पैसा कमाना हुआ आसान जानिए कैसे? | Bina Paisa Lagaye Paise Kaise Kamaye

Bina Paisa Lagaye Paise Kaise Kamaye
4.7/5 - (3 votes)

पैसा कमाना हुआ आसान जानिए कैसे? | Bina Paisa Lagaye Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money Without Investing Money

Business ideas: नमस्कार दोस्तों वर्तमान समय में पैसे का होना हमारे जीवन में बहुत ज्यादा जरूरी है यह कहना भी ज्यादा नहीं होगा कि Money is life बिना पैसे के जीवन नहीं जिया जा सकता है  एक आरामदायक जिंदगी गुजारने के लिए हमें पैसा चाहिए ही होता है और पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है।

इसे कमाने के लिए हमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है भले ही वह कोई नौकरी पैसा वाला व्यक्ति हो या बिजनेसमैन  हो बिना कठोर परिश्रम के हम पैसा नहीं कमा सकते यदि आप सरकारी नौकरी करके पैसा कमाना चाहते हैं तो कम से कम आपको 6 से 7 साल रेगुलर मेहनत करनी पड़ेगी।

READ ALSO | Business Idea : गांव या शहर में खोलें रिटेल स्‍टोर, सरकार पहुंचाएगी सामान, हर महीने होगी लाखों की कमाई

तब जाकर कहीं सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है क्योंकि आज के युग में कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि सरकारी नौकरी मिलना भी मुश्किल हो गया है।

यदि दूसरी तरफ बात की जाए तो बिजनेस खोलने की तो उसमें पहले हमें पैसा लगाना होगा तब जाकर हम कहीं एक बढ़िया बिजनेस तैयार कर पाएंगे।

परंतु आज इस लेख में हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसमें आप बिना किसी निवेश के घर बैठकर ही ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हो जिस तरीके से आज दुनिया में लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं यदि आप भी घर बैठकर Without Investment  के पैसा कमाना चाहते हैं।

READ ALSO | The Top 10 Free Affiliate Marketing Programs 2023 Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

जिसमें आपका पैसा भी खर्च ना हो औरआपके पास पैसा भी आ जाए  यदि आप इसी तरह की कोई स्कीम ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आप बिना पैसों के भी काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे पैसा कमा सकते हैं बिना इन्वेस्ट की पैसा कमाने के लिए आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

Offline Bina paisa lagaye paise kaise kamaye

1.बिना पैसे खर्च किए बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाएं

Education Business: आज के समय में माता पिता अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्हें अच्छे से अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और स्कूल से आने के बाद उनकी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उन्हें ट्यूशन भी दिलाना चाहते हैं ताकि उनके बच्चे पढ़ने  मैं अच्छे और अपनी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करें।

यदि आप किसी विषय को पढ़ाने में काफी अच्छे हैं तो उस विषय की घर पर ही ट्यूशन ले सकते हैं। यह कमाई का एक ऐसा जरिया है। जिसमें बिना पैसे खर्च किए आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप बड़े बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं तो छोटे बच्चों से ही ट्यूशन की शुरुआत कर सकते हैं।

यदि शुरुआत में आपके पास एक भी बच्चा Tusion आता है तो आप बेहिचक उसे पढ़ाना शुरू कर दीजिए। जब एक बच्चा Tusion आना शुरू कर देगा तो और बच्चे भी आपके पास Tusion आने लगेंगे और आप कुछ इस तरीके से पढ़ा है।

उन्हें कि आपका पढ़ा हुआ उन्हें काफी अच्छी तरीके से समझ में आए। ताकि उनके जरिए आपके पास और बच्चे भी ट्यूशन आए जिससे आप पैसा कमा सके।

आप चाहे तो मोबाइल और लैपटॉप की सहायता से ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं परंतु ऑनलाइन क्लास में आपको ध्यान रखना होगा।

जिस सब्जेक्ट को आप काफी अच्छे से बढ़ा सकते हैं आप उसी का वीडियो Youtube पर डाले जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है।

यदि आप कोचिंग खोलने के बाद उसी इनकम से एक स्कूल खोल सकते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स को प्रारंभ कर सकते हैं इससे आप कि एक पैसिव इनकम और बन जाएगी.

READ ALSO | भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया के बारे में जानिए – हर महीने होगी लाखों की कमाई?

2. खाली खेती पर जमीन करके पैसे कमाए

आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो शहर में रहना पसंद करते हैं और गांव में अपनी जमीन सीकमी देकर शहर में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यदि आप चाहें तो उनकी जमीन में Paternबनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और जब फसल तैयार हो जाएगी।

तो आप आधा पैसा उसे देखकर आधा खुद रख सकते हैं क्योंकि आपने बिना पैसे की खेती की थी तो जिसकी  खेती है उसे भी पैसा देना पड़ेगा

यदि आप किसी पार्टनर के साथ खेती नहीं करना चाहते हैं तो गांव में कई ऐसी जमीन पड़ी है जो बंजर है आप चाहे तो उन पर खेती कर सकते हैं आपको खेती कुछ नए तरीके से करनी होगी। जिससे कि आप की पैदावार भी ज्यादा हो जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा आ प्राप्त करें और दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने।

यदि आपको खेती से संबंधित कोई जानकारी नहीं है तो इसके लिए आप कृषि विभाग से जानकारी ले सकते हैं वहां पर आपको पूरी जानकारी निशुल्क मिलेगी और उस जानकारी का उपयोग आप आप की खेती में कर सकते हैं।

यदि आप पहली बार चींटी कर रहे हैं तो अपनी खेत की मिट्टी की जांच प्रति विभाग से करवा लें जिससे आपको उसके की उर्वरा शक्ति के बारे में पता चल जाएगा और आप जो भी फसल उसमें लगाएंगे।

वह आप दुगनी प्राप्त कर सकेंगे बस आपको समय-समय पर फसल का पूरा ध्यान रखना है और कृषि विभाग से जानकारी लेते रहना है। खेती करने के लिए आपको सबसे पहले जमीन की जरूरत पड़ेगी आपको इस बात  का विशेष ध्यान रखना होगा।

READ ALSO | रिलायंस फ्रेश सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले? 

3. बिना पैसे खर्च किए दूध बेचकर पैसा कमाए

यदि आप सोच रहे हैं कि बिना भैंस या गाय की हम कैसे दूध बेच सकते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि वर्तमान समय में कई ऐसी बड़ी-बड़ी दुकानें हैं जिनके माध्यम से आप बिना पैसे के दूध खरीद कर बैच सकते हैं।

उसके बाद दुकान का मालिक तुम्हें पैसे भी देगा यदि आप रोज दूध देकर पैसे कमाना चाहते हैं तो दुकान वाले से उस हिसाब से बात करिए यदि आप महीने मैं एक बार पैसे लेना चाहते हैं तो उस हिसाब से दुकान वाले से बात कीजिए।

आप जैसे भी दूध देंगे उस हिसाब से आपको पैसा मिलेगा यह भी पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है जिसमें बिना कुछ खर्च किए हम मात्र दो-तीन घंटे में ही पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि कोई भी दूध वाला सिर्फ सुबह और शाम ही दूध देता है और हमें सिर्फ सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे निकाल कर दूध देना है इसके बदले हम पैसे आसानी से कमा सकते हैं।

हमारा कुछ खर्चा भी नहीं होगा यदि आप चाहें तो किसी  दूध डेयरी पर भी आसानी से काम कर सकते हैं। वहां भी आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होगी वह खुद ही आपके काम का आपको पैसे देगा।

आधुनिक युग के एक बहुत बड़े कवि ने दूध के बिजनेस के बारे में कहा है कि इस बिजनेस से व्यक्ति घर बैठे अमीर बन सकता है.

Online Bina paisa lagaye paise kaise kamaye

1. बिना पैसे के ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए

यदि आप पैसा कमाना चाहते हो तो ब्लॉगिंग पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है Blogging Online feild में एक ऐसा काम है जिससे आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। परंतु आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी शुरुआत आपको बिना पैसे खर्च किए ही करनी है।

Blogging की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाना होगा इस जगह पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं जब आपका ब्लॉग बन जाएगा।

तब आपको SEO  के द्वारा रोज कुछ Article लिखने होंगे इन आर्टिकल ओं में कुछ ऐसा यूनिक लिखना होगा जिससे कि यह Article Google के पहले पेज पर Rank करने लगे।

जब आपका Blog  रैंक करेगा तो उस पर Traffic  आने लगेंगे और उस Traffic  से हमारे पास पैसा भी आने लगेगा ब्लॉक से पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं जब हम ब्लॉक से Article के द्वारा पैसे कमाने लगेंगे तो हमारे पास एक और रास्ता होगा जिससे हम और पैसा कमा सकते हैं।

हमें अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर मर्ज कर ना होगा परंतु याद रहे कि wordpress Blog बनाने के लिए हमें Hosting और Domain की जरूरत पड़ेगी  तभी आप इससे पैसे कमा सकेंगे।

2. यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए

वर्तमान समय में Youtube  भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा साधन है जिससे लाखों लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं और आपको यह जानकर खुशी होगी कि इससे बिना पैसे खर्च किए ही आप Income कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Youtube से पैसे कमाने के लिए  आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरूरी है वैसे तो वर्तमान समय में सभी के पास Android mobile होते हैं बहुत ही Rear केस होता है इसमें किसी के पास एंड्राइड Mobile ना हो

