Friday, December 5, 2025

महंगे होंगे iPhone? ट्रंप ने दी 50% Tariff की धमकी

by TALKAAJ
0 comments
iPhone

महंगे हो जाएंगे iPhone? ट्रंप ने दी भारत पर 50% Tariff लगाने की धमकी, Apple की ये है तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा टैरिफ को 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है, जो 21 दिन के बाद से लागू होगा, हालांकि अभी 25 प्रतिशत वाला नियम ही लागू है। अब सवाल यह उठता है कि ट्रंप के इस फैसले की वजह से iPhone की कीमत में क्या कोई इजाफा हो सकता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी करने की धमकी दी है, जिसे 21 दिन बाद लागू किया जा सकता है। अब सवाल यह आता है कि क्या इस टैरिफ की वजह से भारत या अमेरिका में बिकने वाले iPhone की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा? आइए इस बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

अगर अमेरिका टैरिफ को 50 प्रतिशत लागू करता है, तो क्या इस बढ़े हुए टैरिफ की वजह से iPhone की कीमत में बदलाव होगा? इस बात को स्पष्ट कर देते हैं कि टैरिफ का असर सिर्फ उन सामानों पर पड़ेगा जो भारत से अमेरिका निर्यात होते हैं।

अमेरिका इंपोर्ट करेगा तो लगेगा टैक्स

इसका मतलब है कि भारत में बन रहे iPhone को जब अमेरिका इंपोर्ट करेगा तो उनके दाम वहां बढ़ सकते हैं। हालांकि, एप्पल के प्रोडक्ट्स पर इसका कोई बहुत बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है। इसके लिए कंपनी ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली है। व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, एप्पल के कोर प्रोडक्ट्स जैसे iPhone, iPad और मैकबुक आदि को इस बढ़े हुए टैरिफ से छूट दी जाएगी।

Honda E-VO: 170 किमी रेंज वाली होंडा की पहली Electric Bike लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रंप से iPhone के CEO टिम कुक ने की मुलाकात

एप्पल के CEO टिम कुक ने बुधवार को जब टैरिफ से जुड़ी खबरें सामने आईं, तब वे व्हाइट हाउस में नजर आए। कुक ने दोपहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और अमेरिका में एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग में निवेश को 100 अरब डॉलर तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। यह पहले घोषित 500 अरब डॉलर से ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल के डिवाइसेस को एक स्पेशल टैरिफ फ्रेमवर्क के तहत लाया जा सकता है, जिसका ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। इसका सीधा सा मतलब है कि फिलहाल iPhone अभी ट्रंप के बढ़े हुए टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं।

Top 5 AI Video Tools: Create Short Videos from Google AI Studio to Meta

आ रही है iPhone 17 सीरीज़

एप्पल अगले महीने सितंबर में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को अनवील करने जा रहा है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Baat Aaj Ki) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagram और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

You may also like

Leave a Comment