पायल घोष (Payal Ghosh) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मांगी मदद, बोले- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे

Rate this post

पायल घोष (Payal Ghosh) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मांगी मदद, बोले- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे

बॉलीवुड डेस्क : मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद सुर्खियों में आई पायल घोष (Payal Ghosh) ने अब अपनी जान को खतरा बताया है।

पायल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद का अनुरोध करते हुए ट्वीट किया। पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया। पायल ने लिखा, “ये माफिया गिरोह मुझे सर मारेंगे और मेरी मौत को आत्महत्या कहेंगे या कुछ और।”

ये भी पढ़े :  केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगा इंसाफ यौन शोषण पीड़ित महिलाओं को, महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों को जारी की एडवाइजरी

These mafia gang will kill me sir @PMOIndia @narendramodi sir @sharmarekha ma’am and will prove my death as suicide or something else ??

बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए वाई-सिक्योरिटी की मांग की थी। उस समय पायल ने कहा था कि जब से उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, वह और उनके वकील की जान खतरे में है।

ये भी पढ़े :- School Reopening: जानिए 15 अक्टूबर से कौन से राज्य में स्कूल खुलेगे और कहां बंद रहेंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

अनुराग के वकील ने कहा था- आरोप झूठे हैं

कुछ दिनों पहले अनुराग को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। अनुराग से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। खुद पर लगे आरोपों पर, अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों को बताया कि अगस्त 2013 में, वह श्रीलंका में थे। उन्होंने इससे संबंधित दस्तावेज भी पुलिस को दिए हैं।

ये भी पढ़े :- अब महाराष्ट्र के बाहर, कंगना की मुश्किलें बढ़ीं, जानिए क्यों कर्नाटक कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

अनुराग के वकील प्रियंका ने एक बयान जारी किया था, अनुराग ने पुलिस को अपने दस्तावेज दिखाए हैं, जिसमें कहा गया है कि अनुराग उस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीलंका में थे, जब पैग बात कर रहे थे। कश्यप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।

ये भी पढ़े :- Samsung Galaxy F41 भारत में इन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

कश्यप पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (I) (बलात्कार), 354 (एक महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 341 (गलत संयम) और 342 (गलत यातना) के तहत आरोप लगाया गया है। चार्ज हो चूका है।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment