Table of Contents
WhatsApp Cleaning Trick: WhatsApp में सभी तरह के भरे हुए Messages को जरूरत के हिसाब से कैसे Delete करें? जानें यह आसान ट्रिक
टेक ज्ञान:- अगर आपका WhatsApp भी हैंग हो जाता है तो उसे साफ करने की जरूरत है। आज हम आपको WhatsApp को क्लीन करने की ट्रिक बता रहे हैं। साथ ही आप इस ट्रिक की मदद से फोन की स्टोरेज को सेव कर सकते हैं।
अक्सर हम देखते हैं कि हमारा WhatsApp हैंग हो रहा है या धीमी गति से प्रोसेस हो रहा है। ऐसे में हम सोचते हैं कि इस समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है। हम WhatsApp चैट में अनअटेंडेड आइटम जैसे फोटो, वीडियो और दस्तावेजों को साफ नहीं करते हैं, जिससे WhatsApp हैंग हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp को कैसे साफ करें।
WhatsApp में इस सुविधा को डिसेबल करें
WhatsApp की स्टोरेज के साथ-साथ फोन की स्टोरेज भी बढ़ जाती है। इस स्टोरेज के बढ़ने से फोन धीरे-धीरे काम करने लगता है। इसके लिए आप WhatsApp में ऑटो सेव मीडिया फाइल्स के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं। जिसके बाद आप जो मीडिया फाइल चाहते हैं वो ही आपके फोन में सेव हो जाएगी और फोन की स्पेस बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़िए:- अब इस तेल से चलेंगे वाहन, Petrol-Diesel से नहीं, एक लीटर की कीमत होगी 60-62 रुपये
WhatsApp को ऐसे करें क्लीन
- सबसे पहले WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद डेटा और Storege Uses पर टैप करें।
- यहां सबसे नीचे Storege Uses का ऑप्शन दिखाई देगा।
- स्टोरेज यूसेज पर टैप करते ही सभी चैट्स की लिस्ट सामने आ जाएगी।
- यहां आप चेक कर सकते हैं कि किस चैट में कितनी स्टोरेज का इस्तेमाल हो रहा है।
- ऐसा करने के बाद उस चैट पर टैप करें जिससे आप आइटम्स को डिलीट करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपके सामने फोटो समेत सभी की लिस्ट आ जाएगी।
- अब इस लिस्ट में जो आपके काम का न हो उसे डिलीट कर दें।
- इससे आपका WhatsApp क्लीन होगा और स्पेस भी बढ़ेगा।
इस आर्टिकल को शेयर करें
ये भी पढ़े:-
- यह LIC Policy बच्चे को ‘लखपति’ बनाएगी, इस योजना को जन्म पर ही खरीद लीजिए
- WhatsApp पर गलती से भी गलती न करें ये गलतियां, नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें