Home अन्य ख़बरेंकारोबार अगर आपने ट्रेनों में खूब सफर किया है तो बताइए E-Ticket और i-Ticket में क्या अंतर है, कन्फर्म सीट सबसे पहले किसे मिलती है?

अगर आपने ट्रेनों में खूब सफर किया है तो बताइए E-Ticket और i-Ticket में क्या अंतर है, कन्फर्म सीट सबसे पहले किसे मिलती है?

by TalkAaj
A+A-
Reset
E-Ticket and i-Ticket
5/5 - (1 vote)

Difference between E-Ticket and i-Ticket | अगर आपने ट्रेनों में खूब सफर किया है तो बताइए E-Ticket और i-Ticket में क्या अंतर है, कन्फर्म सीट सबसे पहले किसे मिलती है?

Online Ticket Booking : आपने कई बार ऑनलाइन टिकट बुक किया होगा, लेकिन क्या आप E-Ticket और i-Ticket के बीच अंतर जानते हैं? इन दोनों टिकटों में से कौन सा टिकट पहले कंफर्म होता है और दोनों की बुकिंग कहां से कराई जा सकती है।

आपने ट्रेन से खूब यात्रा की होगी और आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट से टिकट भी बुक किया होगा। लेकिन, आज जो जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं वो शायद ही आप जानते होंगे। क्या आप जानते हैं E-Ticket और i-Ticket में क्या अंतर है? आप जो टिकट बुक करते हैं वह या तो ई-टिकट है या आई-टिकट और कौन सा पहले कन्फर्म हो जाता है।

सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि चाहे E-Ticket हो या i-Ticket, दोनों ही ऑनलाइन बुक होते हैं। आप इन दोनों टिकटों को आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। आप कहीं भी यात्रा करने के लिए दोनों टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़े :- अब Gas Cylinder भरवाने की टेंशन खत्म, घर लाएं सरकारी Solar Stove अब रोज करे दावत!

E-Ticket क्या है?

आप आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिए ई-टिकट बुक कर सकते हैं। इसका मतलब है इलेक्ट्रॉनिक टिकट और आप इसे अपनी इच्छानुसार प्रिंट भी कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह टिकट केवल ऑनलाइन ही बुक किया जा सकता है। इसलिए इसे डिजिटल टिकट भी कहा जाता है. अगर ई-टिकट वेटिंग में रहता है तो उस पर यात्रा नहीं की जा सकती. यह अपने आप कैंसिल हो जाता है और इसका पैसा भी अपने आप यूजर के अकाउंट में पहुंच जाता है.

i-Ticket क्या है?

आई-टिकट का मतलब इंटरनेट टिकट है और इसे कम से कम 3 दिन पहले बुक करना जरूरी है। यह टिकट आपको ऑनलाइन नहीं मिलता, भले ही यह ऑनलाइन बुक किया गया हो। रेलवे इस टिकट को यात्री द्वारा दिए गए पते पर पहुंचाता है। इसलिए यह टिकट 3 दिन पहले बुक करना जरूरी है.

सबसे पहले किसकी पुष्टि होती है?

इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि टिकट कन्फर्म है या नहीं और दोनों टिकट उनकी वेटिंग लिस्ट के हिसाब से कन्फर्म हैं। यह अलग बात है कि आई-टिकट का टिकट कन्फर्म न होने पर भी इस पर यात्रा की जा सकती है। आप इस टिकट को विंडो टिकट की तरह ही ट्रीट कर सकते हैं। हालाँकि, यदि यह प्रतीक्षा में रह गया और आप यात्रा नहीं करना चाहते, तो इसे रद्द करना पड़ेगा। यह टिकट स्वचालित रूप से रद्द नहीं किया जाएगा.

और पढ़िए कारोबार से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Talkaaj google news

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTelegramTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Posted by TalkAaj.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

You may also like

Leave a Comment

Hindi News:Talkaaj पर पढ़ें हिन्दी न्यूज़ देश और दुनिया से, जाने व्यापार, सरकरी योजनायें, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट. Read all Hindi … Contact us: [email protected]

Edtior's Picks

Latest Articles

All Right Reserved. Designed and Developed by Talkaaj