22 kmpl का माइलेज देने वाली यह कार देती है Maruti की Alto को कड़ी टक्कर, कीमत है 4 लाख से कम

by ppsingh
424 views
A+A-
Reset

22 kmpl का माइलेज देने वाली यह कार देती है Maruti की Alto को कड़ी टक्कर, कीमत है 4 लाख से कम

अगर आप 4 लाख रुपये (cars under 4 lakh) के तहत बेहतर माइलेज वाली कार की तलाश में हैं, तो Datsun Redi-Go आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के बाद यह देश में दूसरी सबसे सस्ती है।

अगर आप 4 लाख रुपये (cars under 4 lakh) के तहत बेहतर माइलेज वाली कार की तलाश में हैं, तो डैटसन रेडी-गो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के बाद यह देश की दूसरी सबसे सस्ती कार है। यह है डैटसन की सबसे सस्ती कार (India cheapest car)। यह 5 सीटर वाली कम बजट की हैचबैक है। आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और माइलेज के बारे में भी बताएंगे। तो आइए एक नजर डालते हैं..

यह भी पढ़िए| इस 7-सीटर MPV ने रचा इतिहास, 7 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये कार (Car), इस वेरिएंट की है ज्यादा डिमांड

डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go) भारतीय बाजार में दो इंजनों में आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 पीएस की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1 लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढ़िए| बेहद कम कीमत में घर लाएं देश की सबसे सुरक्षित SUV, हर महीने चुकानी होगी 5,555 रुपये की EMI

कंपनी के दावे के मुताबिक यह प्रति लीटर 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। Datsun Redi-Go की फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है.

Datsun Redi-Go के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3435mm, चौड़ाई 1574mm और ऊंचाई 1546mm है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2348mm और ग्राउंड क्लियरेंस 187mm का है। इसमें 40 लीटर . का फ्यूल टैंक है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

यह भी पढ़िए| तैयार हो जाओ! बाजार में धूम मचाने आ रही Maruti Suzuki की ये नई गाड़ियां, शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये और मिलेगा शानदार माइलेज

You may also like

Leave a Comment