Search
Close this search box.

WhatsApp Channels: अब आप बना सकते है WhatsApp पर Channels, बस आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp Channels
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

How to create a channel on WhatsApp | WhatsApp Channels: अब आप बना सकते है WhatsApp पर Channels, बस आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp Channels Feature Explained : WhatsApp  ने अपने यूजर्स के लिए एक नया चैनल फीचर पेश किया है। आपको बता दें कि यह फीचर इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट की तरह काम करता है। आपको बता दें कि यह फीचर आपको एक साथ कई लोगों को वन-वे मैसेज भेजने में मदद करता है। आज हम आपको बताएंगे कि यह फीचर कैसे काम करता है। आइये इसके बारे में जानें।

टॉक-आज टेक डेस्क. व्हाट्सएप के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं, जो अलग-अलग कारणों से इसका इस्तेमाल करते हैं। जहां यह किसी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने में मदद करता है। दूसरी ओर, हम इसका उपयोग अपने बुनियादी कार्यों जैसे ट्रेन टिकट बुक करने और अन्य चीजों के लिए करते हैं। आइये इसके बारे में जानें।

ये भी पढ़े:- Chrome, Edge और Firefox जैसे Browsers यूज़ करने वाले सावधान! सरकार ने दी चेतावनी? 

WhatsApp ने हाल ही में भारत में अपना चैनल फीचर लॉन्च करने की बात कही है। मेटा के मैसेजिंग ऐप यानी WhatsApp ने दुनिया भर के 150 से ज्यादा देशों में अपना नया चैनल फीचर पेश किया है। यह सुविधा आपके अनुयायियों को संगठनों, खेल टीमों, कलाकारों के सभी व्यक्तिगत अपडेट के बारे में सूचित रखेगी।

WhatsApp Channels में क्या है खास

डायरेक्टरी की तरह करता है काम

यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को उन चैनलों को ढूंढने में मदद करती है जो उनकी आवश्यकताओं और देश के अनुसार पहले से ही फ़िल्टर किए गए हैं। इसके अलावा आप ऐसे चैनल भी देख सकते हैं जो मशहूर और काफी सक्रिय होने के साथ-साथ नए भी हैं।

रिएक्शन देने में करेंगे मदद

उपयोगकर्ता इमोजी के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं और सभी प्रतिक्रियाओं को गिन सकते हैं। हालाँकि, आपके द्वारा दिया गया कोई भी इमोजी रिएक्शन अन्य फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

चैट को फॉरवर्ड करना

हर बार जब आप किसी चैट या ग्रुप में कोई अपडेट फॉरवर्ड करते हैं, तो आपको इसमें एक लिंक सोर्सिंग चैनल प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि लोग चैनल के विवरण के बारे में जान सकें और आपका अनुसरण कर सकें।

जानिए WhatsApp Channels कैसे बनाएं

  • व्हाट्सएप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए आपको बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स चुनें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें।
  • अब सेटअप पूरा करने के लिए चैनल को एक नाम दें।
  • आपको बता दें कि आपके पास विवरण और आइकन के साथ अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज़ करने का विकल्प है।
  • चैनल विवरण में अपना कुछ विवरण भरें।
  • अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए, आप अपने फ़ोन या वेब से चैनल आइकन में एक छवि जोड़ सकते हैं।
  • इतना करने के बाद ‘क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा।

ये भी पढ़े :- SureVPN: The VPN That Keeps You Safe Online

स्टेप्स फॉलो करते हुए कर पाएंगे यूज

नया चैनल्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– वॉट्सऐप ओपेन करें और सबसे नीचे दिख रहे टैब्स में से Updates पर टैप करें।
– इसके बाद स्क्रीन पर कई चैनल्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी चैनल का नाम सर्च भी कर सकेंगे।
– जो चैनल फॉलो करना चाहते हैं, उसके नाम के सामने दिख रहे ‘+’ आइकन पर टैप करना होगा। इसका प्रोफाइल और डिस्क्रिप्शन देखना चाहें तो चैनल के नाम पर टैप करें।
– अब आपको चैनल्स में आने वाले अपडेट्स इसी Updates सेक्शन में दिखने लगेंगे।
– किसी अपडेट पर रिऐक्शंस के जरिए प्रतिक्रिया देने के लिए उसपर लॉन्ग टैप करना होगा।

वॉट्सऐप ने नए फीचर की के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखा है और यूजर्स की पर्सनल जानकारी किसी चैनल के अन्य फॉलोअर्स और एडमिन्स से पूरी तरह छुपी रहेगी। किसी एक फॉलोअर को दूसरे फॉलोअर के बारे में जानकारी ऐक्सेस करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा।

READ ALSO | Best Camera Phone 2023 Review In Hindi

ऐसे शुरू कर पाएंगे अपना वॉट्सऐप चैनल

अगर आपको वॉट्सऐप पर अपना वॉट्सऐप चैनल शुरू करना है, जिसे बाकी यूजर्स फॉलो कर पाएंगे तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– अपने फोन में वॉट्सऐप ओपेन करें और Updates टैब में जाएं।
– इसके बाद आपको बड़े से ‘+’ आइकन पर टैप करने के बाद New Channel का चुनाव करना होगा।
– Get Started पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें।
– आपसे चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और आइकन चुनने को कहा जाएगा। इस जानकारी के साथ अपने चैनल को कस्टमाइज करना होगा।
– आखिर में Create Channel पर टैप करने के बाद आपका चैनल तैयार हो जाएगा और आप इसका लिंक बाकियों के साथ शेयर कर सकेंगे।

चैनल्स फॉलो या क्रिएट करने का विकल्प अगर आपको अब तक नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड और iOS पर यह फीचर अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।

वॉट्सऐप चैनल कैसे जॉइन होगा?

आप चैट, ईमेल या ऑनलाइन पोस्ट के जरिए भेजे गए डायरेक्ट लिंक से चैनल जॉइन कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी एक डायरेक्टरी भी बना रही है. इससे हॉबी, स्पोर्ट्स या लोकल ऑफिशियल जैसे अलग-अलग चैनल को सर्च करना आसान हो जाएगा.

नई डायरेक्टरी में लोग अपनी पसंद के हिसाब से चैनल सर्च कर पाएंगे. चैनल के आगे ‘प्लस’ का साइन होगा, जिसपर क्लिक करके आप जॉइन कर सकते हैं.

वॉट्सऐप चैनल पर प्राइवेसी

एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि वॉट्सऐप चैनल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है. चैनल के फॉलोवर्स एडमिन की प्रोफाइल या फोन नंबर नहीं देख पाएंगे. इसी तरह एडमिन भी फॉलोवर्स का फोन नंबर नहीं देख पाएंगे और ये भी नहीं देख पाएंगे कि वे किसे फॉलो करते हैं. चैनल की हिस्ट्री 30 दिनों तक वॉट्सऐप में स्टोर रहेगी.

फिलहाल, वॉट्सऐप चैनल फीचर सिंगापुर और कोलंबिया में लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में दूसरे देशों में भी इस फीचर को पेश किया जाएगा.

I will build modern and responsive wordpress website design

ये भी पढ़े | ये हैं सबसे सस्ते फास्ट प्रोसेसर वाले लैपटॉप, स्टूडेंट्स और बिज़नेस के लिए हैं बेस्ट

joinwhatsapp 300x73 1

और पढ़िए – टेक न्यूज़ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Talkaaj

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTelegramTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

Hello, My Name is PPSINGH. I am a Resident of Jaipur and Through This News Website I try to Provide you every Update of Business News, government schemes News, Bollywood News, Education News, jobs News, sports News and Politics News from the Country and the World. You are requested to keep your love on us ❤️

Leave a Comment

Top Stories