Panchayat 4 Teaser Released: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीजर वेव्स में रिलीज हो गया है। जानिए कैसा है ये मजेदार टीजर
Panchayat 4 Teaser Released: प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 की पहली झलक पेश की। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के उद्घाटन समारोह में इस खास टीजर को लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता पैदा कर दी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित वेव्स एक वार्षिक कार्यक्रम है जो मनोरंजन जगत में रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाता है। यह समिट अलग-अलग क्षेत्रों के कलाकारों, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को एक साथ लाता है, जिससे कला और मनोरंजन की दुनिया को एक नया मंच मिलता है
House Arrest Controversy: जब प्रियंका चोपड़ा करे तो ‘आर्ट’, गहना करे तो ‘अश्लील’? पढ़िए पूरा सच!”
‘द मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट्स स्टोरीटेलिंग’ पर एक दिलचस्प पैनल चर्चा ने दर्शकों को शो की रचनात्मक यात्रा के पीछे की झलक दिखाई। इस बातचीत के दौरान बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चर्चा के अंत में खास तौर पर सीजन 4 का फर्स्ट लुक टीजर लॉन्च किया गया। चर्चा में पंचायत के मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे। इस बातचीत की मेजबानी प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने की। इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीनी कहानियां पंचायत को खास बनाती हैं।
पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर – Panchayat Season 4 Trailer
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमें ‘पंचायत’ के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीजर दिखाने और वेव्स जैसे खास इवेंट में पूरी टीम के साथ शानदार पैनल चर्चा करने का मौका मिला। वेव्स जैसे इवेंट भारतीय मनोरंजन उद्योग की असली और मजबूत आवाजों का जश्न मनाते हैं। प्राइम वीडियो में हमारा हमेशा से मानना रहा है कि अपनी जड़ों से जुड़ी कहानियां जो सच्चाई से कही जाती हैं, दिलों पर लंबे समय तक असर करती हैं। पंचायत इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कहानी प्रासंगिक और प्रामाणिक होती है और सांस्कृतिक घटना बन जाती है।’
पंचायत के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, ‘पंचायत भारत में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज़ में से एक है। सालों से, इस शो ने गाँव के जीवन को दिल से दिखाया है- गर्मजोशी, चुनौतियाँ और जुनून। अब जब हम सीज़न 4 में जा रहे हैं, तो हम उस प्रामाणिकता और सादगी को आगे बढ़ा रहे हैं।’
द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशित किया है। नए सीज़न में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा सहित पुराने पसंदीदा कलाकार वापस आएंगे।
(Read the latest news of the country and the world first on TalkAaj (Talk Today News), follow us on Facebook, Twitter, Instagram and YouTube)