Table of Contents
SBI Alert: 1 जुलाई से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, SBI ने कई नियमों में किया बदलाव
न्यूज़ डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने ATM और बैंक शाखाओं से पैसे निकालने के लिए सेवा शुल्क में बदलाव किया है। SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नए शुल्क Cheque Book, ट्रांसफर और अन्य गैर-वित्तीय लेनदेन पर लागू होंगे।
SBI ATM New Rule: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) के ग्राहक हैं, तो यह आपके लिए उपयोगी खबर है। बैंक ने अपने कई अहम नियमों में बदलाव किए हैं। स्टेट बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक नए नियम लागू होने के बाद ATM से Cash Withdrawal और चेक बुक (Cheque Book) का इस्तेमाल करना महंगा साबित हो सकता है.
सर्विस चार्ज में बदलाव
1 जुलाई से देश के इस सबसे बड़े बैंक के कई नियम बदलने जा रहे हैं। दरअसल, बैंक इंडिया ने अपने ATM और बैंक ब्रांच से पैसे निकालने के सर्विस चार्ज में बदलाव किया है. यह जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई। तदनुसार, नए शुल्क चेकबुक (Chequebook), स्थानांतरण और अन्य गैर-वित्तीय लेनदेन पर लागू होंगे। बैंक के अनुसार, नए सेवा शुल्क 1 जुलाई, 2021 से SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों पर लागू होंगे।
यह भी पढ़िए:- नौकरीपेशा ध्यान दें! EPF नियमों में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आप फायदे में रहेंगे!
ATM से पैसे निकालना भी महंगा
SBI के BSBD ग्राहक के पास चार बार फ्री कैश निकालने की सुविधा है. फ्री लिमिट खत्म होने के बाद बैंक ग्राहकों से चार्ज लेता है। लेकिन 1 जुलाई के बाद बैंक ATM से नकद निकासी पर GST के साथ 15 रुपये वसूल करता है। कोरोना संकट के चलते भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों को राहत देते हुए नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी है. ग्राहक दूसरी शाखा में जाकर निकासी फॉर्म के जरिए अपने बचत खाते से 25,000 रुपये तक और दूसरी शाखा में जाकर चेक से 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़िए :-सावधान रहें, गलती से भी Google पर ये बातें सर्च न करें, वरना पहुंच जाएंगे जेल!
स्टेट बैंक के सर्विस चार्ज में ये बदलाव
गौरतलब है कि SBI BSBD खाताधारकों को एक वित्तीय वर्ष में 10 चेक की कॉपी दी जाती है। अब नए नियम के मुताबिक अब ग्राहक को 10 चेक वाली चेक बुक पर शुल्क देना होगा. अब BSBD बैंक खाताधारकों को 10 चेक पत्ते के लिए 40 रुपये, 75 रुपये और 25 चेक पत्ते के लिए GST शुल्क के साथ जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा। इमरजेंसी चेक बुक के 10 पन्नों के लिए 50 रुपये प्लस GST देना होगा। हालांकि, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चेकबुक पर नया सेवा शुल्क माफ कर दिया है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
ये भी पढ़े:-
- यह LIC Policy बच्चे को ‘लखपति’ बनाएगी, इस योजना को जन्म पर ही खरीद लीजिए
- WhatsApp पर गलती से भी गलती न करें ये गलतियां, नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें