Gadar 2 Movie Review | सलमान खान ने सनी देओल को खास अंदाज में दी बधाई
TalkAaj Entertainment Desk, Salman Khan congratulates Sunny Deol for Gadar 2 । सनी देओल की Gadar 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। बॉलीवुड के दबंग खान ने भी इस खबर की पुष्टि की है. सलमान खान ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक खास पोस्ट किया. भाईजान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ढाई किलो=चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी इसे मार रहे हैं। गदर 2 की पूरी टीम को बधाई.
Gadar 2 Movie Download On Bolly4u
Salman Khan ने खुलकर की Sunny Paji की तारीफ
तारा सिंह और सकीना का जादू एक बार फिर चल गया है। रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों ने Gadar 2 को अपना प्यार दिया है। वहीं अब Salman Khan भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. Sunny Deol की परफॉर्मेंस पर भाईजान के कमेंट ने भी फैन्स को उत्साहित कर दिया है. सलमान खान ने Gadar 2 फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन दिया है. ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ का खुलना। सनी पाजी इसे मार रहे हैं। गदर 2 की पूरी टीम को बधाई.
OMG 2 Movie Download Bolly4u (2023)
गदर 2 कर रही बंपर कमाई
Dhai kilo ka haath = चालीस करोड़ की ओपनिंग सलमान खान के इस कैप्शन से इतना तो तय है कि फिल्म ने बंपर कमाई की है. वैसे भी मार्केट के जानकार कह रहे थे कि फिल्म ने 35 से 40 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात पर भाईजान ने अपनी मुहर लगा दी है. वहीं जिस तरह से इसके शाम के शो में भीड़ देखने को मिली है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने एक ही दिन में 50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं शनिवार और रविवार को ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
क्रिटिक्स को फिल्म पसंद नहीं आई
फिल्म के पहले शो के बाद समीक्षकों ने इसे काफी कम रेटिंग दी थी. हालांकि टिकट खिड़की का बॉस तो दर्शक ही हैं. अब जब उन्हें फिल्म पसंद आ रही है तो क्रिटिक्स की रिपोर्ट कोई मायने नहीं रखती.
और पढ़िए –मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।