Table of Contents
GB WhatsApp डाउनलोड करने से पहले पढ़ें यह खबर, नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान
टेक न्यूज़:- GB WhatsApp को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। आखिर क्या है ये GB WhatsApp?
GB WhatsApp को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। आखिर क्या है ये जीबी व्हाट्सएप? सुनने में आ रहा है कि ये बेहद खतरनाक है आइए हम आपको बताते हैं कि GB WhatsApp क्या है और यह आपको कैसे नुकसान पहुंचा सकता है।
जानें GB WhatsApp को
यह WhatsApp का क्लोन है या यह कहा जा सकता है कि यह इसका फोर्क्ड वर्जन है। यहां यूजर्स उसी तरह चैटिंग, कॉलिंग आदि कर सकते हैं जैसे वे WhatsApp में करते हैं। GB WhatsApp यूजर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा भी प्रदान करता है। इसमें कुछ अतिरिक्त विशेषताएं भी हैं जो इसके उपयोग को आसान बनाती हैं। यह ऐप यूजर्स की पर्सनल डिटेल के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जानिए GB WhatsApp के क्या नुकसान हैं।
यह भी पढ़िए:- Phone में Network है लेकिन 4G Speed नहीं आ रही है तो करें ये Settings, रॉकेट से भी तेज Internet होगा
GB WhatsApp के चौंकाने वाले नुकसान
सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपका असली व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। यह क्लोन ऐप यूजर्स की जानकारी चुराता है। सबसे खास बात यह है कि यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। इसे डाउनलोड करने के लिए इसकी एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी जो कि सुरक्षित विकल्प नहीं है। अगर आप अपने ओरिजिनल WhatsApp को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आपको इस एप से दूरी बनाकर रखनी होगी।
ऐप को लेकर रहें सावधान
सिर्फ WhatsApp ही नहीं, कोई और एप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी की भी एपीके फाइल डाउनलोड न करें। यह खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही इससे आपको काफी नुकसान भी हो सकता है।
GB WhatsApp के टॉप फीचर्स
- Auto Reply
- DND
- Filter messages
- Anti-revoke message
- Share live locations
- Revoke multiple messages
- Send Maximum Pictures: एक बार में 90 से अधिक चित्र भेज सकते हैं
- Download Statuses
- Amazing Font
- Mark the unread messages
- Hide your status
इस आर्टिकल को शेयर करें
ये भी पढ़े:-
- यह LIC Policy बच्चे को ‘लखपति’ बनाएगी, इस योजना को जन्म पर ही खरीद लीजिए
- WhatsApp पर गलती से भी गलती न करें ये गलतियां, नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें