Old Coin Sale in India: ऐसे सिक्को और नोटों पर मिलेंगे 1 से 5 लाख रुपए! खरीदें या बेचें – जानिए Step by Step पूरा प्रोसेस
Old Coin Sale in India: 10 करोड़ रुपये में बिकने वाला 1 रुपये का सिक्का या 2 रुपये का सिक्का 10 लाख रुपये में मिलेगा, ये 5 रुपये के नोट करोड़पति बना सकते हैं। आपने और मैंने ऐसी कई खबरें पढ़ीं। पढ़कर दिलचस्प लगता है कि कैसे मामूली रकम के सिक्के या नोट हमें लाखों-करोड़ों (Earn money online) दिला सकते हैं।
अगर आपके पास भी ऐसे सिक्के हैं तो आप उन्हें मनचाहे पैसे में बेचकर भी अच्छी खासी रकम हासिल कर सकते हैं. लेकिन, ऐसा कैसे होगा? Quikr.com, Coinbazaar.com जैसी कई साइटें अपने प्लेटफॉर्म पर इसे पेश करती हैं। लेकिन, अगर आप खरीदना या बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरी प्रक्रिया को समझना होगा।
आपके लिए | Notes Coin Sell: अगर आपके पास ऐसा सिक्का या नोट है तो आप रातों-रात करोड़पति बन सकतें हैं।
हम आपको समझाने के लिए यहां एक कंपनी QuikrBazaar को मिसाल के तौर पर ले रहे हैं. आइये जानते हैं Step by Step प्रोसेस…
स्टेप-1

सबसे पहले आपको https://www.quikr.com/home-lifestyle/old-coins-sale+Coins-Stamps+India+z204f पर जाना होगा. यहां पेज खुलते ही आपसे पिनकोड मांगा जाएगा. मतलब आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको खरीदार मिल सकते हैं. अगर आप खरीदार हैं तो आपको यहां सबसे पास की लोकेशन के हिसाब से ऑप्शन दिखाए जाएंगे.
स्टेप-2

दूसरे स्टेप पर बढ़ते ही आपके सामने सिक्के-नोट की तस्वीर होगी. साथ में Call or Chat ऑप्शन दिया गया होगा. जैसे ही आप Chat ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वहां आपसे पर्सनल डीटेल्स मांगी जाएंगी. इसमें नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस होगा. सारी डीटेल्स भरने के बाद OTP के जरिए आपका मोबाइल नंबर कन्फर्म किया जाएगा. इसके बाद चैटिंग का ऑप्शन खुल जाएगा. यहां आप चैट करके पैसों पर नेगोशिएट कर सकते हैं और खरीद सकते हैं.
स्टेप-3

दूसरा ऑप्शन कॉलिंग का होता है. Call ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सेलर का मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी होगा. साथ ही एक गाइडलाइन भी लिखी होगी. जहां ऑनलाइन पेमेंट, इस तरह के ऐड, प्रोडक्ट की डीटेल्स और थर्ड पार्टी ऐप के जरिए पेमेंट को लेकर जानकारी दी गई है.
साथ ही Know More का भी ऑप्शन होता है, जहां टर्म्स एंड कंडीशन (Terms and condition) लिखी होती हैं. इन्हें ध्यान से पढ़कर ही आगे का प्रोसेस पूरा करें. सेलर से फोन पर बात करके आप अपनी डील फिक्स कर सकते हैं. मेल पर पूरी डीटेल्स मंगा सकते हैं. साथ ही सेलर के पास विजिट (Schedule a Visit) भी प्लान कर सकते हैं. प्राइस नेगोशिएशन भी यहीं से होगा.
स्टेप-4

ये तो हुई खरीदने की बात… अगर आप सेलर (Seller) हैं और आपके पास मौजूद एंटीक कॉइन या नोट को बेचना चाहते हैं तो यहां आप फ्री में ऐड पोस्ट कर सकते हैं. अगर कोई खरीदार आपको मिलता है तो अपने कॉइन या नोट बेचकर लाखों कमा सकते हैं. आपको प्रोडक्ट का प्राइस खुद तय करना है. लेकिन, खरीदार के मुताबिक आप उससे कम प्राइस पर भी बेच सकते हैं. आइये जानते हैं क्या करना होगा.
स्टेप-5

Post free Ad पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. यहां कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.
स्टेप-6

पेज पर आपको होम एंड लाइफस्टाइल वाले सेक्शन में जाना होगा. यहां राइट साइड में Coins- stamps वाले ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करें.
स्टेप-7

Coins-stamp पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. यहां अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी भरनी होगी. जैसे- आप क्या बेच रहे हैं. Coins, उसकी कंडीशन कैसी है. कितना पुराना है. प्रोडक्ट के लिए टाइटल सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद प्राइस तय करना होगा. मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पिनकोड, आप कौन हैं- इंडिविजुअल या डीलर और अगर डीलर हैं तो GSTN नंबर की भी जानकारी देनी होगी.
स्टेप-8

इस स्टेप में आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो ऐड करना होगा. आप 15 फोटो तक ऐड कर सकते हैं. ये ऐड पूरी तरह से फ्री होगा. लेकिन, इसमें प्रीमियम ऐड का भी ऑप्शन होता है. प्रीमियम ऐड को Buyer थोड़ा सीरियसली लेते हैं. उसमें नॉर्मल buyer के मुकाबले 3X ज्यादा खरीदार मिलने के चांस होते हैं.
साथ ही प्रीमियम टैग के साथ विज्ञापन लगाया जाता है. सर्च में इन्हें प्रॉयरिटी दी जाती है. एक ऐड की वैलेडिटी करीब 4 महीने तक रहती है. आखिर में आपको खरीदार मिलने पर डील दोनों पार्टी के बीच होती है. Quikr सिर्फ दोनों को मिलाने का जरिया है. डील होने पर कंपनी कुछ कमिशन लेती है या नहीं इसकी जानकारी पोर्टल पर नहीं दी गई है.
आरबीआई ने किया सावधान

ध्यान रखें. किसी भी वेबसाइट के जरिए नोट खरीदना या बेचना आपको भारी भी पड़ सकता है. RBI ने हाल ही में इसे लेकर एक जरूरी सूचना जारी की है. RBI ने बताया कि पुराने बैंक नोट और सिक्कों की बिक्री के लिए केंद्रीय बैंक का नाम और लोगो इस्तेमाल किया जा रहा है. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग लगातार ग्राहकों को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं. इसके लिए वो रोजाना नए नए तरीके इजात करते हैं. इसलिए सावधानी रखें.
सिक्के बेचने के लिए 8507875831 पर संपर्क कर सकते हैं
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Talkaaj.com
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
Click Here | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram | Click Here |
🔥 Koo | Click Here |
Click Here | |
🔥 YouTube | Click Here |
🔥 Google News | Click Here |