परिवार का कोई सदस्‍य हो गया है कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) तो घबराएं नहीं, इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो बचे हुए रहेंगे आप

Corona Positive
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Rate this post

परिवार का कोई सदस्‍य हो गया है कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) तो घबराएं नहीं, इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो बचे हुए रहेंगे आप

यदि आपके परिवार (Family Member) में भी कोई सदस्या कोरोना (Corona) की चपेट में आ गया है तो घबराएं नहीं। यहाँ जानिए कि आप बिना संक्रमण की चपेट में आए किस प्रकार के रोगी के घर पर धयान रख सकते हैं।

Safety Tips For Patients Attendants At Home: कोरोना (Corona) का कहर जारी है। रोजमर्रा के संक्रमण के मामले रिकॉर्ड बन रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं चरमरा गई है और देशभर के अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है। मरीजों और अस्सपेशियों के हालात को देखते हुए सरकार ने ये दिशानिर्देश जारी किया है कि हल्के लक्षण वाले रोगी घर पर ही होम क्वारंटाइन में रहकर इलाज कर रहे हैं।

ऐसे में यदि आपके परिवार (Family Member) में भी कोई सदस्या कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गया है तो घबराएं नहीं। स्थिति की उम्मीद की जा सकती है और वह सुरक्षित रहेगा। तो आइए यहां जानिए कि आप रोगी का किस तरह घर पर ध्याना रख सकते हैं वे भी बिना संज्ञा के बने रहें (Keep Yourself Safe)।

यह भी पढ़े:- Healthy Lungs Diet: फेफड़ों को मजबूत रखना है तो, फिर इन आदतों छोड़ दें, अन्यथा बढ़ जाएगी परेशानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

1. छोटा सा घर हो तो घबराएं नहीं

अगर आपका घर बहुत ही छोटा है और आप रोगी को अकेले खाना पकाने में नहीं रख सकते तो घबराइए नहीं। कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर आप संक्रमण से बचे रह सकते हैं। सबसे पहले इस बात का गांठ बांध कर उस मरीज से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाए रखनी है। घर की सभी खिड़कियां और दरवाज़े हर वक्‍त खोलकर रखिए. इसके अलावा, हर वक्‍त डबल मास्क लगाएं और हाथों में ग्लब्स पहने. कुछ कुछ देर में हाथों को साबुन या हैंड सैनिटाइजर से साफ करते रहे. ऐसा करते रहे तो आप मरीज के साथ‍ रहकर भी संक्रमण से बचे रहेंगे.

Corona Positive
File Photo PTI Corona Positive

2. एक बाथरूम हो

कई घर हैं जहाँ एक ही बाथरूम की व्यवस्थाएँ हैं। अगर आपके घर में भी एक ही बाथरूम है और कोरोना मरीज के साथ आपको बाथरूम शेयर करना है तो कोशिश करें कि मरीज के बाथरूम से आने के बाद हर चीज को सैनेटाइज करें। बाल्ट में अगर पानी है तो उन्हें फेंक दें। बाथरूम में कम से कम चीजें रखें। कोशिश करें मरीज के जाने से पहले ही आप अपने रूटीन वर्क निपटा लें। जब भी बाथरूम जाना हो तो दुबारा से सैनेटाइज करें इसके बाद ही प्रयोग में लाएं।

यह भी पढ़े:- Corona Vaccine लगाने से पहले और बाद में क्या करें और क्या नहीं, सरकार ने एक नई Guideline जारी की

3.बर्तन अलग रखें

कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्‍य का बर्तन अलग रखें और इन दिनों भी अलग से। आप गर्म पानी में इन बर्तनों को कुछ देर छोड़ दें और इसके बाद ही धोएं। ऐसा करने से संक्रमण की संभावना कम रहती है।

4.बार-बार करें घर को सैनिटाइज़

जिस कमरे में मरीज है उसे कुछ देर में सिनेट बनाना करते रहो। यह नहीं है, समय ही मिलते हैं घर के सभी सरफेस को भी सैनिटरीज़ करें। आप दिन में तीन से चार बार सैनिटरीाइज़ करें तो बेहतर होगा। सैनिटरीज़ ग्नवव पहनकर करें और सफाई के बाद हाथों को 30 सेकंड तक साबीबुन से अच्छी तरह से साफ करें।

5.डाइट का रखें

रोगी की इम्यूनिटी का रखने रखने के साथ साथ घर के अन्य सदस्‍य को भी अपनी इर्मायोनीिटी बढ़ाए रखना जरूरी है। आप डॉ की सलाह से स्टीम, काढ़ा, हल्दी दूध और ज़रूरी दवाओं का सेवन करते हैं। भोजन में फल, सब्जियां और दूध आदि जरूर शामिल करें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। Talkaaj इनकी पुष्टि नहीं करता है। ये पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और  टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और  ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

हैलो, मेरा नाम PPSINGH है। मैं जयपुर का रहना वाला हूं और इस News Website के माध्यम से मैं आप तक देश और दुनिया से व्यापार, सरकरी योजनायें, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️

Leave a Comment

Top Stories