Friday, March 29, 2024
Home टेक ज्ञान Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन J18s के Specifications लीक, 108MP इन-डिस्प्ले कैमरा और कई खास फीचर्स

Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन J18s के Specifications लीक, 108MP इन-डिस्प्ले कैमरा और कई खास फीचर्स

by TalkAaj
A+A-
Reset
Xiaomi
Rate this post

Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन J18s के Specifications लीक, 108MP इन-डिस्प्ले कैमरा और कई खास फीचर्स

Xiaomi दो नए फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इन फोनों के कोड K8 और J18s हैं। कंपनी के इन दोनों फोन में आपको फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे। ये फोन एक अंडर स्क्रीन कैमरा के साथ ही कई खास फीचर्स के साथ आ सकते हैं। लोकप्रिय चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर J18s से संबंधित कुछ विशेषताओं को लीक कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि इस फोन से जुड़ी क्या जानकारी लीक हुई है:

Gizmochina की रिपोर्ट ने चाइनीज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) का हवाला देते हुए बताया कि J18s कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन होगा। आपको बता दें कि इससे पहले Xiaomi ने मार्च में पहली फोल्डेबल फोन के रूप में Mi Mix Fold लॉन्च किया था। ऐसा अनुमान है कि J18s ब्रांड का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

ये भी पढ़े:- आपका Smartphone चोरी हो गया? तो घर बैठे ही ऐसे सारा डाटा डिलीट कर दें

टिपस्टर का दावा है कि J18s में थोड़ा बदलाव है क्योंकि यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आया है। Xiaomi के नए फोन J18s में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। वहीं, फोन में लिक्विड लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रॉइड स्नैपर होने की भी उम्मीद है।

Xiaomi

File Photo MI MIX Fold

Mi Mix Fold के स्पेसिफिकेशन (Specifications)

>> Xiaomi ने Mi Mix Fold फोन के लिए यू शेप हिंज का इस्तेमाल किया है, जिससे फोन अंदर की तरफ मोड़ सकते है। इस फोन में 8.01-इंच WQHD + लचीला OLED डिस्प्ले है। फोन के कवर साइड में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। Mi Mix Fold के लचीले डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10 + सपोर्ट है।

>> इसके अलावा, फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। Mi Mix Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, लिक्विड लेंस तकनीक के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़े:- SBI, PNB और ICICI के ग्राहकों को जरूर ध्यान देना चाहिए। इस गलती को भूलकर भी न करें, अन्यथा खाते से सारा पैसा निकाल लिया जाएगा।

>> Xiaomi ने इस फोन में डुअल-सेल 5,020mAh की बैटरी दी है, जिसमें 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह फोन 37 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। Mi Mix Fold में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और  टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और  ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

You may also like

Leave a Comment

About Us

Talkaaj News पर पढ़ें देश-दुनिया की खबरें, जानें बिजनेस, सरकारी योजनाएं, बॉलीवुड, शिक्षा, नौकरी, खेल और राजनीति का हर अपडेट।

All Right Reserved. Designed and Developed by Talkaaj