अब सिर्फ 95 हजार रुपये में 32 Kmpl का Mileage दे रही इस शानदार Car को घर ले जाएं

By
Last updated:
Follow Us

Rate this post

अब सिर्फ 95 हजार रुपये में 32 Kmpl का Mileage दे रही इस शानदार Car को घर ले जाएं

Auto Desk |Marutiकी कारें बाजार में धूम मचा रही हैं। नई कार के साथ मारुति नेSecond-Handमार्केट पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में आज की डील आपके लिए बेस्ट है क्योंकि आप गाड़ी को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

कोरोना महामारी और पेट्रोल के बढ़ते दाम सेAutomobile Sectorकी हालत काफी खराब है. इस बीच हर ग्राहकSecond-Handबाजार की तरफ बढ़ रहा है और कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां ले रहा है। फिलहाल मार्केट में सबसे ज्यादाMaruti, TataकीCarsबिक रही हैं। लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर जो गाड़ी है वो हैWagonR.अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के लिए बाहर जाते हैं तो आपको 4.80 लाख रुपये चुकाने होंगे लेकिन टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 6.33 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.

यह भी पढ़िए |बिक रही है ये सस्ती Hatchback Car, कीमत 3 लाख से कम, 30km. से ज्यादा का माइलेज

लेकिन आपको कीमत के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए मारुति की इस कार के लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं।WagonRको आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है गाड़ी का पूरा ऑफर लेकिन उससे पहले आइए एक नजर डालते हैं गाड़ी के शानदार फीचर्स पर।

इस गाड़ी को बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाड़ी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह इकलौती हैचबैक है जिसमें आपको 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। गाड़ी के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1197cc का इंजन दिया गया है जो 81.80 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। गाड़ी में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

यह भी पढ़िए | हर महीने 4,111 रुपये देकर सबसे सस्ती और सबसे सुरक्षित Sedan Car घर लाएं, बेहतर स्पेस के साथ बेहतरीन माइलेज देती है

माइलेज की बात करें तो यह कार एक लीटरPetrolपर 20.52 किलोमीटर का माइलेज देती है, लेकिन सीएनजी मोड में वही कार 32.52 किलोमीटर प्रति किलो काMileageदेती है। पूरे ऑफर की बात करें तोSecond-Handकार विक्रेताCARS24नेMarutiवैगनआर(WagonR)को अपनी साइट पर लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत1,30,699रुपये है। लेकिन यह पूरा ऑफर नहीं है। इस कार को आप 95 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह वाहन वर्ष 2009 मॉडल है और यह पहला स्वामित्व है।

यह भी पढ़िए | Royal Enfield की आने वाली Bikes होंगी शानदार Features, से लैस, स्मार्टफोन से होगी कनेक्ट

वाहन ने1,12,057किलोमीटर की दूरी तय की है और सीएनजी से सुसज्जित है। वाहन का रजिस्ट्रेशनHR26 RTOका है। वहीं अगर आपको कार खरीदने के 7 दिन बाद भी कार पसंद नहीं आती है तो आप उसे वापस कर सकते हैं. वहीं अगर आप इससे कर्ज लेते हैं तो आपको हर महीने 2907 रुपये चुकाने होंगे।

अब जानिए 95 हजार में कैसे मिलेगी आपको यहCar। दरअसल, इसमें सीएनजी लगा है जिसकी कीमत 35 हजार बाहर है। लेकिन यहां आपको फ्री में मिल रहा है। कार की कीमत 1.30 लाख रुपये है, जिसमें से अगर आप 35 हजार रुपये निकालते हैं तो आपको 95 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

इस आर्टिकल को शेयर करें

यह भी पढ़िए |

Talkaaj

नमस्कार, मैं PPSINGH, TALKAAJ का Author & Founder हूँ। आप सभी के सहयोग से हमारी यह न्यूज़ वेबसाइट, हिंदी भाषा में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाने वाली एक POPULAR NEWS WEBSITE बन चुकी है। इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये। हम आप तक देश और दुनिया से व्यापार, सरकारी योजनाएं, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। आप लोग हमारे YouTube चैनल "TALKAAJ" को सब्सक्राइब जरूर कर लें। धन्यवाद!😊

For Feedback - Official.talkaaj@gmail.com

Leave a Comment