Pune Indrayani River Bridge Collapsed:महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रखा है. इस बीच पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया है.
Pune Bridge Collapsed:महाराष्ट्र में जारी बरिश के बीच पुणे में इंद्रायणी नदी (Indrayani river) पर बना पुल ढह गया है. इस हादसे में 25-30 सैलानियों के बह जाने की खबर सामने आई है. पुल ढहने के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद नदी से 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. ऐसे में इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. NDRF की दो टीम मौके के लिए राहत-बचाव कार्य में जुटी है. अभी तक यहां से 38 लोगों को बाहर निकाला गया है. घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है.
पुणे पुल हादसे से जुड़ी बड़ी अपडेट
- जिस पुल पर यह हादसा हुआ, वह काफी पुराना था.
- इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.
- लेकिन रविवार को यहां पहुंचे पर्यटक पुल के बीच पर जाकर सेल्फी ले रहे थे.
- हादसे के समय पुल पर करीब 100-120 सैलानी खड़े थे.
- बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से इंद्रायणी नदी में पानी का तेज बहाव है.
- इसी बीच अचानक पुल भड़भड़ाकर गिर गया. और कई लोग पानी की तेज बहाव में बह गए.
- हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ ने अभी तक 38 लोगों को नदी से बाहर निकाला है.
- तालेगांव में कुंदमाला पुणे का फेमस टुरिस्ट स्पॉट, जहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार पुणे ग्रामीण इलाके कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा है. जिसमें 25 से 30 पर्यटकों के बहने की जानकारी मिल रही है. पुल ढहने से बहने वाले सभी लोग ब्रिज पर ही थे. घटना पुणे के मावल तालुका की है. तालेगांव दाभाड़े कस्बे के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला है, जहां पर इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया.
रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ थी, इसलिए आशंका है कि पुल ढह गया और कई पर्यटक इंद्रायणी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से प्रयास किए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. पुल गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत Talegaon Dabhade पुलिस पहुंच चुकी है. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
पुल काफी पुराना था, संडे की थी सैलानियों की भारी भीड़
कुंड मळा के एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाने के लिए एक पुल बनाया गया था. यह पुल काफी पुराना था. रविवार को यहां सैलानियों की बड़ी भीड़ थी. उसी समय अचानक दोपहर बाद पुल गिर गया. रविवार होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे. कुछ लोग पुल पर खड़े थे, तभी अचानक पुल गिर गया और यह हादसा हो गया.
फिलहाल कितने लोग डूबे हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 15 से 20 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए बचाव कार्य जारी हैं. 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है.
सीएम फडणवीस ने आयुक्त से की बात, राहत-बचाव तेजी से चलाने का निर्देश
पुणे में पुल गिरने के घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संभागीय आयुक्त, तहसीलदार पुलिस आयुक्त से बात की है. उन्होंने राहत-बचाव कार्य को तेजी से चलाते हुए हताहतों को बचाने का निर्देश दिया है. इस घटना में कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. NDRF फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है. कुछ लोगों के पानी में बह जाने की आशंका है, लेकिन अभी तक मौतों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन लोगों को बचाने के लिए संसाधन जुटाने का प्रयास कर रहा है.
#WATCH| Pune, Maharashtra | A bridge collapsed on the Indrayani River, near Kundamala village, under the Pimpri-Chinchwad Police station. 10 to 15 people feared trapped. 5 to 6 people have been rescued. More details awaited: Pimpri Chinchwad Policehttps://t.co/CiYAnNDiySpic.twitter.com/g0jm7QE9Xv
— ANI (@ANI)June 15, 2025
VIDEO | Maharashtra: Portion of a bridge, over the Indrayani River in Pune, has collapsed. Rescue operations are currently underway, and further details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos –https://t.co/n147TvrpG7)pic.twitter.com/8gT8zZGtZf
— Press Trust of India (@PTI_News)June 15, 2025
(Read the latest news of the country and the world first on TalkAaj (टॉक आज), follow us on Facebook, Twitter, Instagram and YouTube)