Indian Navy Recruitment 2021: ट्रेडमैन, 1159 पदों पर निकली Group-C वेकेंसी, जानिए पूरी डिटेल

Indian Navy
Rate this post

Indian Navy Recruitment 2021: ट्रेडमैन, 1159 पदों पर निकली Group-C वेकेंसी, जानिए पूरी डिटेल

न्यूज़ डेस्क:- भारतीय नौसेना  (Indian Navy Applicants) में जानने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदक नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (Apply Through Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना ट्रेडमैन भर्ती 2021 (Indian Navy Tradesman Recruitment 2021): भारतीय नौसेना में जीवन की तलाश कर रहे युवाओं के लिए, भारतीय नौसेना ने सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट-INCET TMM 01/2021 (Indian Navy Civilian Entrance Test 2021) के माध्यम से विभिन्न विभागों में प्रवेश किया है। टेस्ट 2021)।

इसमें (Group-C) और ट्रेड्समैन (Indian Navy 1159 Vacant Post) के 1159 पदों की भर्ती के लिए इंडियन नेवी वेकेंसी अधिसूचना (Indian Navy Vacancy Notification) जारी की गई है। भारतीय नौसेना (Indian Navy Applicants) में जानने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदक नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (Apply Through Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:- SBI ने 44 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! मोबाइल पर मिला ये SMS तो फटाफट करें ये काम, अन्यथा एक बड़ा नुकसान होगा

INCET महत्वपूर्ण तिथियाँ (INCET Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (INCET ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ) – 22 फरवरी 2021

INCET ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 7 मार्च 2021

भारतीय नौसेना के रिक्त पद (INCET Vacant Post 2021)

  • पूर्वी नौसेना कमान – 710
  • पश्चिमी नौसेना कमान – 324
  • दक्षिणी नौसेना कमान – 125

ये भी पढ़े:- OTT पर बदलाव का क्या होगा असर? 5 आसान बिंदुओं को समझें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

भारतीय नौसेना भर्ती पात्रता (INCET Eligibility)

शैक्षिक: किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial training institute) से प्रमाणित होने के साथ 10 वीं पास की योग्यता आवश्यक है।

भारतीय नौसेना में INCET आयु सीमा (INCET Age Limit)

  • आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।

भारतीय नौसेना चयन प्रक्रिया (INCET Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग (Screening), लिखित परीक्षा  (Written Exam) और प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification) के बाद ही अगले दौर के लिए किया जाएगा।

परीक्षा योजना (Exam Scheme)

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (General Intelligence) ,न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड / क्वांटिटेटिव एबिलिटी (Numerical Aptitude/ Quantitative Ability) , जनरल अवेयरनेस (General Awareness)  पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 नंबरों की होगी। इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी आपकी ईमेल आईडी पर मिल जाएगी।

कैसे करें आवेदन (INCET 2021 How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 से 7 मार्च 2021 तक भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:- चेतावनी! लीक हुए इन Popular Apps के 300 मिलियन यूजर्स का पासवर्ड, लिस्‍ट में आपका नाम भी तो नहीं

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment