Rampur में 6 बच्चों के बाप का दिल आया बेटे की मंगेतर पर फिर… ससुर शकील और बहू जबीना की कहानी जानिए
उत्तर प्रदेश के रामपुर में शकील नामक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे की मंगेतर से खुद शादी कर ली. पहले जबरन रिश्ता तय किया, फिर लड़की से नजदीकियां बढ़ाईं और आखिरकार जेवर-पैसे लेकर फरार हो गया. पत्नी और बेटा सदमे में हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
Rampur News:उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है. यहां शकील नमक व्यक्ति अपनी ही होने वाली बहू को लेकर भाग गया और उससे शादी कर ली, उसे अपनी दुल्हन बना लिया. रिश्तों की इस उलझन में फंसी उसकी पत्नी और नाबालिग बेटा बुरी तरह सदमे में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर वे क्या करें और किससे इंसाफ की गुहार लगाएं.
जबरदस्ती तय हुआ बेटे का रिश्ता, ससुर ने लांघी सारी हदें
भारतीय समाज में बहू को बेटी के समान माना जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो रिश्तों की सभी सीमाओं को लांघकर मानवीय रिश्तों को शर्मसार कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना रामपुर के बांसनगली गांव में हुई. शकील नामक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता एक युवती जबीना के साथ तय कर दिया. हालांकि, बेटा अभी नाबालिग था और परिवार के अन्य सदस्य इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन शकील ने अपनी पत्नी शबाना और बच्चों के साथ मारपीट कर उन पर दबाव बनाया और उन्हें उस लड़की के साथ रिश्ता तय करने के लिए मजबूर कर दिया. इस तरह वह लड़की शकील की होने वाली बहू बन गई और शकील उसका होने वाला ससुर.
आशिकी बढ़ी, बेटा परेशान, पिता बहू को लेकर फरार
कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. अपने नाबालिग बेटे के साथ जबरदस्ती रिश्ता तय कराने के बाद, शकील अपनी होने वाली बहू से मोबाइल पर दिन-रात बातें करने लगा. यह बात परिवार के अन्य सदस्यों को नागवार गुजरी, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो शकील ने फिर से मारपीट शुरू कर दी. शकील की यह आशिकी इतनी बढ़ गई कि यह बात उसके बेटे से भी नहीं छिपी रह सकी. जब बेटे को इस रिश्ते की सच्चाई का पता चला, तो उसने भी उस लड़की से शादी करने से साफ इनकार कर दिया.
इसी के बाद शकील अचानक अपने घर से कुछ जेवर और पैसे लेकर अपनी होने वाली बहू के साथ भाग गया. उसने अपनी होने वाली बहू को ही अपनी दुल्हन बना लिया और उससे निकाह कर लिया. इस घटना से जितनी शकील की पत्नी परेशान है, उससे कहीं ज़्यादा उसका नाबालिग बेटा हैरान है कि आखिर उसके पिता ने यह क्या कर दिखाया. बेटा अपने पिता पर रिश्तों का खून करने और तमाम आरोप लगाते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा है.
माता-पिता ने भी दिया साथ, पत्नी को बहू की जगह मिली सौतन
हैरत की बात यह है कि शकील के माता-पिता ने भी उसे अपनी होने वाली बहू को दुल्हन बनाने में पूरी मदद की. ऐसे में, अपने बेटे का ब्याह कर उसका घर बसाने के सपने देख रही शकील की पत्नी को बहू की जगह एक सौतन मिल गई है. अब वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, लेकिन उसकी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वह इंसाफ के लिए गुहार लगाए तो कहां लगाए.
पीड़ित शबाना की आपबीती: “मुझे इंसाफ चाहिए”
इस विषय पर पीड़ित शकील की पत्नी शबाना ने अपनी दर्द भरी आपबीती सुनाई. शबाना ने बताया, “इस कहानी को 3 साल हो गए और इस कहानी चलते-चलते मुझे मारने लगे. वो लड़की खेमपुर की रहने वाली है, उसके पीछे मुझे मारते थे. और दो बार यह पकड़े भी जा चुके हैं, फिर भी यह नहीं माने. फिर बाद में इन्होंने कहा कि मैं बेटे का रिश्ता कर रहा हूं. हमने कहा कि लड़की बड़ी है और लड़का छोटा है मेरा. लड़के की उम्र 15 साल है और बेटी (लड़की की) की उम्र काफी ज्यादा है. उसके बावजूद भी पूरे घर को मारते हुए 3 साल हो गए, फिर भी यह नहीं माने. जबरदस्ती यह हमें उसके घर लेकर जाते थे और आखिर में मानकर हमने वहां रिश्ता कर दिया.”
शबाना ने आगे कहा, “बहू से सास बात कर सकती है, देवर बात कर सकता है, ननदें बात कर सकती हैं, लेकिन ससुर से क्या मतलब बार-बार बात करने का? यह कौन सी इंसानियत है? पूरा पूरा दिन वीडियो कॉल चलती है. कुछ तो ऐसी बात होगी फिर. मैंने फिर सबूत ढूंढा, दोनों को मैंने कई बार साथ में पकड़ा. फिर यह छोटे बेटे से बोले मैं तेरे संग इसका रिश्ता कर रहा हूं. मेरा बेटा बोला कि मैं नाबालिक हूं, मैं अभी शादी नहीं करूंगा. पहले मैं अपने हाथ पैरों पर खड़ा होऊंगा और दूसरी बात मैं वहां रिश्ता नहीं करूंगा क्योंकि वह लड़की मेरे लायक नहीं है. बेटा बोला मेरा पास सबूत है तुम्हारे कि तुम्हारी इतनी गंदी गंदी रिकॉर्डिंग है, वह मेरे फोन में है इसलिए मैं वहां रिश्ता नहीं करूंगा.”
शबाना ने बताया, “फिर इन्होंने गाड़ी, मोबाइल, कपड़े, जितना भी इनका सामान था वह लेकर निकल गए खामोशी के साथ और उस लड़की के साथ फरार हो गए. बेटी वाले ने भी कहा कि मेरी लड़की वापस दे दो, काफी दिन हो गए लड़की को लेकर जाए हुए और उस लड़की से निकाह कर लिया. और यह निकाह उनके मां-बाप ने कराया है. मुझसे कहा है ‘तुझसे जो किया जाए कर ले, अभी तो मैं इसकी एक और निकाह करा आऊंगा.’ 6 बच्चों का बाप है शकील मेरा शौहर. तीन पोती-पोता हैं. मुझे इंसाफ चाहिए.”
पीड़ित बेटा अयान बोला- “मेरे अब्बू उसे लेकर भाग गए”
इस विषय पर पीड़ित का बेटा, जिससे शादी होनी थी, अयान ने भी अपनी आपबीती सुनाई. अयान ने बताया, “मैं बाजनगली रामपुर का रहने वाला हूं. मेरा रिश्ता हुआ था खेमपुर में जबीना के साथ. मेरे अब्बू का नाम है शकील. मेरे अब्बू उसे लेकर भाग गए और उसके साथ निकाह कर लिया. हम तीन भाई हैं और हमारी मां है और अब हमें इंसाफ चाहिए. वो ₹2 लाख और डेढ़ तोले सोना लेकर भाग गए हैं. मेरे अब्बू और जबीना के नाजायज संबंध थे, इसमें मैंने उन्हें पकड़ लिया था और इसमें मेरे दादा-दादी का हाथ है.”
(Read the latest news of the country and the world first on TalkAaj (Talk Today News), follow us on Facebook, Twitter, Instagram and YouTube)