफ करेगी। कांग्रेस प्रदेश के किसानों को 5 हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंपों के लिए मुफ्त बिजली देगी। शिवराज सरकार द्वारा किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमे भी वापस होंगे। किसानों को 12 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
Posted by Talk Aaj.com