परंतु फिर भी अगर किसी परिस्थिति में आपके पास एंड्रॉयड Mobile नहीं है तो आपको एक एंड्राइड Mobile  खरीदना होगा सबसे पहले आपके पास एंड्रॉयड Mobile Laptop और Computer  इन में से किसी एक चीज का होना जरूरी है।

आपके पास एक अच्छी  Internet Speed होना भी जरूरी है ताकि आप जब काम करें तो आपकी काम में कोई दिक्कत नहीं आ गई Internet  की Speed को लेकर आपको Youtube पर एक Channel बनाना होगा जिस पर आप काम कर सकते हो।

आपको Youtube पर Video Editing और Voice Editing की जानकारी भी होना चाहिए तभी आप Youtube Channel पर काम कर सकेंगे।

आप इनकी मदद से शुरुआत में कुछ छोटे छोटे Video बना सकते हैं क्योंकि लोग छोटे Viedo  देखना ज्यादा पसंद करते हैं और छोटे Video, Youtube पर ज्यादा चलते हैं जब छोटे VIdeo चलने लगेंगे तब आपको धीरे-धीरे से बड़े VIedo की शुरुआत करनी होगी।

इस तरह से आप  Youtube से लाखों रुपए कमा सकते हैं बिना किसी खर्चे के यदि आपका youtube  पर Video  चल जाता है तो आप एक Video से ही लाखों रुपए कमा सकते हैं।

3. बिना पैसे के Freelancing शुरू करें

दोस्तों घर बैठकर पैसे कमाने का एक और आसान तरीका है जिससे हम बिना पैसे Invest  किए पैसे कमा सकते हैं  इसे Freelancing कहते हैं इसके जरिए हम बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं यदि आपके पास कोई हुनर है तो आप इसके जरिए लाखों रुपए घर बैठे ही कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मैं आपको बताता हूं कि जैसे मुझे कोई काम बहुत अच्छे से आता है और आपको काम नहीं आता तो आप वह काम शुरू करने के लिए मेरे पास आएंगे और मैं उस काम को सिखाने के लिए आपसे ₹500 चार्ज लूंगा उसे ही Freelancing कहते हैं।

इसके जरिए आप फुल टाइम नौकरी करते हुए भी अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी Client  Parment  नहीं होता है। आप किसके साथ काम नहीं करना चाहते उसका साथ छोड़ भी सकते हैं।

नए लोगों के साथ काम भी कर सकते हैं वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कुछ लोकप्रिय JObs  निम्न प्रकार की हैं जो हमारे द्वारा नीचे  बताई गई है।

1 Best Freelancing Jobs
2 Online Job
3 Web Designing
4 Accountents
5 Graphic Designing
6 Programming
7 Content Writer
8 Video Editor

यदि आपको इनमें से किसी एक चीज का भी बहुत अच्छे से नॉलेज है तो आप उससे लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसमें हमने आपको कुछ Famous Freelancing के नाम बताए हैं और भी कई तरीके से इसमें काम किया जा सकता है।

अगर आपने जिस भी टॉपिक पर फ्रीलांसिंग करने का फैसला किया है तो आप सबसे पहले fiverr. com, upwork, peopleperhour, freelancer.com जैसे पॉपुलर वेबसाइट पर अपना Account बनाये और अपने टॉपिक से Related लोगो के बारे में सर्च कर इससे आप बिना किसी Investment के लाखों रुपये कमा सकते है।

4. Content Writing के द्वारा बिना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हैं

यदि आपने स्केल है तो आप घर बैठे ही आराम से 15 से ₹20000 महीने के कमा सकते हैं आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है बस किसी भी Blogger को Content  लिखकर देना है यदि आपकी Typing अच्छी है और  आपको Grammar की कोई परेशानी नहीं होती तो आपके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन।

जिसके द्वारा आप काफी पैसे कमा सकते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ आप 15 से ₹20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं यदि आप एक अच्छा कंटेंट लिखते हैं। तो इसके द्वारा महीने की कम से कम 40 से ₹50 हजार रुपए भी कमा सकते हैं।

कई बड़ी-बड़ी Website  के Owner होते हैं जिन्हें Content Writer की जरूरत होती है आप इन  Website के Owner  को Facebook के माध्यम से या फिर Freelancing site पर ढूंढ सकते हैं जब आप एक बार ऐसे लोगों से जुड़ जाते हैं तो आपको अपने काम का पहले एक Demo देना होता है।

