Comprehensive Insurance In Hindi: बारिश से खराब हो गई कार? जानिए कौन सा Motor Insurance आएगा आपके काम
Motor Insurance: बाढ़ के कारण आपकी कार को हुए नुकसान को कौन सा बीमा कवर करता है? क्या आपको इंश्योरेंस के साथ कुछ टॉप अप भी लेना होगा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.
Insurance Myths: मानसून का मौसम हर साल प्राकृतिक आपदाएँ लेकर आता है। पिछले सालों की तरह इस साल भी पहाड़ों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जबकि मैदानी इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. इस साल दिल्ली भी बाढ़ से अछूती नहीं रही और यमुना तट का एक बड़ा हिस्सा इस साल जलमग्न हो गया. इस समय मुंबई और गुजरात के कई शहर बाढ़ का सामना कर रहे हैं।
शहरी इलाकों में बाढ़ के कारण न सिर्फ कई सड़कें बल्कि हाउसिंग सोसायटियों में भी पानी भर गया है. वहीं बेसमेंट पार्किंग में पानी भरने की समस्या भी देखने को मिल रही है. अचानक हुई बारिश के कारण कई लोग रास्ते में ही फंस गए और उनकी गाड़ियां किसी अंडरपास या सड़क पर अचानक रुक गईं. कार के पानी में डूबने पर इंजन में पानी घुसने का डर रहता है, साथ ही कार का इंटीरियर भी खराब हो जाता है। इसका मतलब है कि बैठे-बैठे आपके सिर पर भारी खर्च आ गया है. ऐसे में कार इंश्योरेंस (Car Insurance) आपके काम आ सकता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि बाढ़ के कारण आपकी कार को हुए नुकसान को कौन सा Insurance कवर करता है। क्या आपको इंश्योरेंस के साथ कुछ टॉप अप भी लेना होगा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.
READ ALSO | Cyber Security Insurance: A Comprehensive Guide

कितनी तरह के होते हैं Car Insurance
आमतौर पर वाहन इंश्योरेंस के मामले में दो इंश्योरेंस कैटेगरी (two insurance categories) आती हैं। पहला थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance), जिसमें वाहन के एक्सिडेंट की स्थिति में इंश्योरेंस लेने वाले को तो कोई लाभ नहीं होता है, लेकिन दूसरा व्यक्ति जिसके वाहन या स्वयं उसे नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से होती है। Third Party Insurance को सरकार ने सभी वाहनों के लिए अनिवार्य किया है। यदि आपको वाहन के नुकसान को क्लेम करना है तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस (comprehensive insurance) खरीदना होगा। इसमें कंपनियां दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, चोरी आदि के मामले में क्लेम का भुगतान करती हैं।
READ ALSO | The Must-Ask Questions for Your Accident Injury Lawyer
कार डूबने पर कौन से Insurance से लाभ
जैसा हमने पहले ही बताया कि कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस (Comprehensive Insurance) में ही आपको कार को होने वाले नुकसान को क्लेम करने का विकल्प मिलता है। यह इंश्योरेंस पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं, एक्सीडेंट, चोरी आदि से सुरक्षा प्रदान करती है। आप Comprehensive Insurance के बाद जीरो डेट का टॉपअप भी ले सकते हैं। ऐसे में यदि आपने कार का Insurance करा रखा है तो आपको इस तरह की सभी समस्याओं में इसका फायदा मिल सकता है। इसमें आपको खराब मौसम की वजह से गाड़ी को हुए नुकसान को दुरुस्त कराने या इसे रिप्लेस करने का कवर मिलता है।

कुछ कंपनियां प्राकृतिक आपदा पर लगाती हैं शर्त
आपको बता दें कि प्राकृतिक आपदा का विकल्प केवल चुनिंदा पॉलिसियों में ही उपलब्ध है। ऐसे में बीमा लेने से पहले हालांकि यह पॉलिसी वैकल्पिक है। ऐसे में बीमा पॉलिसी रिन्यू कराते समय यह जरूर जांच लें कि आपका बीमा प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कवर करेगा या नहीं।

क्या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से मिलेगा लाभ
हम पहले ही बता चुके हैं कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल आपके वाहन से क्षतिग्रस्त हुए दूसरे वाहन को कवर करता है। सीधे शब्दों में कहें तो आप कभी भी Third Party Insurance के तहत अपने वाहन को हुए नुकसान का दावा नहीं कर सकते। इसके लिए आपके पास एक कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ( comprehensive insurance policy ) होनी चाहिए।
गाड़ी डूबे तो न करें ये काम
यदि जलभराव के कारण आपकी कार डूब जाती है और बंद पड़ जाती है, साथ ही कार के इंजन में पानी चला गया है तो उसे स्टार्ट करने की कोशिश कभी न करें। सड़क गाड़ी के डूबने या उसमें पानी भरने की स्थिति में उसकी तुरंत वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो जरूर लें। यह आपके लिए सबूत का काम करेंगे। insurance claim करते समय आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होते है उन्हें जरूर पेश करें। ध्यान रखें कि यदि आपने मौजमस्ती में जानबूझ कर पानी वाले स्थान में कार को लेजाने की कोशिश की है तो कॉम्प्रिहेंसिव कवर (comprehensive cover) होने के बाद भी बीमा कंपनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर सकती है।
पानी से होता है ये नुकसान
बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव से गाड़ियों को कई तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं। गाड़ी में अगर पानी घुस जाए तो दो तरह का नुकसान हो जाता है। इसमें गाड़ी का इंजन खराब हो सकता है। वहीं दूसरा इलेक्ट्रिकल सिस्टम और एक्सेसरीज को नुकसान हो सकता है। इंजन में पानी घुसने पर बड़ा खर्चा आता है। कई मामलों में यह 1 लाख रुपये से ज्यादा भी हो सकता है। एक्सेसरीज को रिपेयर करने में भी बहुत खर्चा आता है।और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
RELATED NEWS
READ ALSO | Choosing the Right Home Insurance Policy: Everything You Need to Know
READ ALSO | A Comprehensive Guide to Understanding Insurance Policies in India
READ ALSO | Handyman Business Insurance: Protect Your Success
READ ALSO | Life Insurance Uncovered: Everything You Need to Know
READ ALSO | HVAC Business Insurance: Protecting Your Company’s Assets
READ ALSO | Four Types of Insurance You Can’t Afford to Ignore: Auto, Travel, Pet, and Disability Insurance
READ ALSO | The Ultimate Guide to Securing Your Life and Assets with Insurance
READ ALSO | 5 Different Types Of Insurance You Need 2023
READ ALSO | 2023 UK International Student Insurance
READ ALSO | The Ultimate Guide to Business Insurance: Protect Your Enterprise Today!
READ ALSO | What Is Insurance Complete Details in 2023
READ ALSO | How To Find A Good Lawyer For Truck Accident
READ ALSO | Cyber Insurance: Understanding the Basics, Benefits, and Limitations
READ ALSO | The Ultimate Guide to Cheap Business Insurance
READ ALSO | 6 Things to Consider When Hiring a Car Accident Lawyer
READ ALSO | Tips for Choosing an Accident Insurance Attorney
READ ALSO | The 101 Most Important Types of Insurance
Check the Latest Best Amazon Sale here