SBI-PNB नहीं, यह बैंक दे रहा है सबसे सस्ता Personal Loan

Image Credit : Social Media

देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक ICICI बैंक (ICICI Bank) पर्सनल लोन पर 10.65 फीसदी से 16 फीसदी तक सालाना ब्याज लेता है. बैंक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 2.50 फीसदी प्लस टैक्स लेता है. 

Image Credit : Social Media

एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. बैंक की तरफ से पर्सनल लोन पर 10.5 से 24 प्रतिशत तक ब्‍याज ल‍िया जाता है. लेक‍िन बैंक की तरफ से फ‍िक्‍स प्रोसेस‍िंग फी 4,999 रुपये ली जाती है.

Image Credit : Social Media

स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) कॉर्पोरेट आवेदकों से 12.30 से 14.30 प्रतिशत का ब्‍याज लेता है. सरकारी विभाग के कर्मचारियों से 11.30 से 13.80 फीसदी की दर से ब्‍याज ल‍िया जाता है. ड‍िफेंस सेक्‍टर के नौकरीपेशा के ल‍िए यह 11.15 से 12.65 प्रतिशत सालाना है.

Image Credit : Social Media

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सरकारी कर्मचारियों को 12.40 से 16.75 प्रतिशत सालाना की दर पर लोन देता है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचार‍ियों को 15.15 से 18.75 प्रत‍िशत की सालाना ब्‍याज दर पर लोन म‍िलता है.

Image Credit : Social Media

पीएनबी की तरफ से लोने लेने वालों को क्रेडिट स्कोर के बेस पर सालाना 13.75 से 17.25 प्रतिशत के ह‍िसाब से लोन द‍िया जाता है. सरकारी कर्मचारियों को 12.75 प्रतिशत से 15.25 प्रतिशत के बीच ब्‍याज दर की पेशकश की जाती है.

Image Credit : Social Media

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर सालाना कम से कम 10.99 प्रतिशत ब्‍याज लेता है. हालांक‍ि लोन फीस पर प्रोसेस‍िंग फी और टैक्‍स लगाकर यह करीब 3 प्रतिशत तक हो जाता है. 

Image Credit : Social Media

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पर 10.65 प्रतिशत से 22 प्रतिशत सालाना की ब्‍याज दर लोन देता है. इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए 10.49 प्रत‍िशत सालाना की दर पर लोन देता है. 30 हजार से लेकर 50 लाख तक के लोन पर बैंक की प्रोसेस‍िंग फी 3 प्रत‍िशत है.

Image Credit : Social Media