यदि आपका Content  उन्हें अच्छा लगता है तो आप एक बहुत ही अच्छे Content Writer  बन जाते हैं और यदि आप चाहे तो आपकी फीस बढ़ाने के लिए भी कह सकते हैं यदि उन्हें आपके Content लिखने का तरीका पसंद है तो वह आपको ज्यादा पैसे भी देंगे Content Writing का काम दो-तीन घंटे का होता है।

परंतु आप चाहें तो इसे Full Time कर सकते हैं परंतु आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए अलग हो और Attractive होना चाहिए।

यदि आपको Content Writing नहीं आती है तो आपको इसको सीखना होगा आप इसे किसी भी Youtube  चैनल से आसानी से सीख सकते हैं या फिर किसी का Blog पढ़ कर भी आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं।

5. Digital Marketing से भी आप पैसा कमा सकते हैं

वर्तमान समय Internet का है जिसके द्वारा हम कहीं ऐसे काम कर सकते हैं जिन से लाखों रुपए घर बैठे मिल सकते हैं उन्हीं में से एक काम  Digital Marketing का भी है Digital Marketing  को ही हम  Internet Marketing भी कह सकते हैं Digital Marketing  को हम घर बैठकर अपने लैपटॉप या मोबाइल की मदद से कर सकते हैं।

वर्तमान समय में  Digital Marketing इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई है कि इससे हम आराम से 40 से ₹50हजार रुपए घर बैठकर आराम से कमा सकते हैं यदि आपने यह Skill नहीं है। तो आप Digital Marketing   सीख कर कई Companies को Services Provides करा सकते हैं।

यदि आपको इस Skill को सीखने में कोई परेशानी हो रही है तो आप इसके लिएYoutube  का सहारा भी ले सकते हैं या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलकर कुछ दिन उसके साथ काम करके आप इस काम को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं।

वर्तमान समय की कुछ फेमस Digital Marketing Skill  है जिनकी मदद से आप चाहे तो बहुत ही आसानी से इस काम को सीख सकते हैं। अपने दोस्त को भी सिखा सकते हैं। हमने नीचे कुछ Digital Marketingकी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप है इसे सीख सकें।

1 Facebook And Instagram Ads
2 Search Engine Optimization
3 Email Marketing
4 Web Development
5 Google And Youtube Ad

निष्कर्ष

दोस्तों इसलिए हमने आपको बिना पैसे के एक Best no investment making money अच्छे बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दीजिए। यदि किसी भी व्यक्ति में पैसे कमाने की जिद है तो वह हमारे द्वारा दिए गए इन Ideas को फॉलो करके वह करोड़पति बन सकता है हमने विभिन्न प्रकार के बिजनेस आइडिया को इस लेख में बताया है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगी इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और यह जानकारी सब अपने मित्रों को शेयर करें.

Posted by TalkAaj.com

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इस आर्टिकल को Share और Like करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

READ ALSO | Business Idea 2023: घर बैठे चावल से आप हर महीने 50,000 कमा सकते है, फटाफट जान लीजिए कैसे?

READ ALSO | कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई होगी! Online Earning का इससे अच्छा जरिया आपको कहीं नहीं मिलेगा।

READ ALSO | सर्वश्रेष्ठ स्मॉल बिज़नेस आइडिया- हर महीने होगी लाखों की कमाई?

READ ALOS | Village Business Ideas In Hindi 2023 – गाँव मे बिज़नेस करने का आईडिया Low Investment

READ ALSO | घर बैठे मोबाइल से काम करकें लाखों कमाए (2023) जानें कमाई के 25 नए तरीके

READ ALSO | Online Earning के ये है 30 शानदार तरीके घर बैठें कमायें पैसा | How To Earn Money Online

READ ALSO | Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जानें पूरी जानकरी 

READ ALSO |  Amul, Post office या Aadhar की फ्रेंचाइजी (Franchise) लेकर अपना कारोबार शुरू करें हर महीने लाखों की कमाई, तरीका जानिए

READ ALSO |  Franchise क्या है? फ्री में घर बैठे ऐसे शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों 

READ ALSO | LIC Agent Kaise Bane (2023) In Hindi 

READ ALSO | Business Idea: बाजार में इस चीज की है खूब डिमांड, हर घर में आता है रोज का काम, शुरू करें बिजनेस और करें जोरदार कमाई

READ ALSO |  ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल

READ ALSO | Common Service Centres (CSC) खोलकर हर महीनें कमाओे 1 लाख

READ ALOS | Amul Parlor Franchise Kaise Khole 2023

READ ALOS | Post Office Franchise Online Apply (2023) in hindi 

✍️ आपको वेबसाइट बनवानी है या कोई हेल्प चाइए Online कमाई करने के लिए या Video Editing करवानी है या News Published करवानी है तो आप हमें मेसेज कर सकते है, आपको जवाब 24 घंटें में हमारी तरफ से जवाब मिल जायेगा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment