Newsclick पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कार्रवाई, जानिए क्या है मामला
दिल्ली पुलिस ने Newsclick के पत्रकारों के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और हार्ड ड्राइव का डेटा भी ले लिया गया. दरअसल, 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने Newsclick को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मामला दर्ज किया था। न्यूज़क्लिक (Newsclick) को यह संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के ज़रिए मिली थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में Newsclick वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की है। स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह-सुबह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में एक साथ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.
छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लैपटॉप और मोबाइल फोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए हैं. इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है.
Delhi police landed at my home. Taking away my laptop and Phone…
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने उनके घर से उनका लैपटॉप और फोन छीन लिया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने एक नया मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा साझा किए गए इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है। ईडी की जांच में 3 साल के भीतर 38.05 करोड़ रुपये के फर्जी विदेशी फंड का खुलासा हुआ था. यह पैसा गौतम नवलखा और तीस्ता सीतलवाड के सहयोगियों के अलावा कई पत्रकारों को दिया गया.
पैसों के इन लेनदेन का खुलासा ईडी की जांच में हुआ. इसमें पता चला कि 9.59 करोड़ रुपये एफडीआई के जरिए और 28.46 करोड़ रुपये सर्विस एक्सपोर्ट के बदले दिए गए। चीन का पैसा कुछ विदेशी फर्मों के माध्यम से न्यूज़क्लिक तक पहुंचा। यही पैसा न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों को भी दिया गया।
चीनी कंपनियों से फंडिंग लेने का मामला
आपको बता दें कि साल 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने न्यूज़क्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मामला दर्ज किया था। न्यूज़क्लिक को यह संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के ज़रिए मिली थी। इसके बाद ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, हालांकि हाई कोर्ट ने उस वक्त न्यूज़क्लिक के प्रमोटर्स को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी.
एक महीने पहले NEWS CLICK का मुद्दा लोकसभा में भी उठा था. 7 अगस्त 2023 को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि NEWS CLICK को चीन से फंडिंग मिल रही है. उन्होंने कहा था कि NEWS CLICK देश विरोधी है। निशिकांत ने मीडिया पोर्टल पर चीनी फंडिंग के जरिए सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया था।
इतना ही नहीं निशिकांत दुबे ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ‘The New York Times’ जैसे अखबार भी मान रहे हैं कि नेविल रॉय सिंघम और उनका न्यूज़क्लिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के खतरनाक हथियार हैं और दुनिया भर में चीन के राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। हैं।
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Posted by TalkAaj.com