पावरफुल लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही है New Mahindra Bolero

Follow Us
New Mahindra Bolero
Rate this post

पावरफुल लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही है New Mahindra Bolero

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवीMahindra Boleroजल्द ही एक नए जनरेशन अवतार में आ रही है. इस देसी एसयूवी में अब एक पावरफुल लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ ही एक नया इंजन ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. आइए, जानते हैं कि यह नई बोलेरो कब लॉन्च होगी और इसमें क्या खास खूबियां होंगी.

New Gen Mahindra Bolero Launch Details

भारत के छोटे शहरों में लोगों की सबसे पसंदीदा एसयूवी में से एक हैMahindra Bolero. इसकी किफायती कीमत, बंपर केबिन स्पेस, मजबूत बॉडी और अच्छी माइलेज की वजह से यह महिंद्रा की टॉप सेलिंग पैसेंजर गाड़ियों में से एक है. अब इस एसयूवी का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है, जो पुराने मॉडल से काफी अलग और फीचर लोडेड होगा. माना जा रहा है कि न्यू जनरेशन बोलेरो ग्राहकों के दिलों पर राज करने का दम रखती है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड सेट करेगी.

TVS Raider 125 को खरीदना हुआ महंगा, जानिए नई कीमत

हाल के महीनों में कई बार न्यू जनरेशनMahindra Boleroकी टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स से जुड़ी काफी डिटेल्स पता चली हैं. इस अपडेटेड बोलेरो मॉडल में बॉक्सी डिजाइन, एलईडी लाइट्स, नया बंपर, नए डिजाइन की ग्रिल और अलॉय व्हील्स के साथ ही एक मॉडर्न इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए, आज हम आपको 2026 बोलेरो मॉडल की इन्हीं खूबियों के बारे में बताते हैं.

mahindra to launch new generation bolero soon with muscular look and modern features 123228820

Adventure Bikes Review Hindi: 2 लाख से कम की इन एडवेंचर बाइक्स के साथ करें ऑफ-रोड राइडिंग का मजा!

2026 Mahindra Bolero में क्या कुछ खास मिलेगा?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी 2026 बोलेरो की संभावित खूबियों की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान लीक हुई इमेज के अनुसार, यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा ऊंची और बड़ी होने के साथ ही बॉक्सी भी होगी. इसमें एक ज्यादा ऊंचा बंपर, वर्टिकल स्लेट के साथ नई डिजाइन की ग्रिल, एक नया सर्कुलर एलईडी हेडलैंप जिसमें इंटिग्रेटेड डीआरएल होंगे, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और एक रीडिजाइन्ड रियर लुक और एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे.

37 Km का माइलेज, 6 एयरबैग्स: जल्द आ रही है मारुति की ये हाइब्रिड कार

मॉडर्न इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो 2026 महिंद्रा बोलेरो मॉडल में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ही 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड, एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी खूबियां हो सकती हैं. सेफ्टी से जुड़े कई फीचर्स भी इसमें मिल सकते हैं.

Honda E-VO: 170 किमी रेंज वाली होंडा की पहली Electric Bike लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और ADAS

माना जा रहा है कि आने वालेMahindra Boleroमॉडल में मौजूदा 1.5L mHawk डीजल इंजन के साथ ही एक पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स मिलेंगे. यहां एक जरूरी बात बता दें कि बोलेरो के न्यू जनरेशन मॉडल में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की कुछ खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं. आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाली 15 अगस्त को ‘Freedom NU’ इवेंट में नई महिंद्रा बोलेरो से पर्दा उठा सकती है.

New ABS Rule: अब नहीं होगा बाइक फिसलने का डर: 2026 से सभी टू-व्हीलर्स में अनिवार्य होगा ABS

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Baat Aaj Ki) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagram और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment