Forever Living Products Company Full Details In Hindi | Forever Living Products के साथ मिलकर हर महीने लाखों कमाए, जानिए कैसे?
आज के इस लेख में हमने आपको Forever Living Products Company Full Details In Hindi, फॉरएवर कंपनी सैलरी आदि के बारे में बताया है। यदि आप इस लेख को पूरा पढ़े है तो आप खुद तय कर सकते है की आपको flp में काम करना चाहिए या नहीं।
FLP क्या है | Forever Living Products Company Full Details In Hindi
Table of Contents
इस कंपनी का पूरा नाम Forever Living Products है जो एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो सन 2005 में Minister of Corporate Affairs के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी। और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। इस समय इस कंपनी के 3 डायरेक्टर है नवाज डी घासवाला, संजय धोंडू भोस्तेकर, प्रवीन सुधाकरराव भेलकर आदि।
यह एक प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट कंपनी से मरीज तक पहुंचाती है। यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान चलाती है। इस कंपनी का जो भी ग्राहक होता है वह कुछ ही समय में, कंपनी के नेटवर्क से जुड़ जाता है। इस कंपनी में कोई भी जुड़कर काम शुरू कर सकता है। इस कम्पनी से पैसे कमाने की सबसे जरूरी है लोगों के ज्वाइन करना, प्रोडक्ट की खरीद और बिक्री करना है। अब इसके बाद हम इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करेंगे ।
FLP Profile | Forever Company Details in Hindi
Company Name | FOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PRIVATE LIMITED |
CIN | U74120MH2005PTC152597 |
Registration Number | 152597 |
Date of Incorporation | 12/04/2005 |
Registered Address | FOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), MUMBAI Mumbai City MH 400050 IN |
Directors | NAVAZ D GHASWALA, PRAVIN SUDHAKARRAO BHELKAR, SANJAY DHONDU BHOSTEKAR |
Company Category | Company limited by Shares |
Company SubCategory | Non-govt company |
Class of Company | Private |
GST Number | 27AAACF8842Q1ZY |
PAN | AAACF8842Q |
flpcare@flpindia.net | |
Customer Care Number | +91 22 6641 4000 |
Website | www.foreverliving.com |
Company Status | Active |
इस कंपनी में अधिक कीमत वाले प्रॉडक्ट होते है जिसमे वेलनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर और फूड प्रोडक्ट आदि कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं। Flp के सभी प्रोडक्ट की कीमत काफी ज्यादा है। इस कंपनी में बहुत ज्यादा प्रोडक्ट है जिसे डिस्ट्रीब्यूटर तथा कस्टमर के मध्यम से खरीदे या बेचे जाते है।
बहुत से लोग यह सोचते है कि इस कंपनी के प्रॉडक्ट काफी महंगे होते है। पहले मैं भी यही सोचता था लेकिन यदि आप इन प्रॉडक्ट को बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तमाल करेंगे तो आपको भी यह प्रॉडक्ट काफी सस्ते लगने लगेंगे। Forever कंपनी का मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है। Aloe vera gel की कीमत 1600 रुपए है। इसके अलावा भी ऐसे बहुत से प्रोडक्ट है जिनके नाम नीचे दिए गय है –
- Immune Health
- Drinks
- Bee Products
- Nutritional
- Skincare
- Personal care
- Household
- Essential oil
- Accessories
- Weight management
FLP Business Plan in Hindi
Forever living products कंपनी अपने बिजनेस प्लान पर काम करती है। इस कंपनी में कोई भी जुड़ सकता है। इस नेटवर्क से जुड़कर काफी पैसा कमाया जा सकता है और जो भी इसमें काम करता है उसे FBO (forever business owner) कहा जाता है।
इस बिजनेस में जुड़ने के लिए आपको 2cc करनी होती है। 2cc का मतलब, कंपनी के 30000 के प्रॉडक्ट को अपनी id से खरीदने होते है। 2cc करने के बाद Assistant Supervisor का लेवल मिल जाता है। इसमें बहुत से लेवल होते है जिनको पाने के लिए आपको अपनी टीम और id से अधिक CC पूरी करनी होती है।
प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
Forever Company Details in Hindi – Flp में आप ऐप के जरिए ऑनलाइन साइनअप कर सकते है, लेकिन इसके बाद में आपको इस कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने होयेंगे। प्रॉडक्ट खरीदने के बाद उन्हे बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
रिक्रूटमेंट
प्रॉडक्ट खरीदने के साथ आपको दूसरा काम अपनी टीम बनना होता है मतलब की अन्य लोगों को अपनी टीम में जोड़ना होता है। जब आपके नीचे लोग CC करेंगे और प्रॉडक्ट को बेचेंगे तब आपको उनकी कमीशन मिलेगी। कमीशन के साथ–साथ नेटवर्क भी बढ़ेगा, जिससे आपको काफी कमाई होगी।
FLP Income Plan क्या है | फॉरएवर कंपनी सैलरी
Forever Company Details in Hindi – यह कंपनी अपने डेस्टीब्यूटर को प्रदान देने बाली चीजे..
- Retail Profit (15-30%)
- Preferred Customer Profit (15%)
- Personal Bonus (5-18%)
- Volume Bonus (3-13%)
- Leadership Bonus (6%, 3%, 2%)
- Gem Bonus
- Car Fund
- Free Domestic Travel Fund
- International Travel Fund
- Chairman Bonus
इस कंपनी में एक साथ या एक बार में अधिक कमाई होती है। जैसे – जैसे आपके लेवल बढ़ते है वैसे–वैसे आपकी कमाई बढ़ने लगेगी। फॉरेवर में बहुत से लेवल होते है जिसमे काफी कमाई होती है। अब आपको इन सभी लेवल को प्राप्त करना जरूरी है जिससे काफी कमाई बढ़ जाती है। फॉरेवर लिविंग प्रॉडक्टस में CC को समझना बहुत जरूरी है।
Forever में CC का क्या मतलब होता है?
फॉरेवर में CC का मतलब common coin होता है और ये coin प्रत्येक प्रॉडक्ट पर मौजूद होता है। इस कंपनी के प्लान में CC का मतलब होता है की अपनी id से ₹15000 के प्रॉडक्ट खरीदें। ऐसे ही आपने सुना होगा कि 2cc क्या होता है?
CC या 2cc क्या होता है?
Forever Company Details in Hindi – अब हम आपको 2 cc के बारे में बताएंगे। 10 वर्ष पहले 2cc 20000 रुपए में होती थी, इसके बाद 25000 रुपए, और अब 2023 में 2cc 30000 रूपए में हो रही है। जितनी ज्यादा आपकी down line team से CC निकलेंगी उतना ज्यादा आपको लेवल मिलेंगे जिससे आपको अधिक कमाई होने लगेगी।
FLP Company में level
Preferred Customer
यदि आप फॉरएवर में किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आप एक तरह से प्रीपेड कस्टमर बन जाते हैं इसमें आपको 15% डिस्काउंट मिलता है ऐसे मान लीजिए आपने किसी प्रोडक्ट को ₹100 में खरीदा तो आपको उसमें ₹85 देने होंगे और यदि वह प्रोडक्ट किसी को बेच दिया तो 15 % प्रॉफिट होगा।
Assistant Supervisor
जब भी आप FLP में 2CC पूरा कर लेते है जो की 30,000 रुपए तक की खरीददारी कर लेते हैं तब जाकर आपको फॉरेवर कंपनी में Assistant Supervisor का लेवल मिल जाता है। इस लेवल में पर आपको 30% का डिस्काउंट मिलता है साथ में पर्सनल बोनस 5% भी मिल जाता है।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 5%
नोट – जब आपको Assistant Supervisor का लेवल मिल जाएगा उसके बाद आपको 30% का डिस्काउंट और 15% का प्रेफर कस्टमर प्रॉफिट रहता है बाकी का पर्सनल बोनस भी बढ़ता जाता है।
Forever Company Details in Hindi – इस लेवल के बाद FLP में Supervisor का लेवल होता है जिसको प्राप्त करने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर 2 महीने में 25 CC पूरी करनी होती है। 2CC में 30 हजार रुपए के प्रोडक्ट्स और 25CC का मतलब 3,75000 का प्रॉडक्ट आपकी डाउन लाइन टीम से होना चाहिए। इतना करने के बाद आप supervisor का लेवल पार कर सकते है।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 8%
नोट –जब आपको Assistant Supervisor का लेवल मिल जाएगा उसके बाद आपको 30% का डिस्काउंट और 15% का प्रेफर कस्टमर प्रॉफिट रहता है बाकी का पर्सनल बोनस भी बढ़ता जाता है।
Supervisor
इस लेवल के बाद FLP में Supervisor का लेवल होता है जिसको प्राप्त करने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर 2 महीने में 25 CC पूरी करनी होती है। 2CC में 30 हजार रुपए के प्रोडक्ट्स और 25CC का मतलब 3,75000 का प्रॉडक्ट आपकी डाउन लाइन टीम से होना चाहिए। इतना करने के बाद आप supervisor का लेवल पार कर सकते है।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 8%
4. Assistant Manager
अब हम इसके बाद वाले लेवल की बात करेंगे। Assitant manager की इनकम 5.5 लाख से सुरु हो जाती है। आपको 2 महीने में Assistant Manager level प्राप्त करना होता है जिसके लिए 75 CC पूरी करनी होती है।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 13%
5. Manager
FLP में Assitant manager के बाद manager का लेवल भी होता है। इस लेवल को पूरा करने के लिए आपको 120 CC पूरी करनी होती है। यदि आप Assitant manager level करने के बाद manager level को प्राप्त करने के लिए 2 महीने 120 CC पूरी करनी होगी। यदि आप 2 महीने में पूरा नहीं कर पाए तो 4 महीने में 150 CC इस लेवल को पार करने के लिए करनी होगी।
- Discount Rate 30%
- Preferred Customer Profit 15%
- Personal Bonus 18%
FLP कंपनी के फायदे –
- अब हम flp के फायदों के बारे में बात करेंगे। मुझे इन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की एक चीज अच्छी लगी। आप इस काम को फुल टाइम या पार्ट टाइम जैसे आप चाहे वैसे कर सकते है। आपके पास जैसा समय हो इसे वैसे कर सकते है।
- इसमें कोई फिक्स कमाई नही है आप इसमें कितना भी कमा सकते है।
- आप फ्री स्किल्स डेवलमेंट ट्रेनिंग भी ले सकते है।
- आपको पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन इत्यादि चीजे आना चाहिए।
- फ्री स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं जैसे पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन इत्यादि।
- इसके अलावा कंपनी कि तरफ से आपको देश विदेश में घूमने का मौका भी दिया जाता है
FLP कंपनी के नुकसान
दोस्तों में आपको बता दूं कि इसे ज्वाइन होने में आपको कोई नुकसान नहीं है। इसमें आपको ज्वाइन होने के लिए कुछ चीजों को फॉलो, और सीखन पढ़ता है।
- इस कंपनी में ज्वाइन होने पर प्रोडक्ट भी खरीदने पढ़ते है। इसे आपको कोई पैसे निवेश करना होता है। इन पैसे के बदले में आपको प्रोडक्ट मिलते है जिसे आप इस्तमाल, या फिर बेच भी सकते है।
- इसमें कोई फिक्स सैलरी नही है, आप जितना काम करेंगे उतना आपको फायदा होगा।
- आपको अपनी कमाई बढ़ाने के लिए आपको टीम बनानी होगी, जिसके लिए लोगो से बातचीत करनी होगी।
क्या FLP Company में ज्वाइन होना जरूरी है या नहीं ?
दोस्तों में आपको बता दूं किं FLP में ज्वाइन होना चाहिए। यह एक ऐसी बेहतरीन कंपनी है जिसमे ज्वाइन होने के बाद आपकी लाइफ बदल जायेगी। इस कंपनी के ऐसे शक्तिशाली प्रोडक्ट्स है जो बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक करती है।
जब आप या आपकी फैमिली में किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति इन प्रोडक्ट की मदद से ठीक हो जाए, तो आप उस कंपनी के बारे में लोगो को सलाह जरूर देंगे। आप अन्य लोगों को भी ठीक कर सकते है और इसमें ज्वाइन होने के बाद पैसे भी कमा सकते है।
फॉरएवर कंपनी सैलरी कितनी होती है ?
मैं आपको बता दूँ की फॉरएवर में कोई सैलरी नहीं होती है यह एक बिज़नस प्लान कंपनी है जिसमे जितना ज्यादा अधिक बिज़नस करोगे उतना ही अधिक कमाई भी होगी. इस कंपनी में ज्वाइन होने के बाद 1 या 2 वर्ष अधिक मेहनत करनी होती है उसके बाद में आपको कोई ख़ास मेहनत नहीं करनी होती है. जैसे-जैसे आपकी टीम बढ़ती रहगी वैसे-वैसे आपको कमाई होने लगेगी. इस कंपनी में अपने सपनो को पूरा कर सकते है. यहाँ एक लाख से 10 लाख प्रतेक महीने भी कमा सकते है.
Forever में ज्वाइन कैसे हो ?
यदि आप बेस्ट टीम में ज्वाइन होना चाहते है तो +91 9309373489 पर call या message कर सकते है.
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने आपको Forever Living Products Company Full Details In Hindi , फॉरएवर कंपनी सैलरी के बारे में बताया है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)