किचन में इन 5 चीजों को खत्म होने ना दे नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी, अमीर भी हो जाते हैं गरीब
Image Credit : Social Media
नमक- मान्यता है कि अगर बार-बार घर में नमक पूरी तरह से खत्म होता है,तो ये नकारात्मकता की निशानी है. वास्तु दोष उत्पन्न होता है. घर की महिलाओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है और मां लक्ष्मी रुष्ठ हो कर चली जाती हैं.
Image Credit : Social Media
आटा- कहा जाता है कि किचन में कभी भी आता खत्म न होने दें. ऐसा होने से घर में गरीबी आती है. साथ ही व्यक्ति को मान-सम्मान की हानि का सामना करना पड़ता है.
Image Credit : Social Media
चावल- हिंदू धर्म में चावल को बेहद शुभ माना गया है. किचन में कभी भी चावल पूरी तरह से खत्म नहीं होने दें. अगर ऐसा होता है तो इससे शुक्र दोष लगता है. और घर में वैभव खत्म होता है.
Image Credit : Social Media
सरसों का तेल- घर में सरसों का तेल खत्म होने से शनि देव नाराज हो जाते हैं. इसलिए रसोई में सरसों का तेल हमेशा मौजूद रखें. अगर संभव हो तो शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान भी करें.
Image Credit : Social Media
हल्दी- ऐसा माना जाता है कि घर की किचन में हल्दी खत्म होने से गुरु दोष लगता है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु को हल्दी और पीला रंग बेहद प्रिय है. इसलिए किचन में हल्दी खत्म होने से पहले ही ले आएं.
Image Credit : Social Media