SBI Bank के साथ काम करके घर बैठे हर महीने कमाएं 80,000 रुपये, जल्दी करे आवेदन? | SBI ATM Franchise Yojana In Hindi 2024

SBI ATM Franchise Yojana In Hindi 2023
4.5/5 - (13 votes)

SBI ATM Franchise Yojana In Hindi 2024 | SBI Bank के साथ काम करके घर बैठे हर महीने कमाएं 70000 रुपये, ऐसे करे आवेदन? | SBI Atm Kaise Lagwayen | SBI ATM Franchise Kaise le

ATM Franchise business: भारतीय स्टेट बैंक (SBI ATM Business) ने एटीएम लगाने के लिए टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ करार किया है। SBI से जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा दौड़ने की भी जरूरत नहीं है। यह व्यवसाय सुरक्षित है। इसमें आपके पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं है।

फ्री में AI से वेबसाइट बनाने के लिए क्लिक करे!

अगर आप खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सिर्फ एक बार 5 लाख रुपए निवेश कर आप हर महीने 70 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। यह व्यवसाय सुरक्षित है। इसमें आपके पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं है। यह एक फ्रेंचाइजी व्यवसाय है। इसमें आप SBI (State Bank of India) से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा दौड़ने की भी जरूरत नहीं है। आइए आपको बताते हैं इस बिजनेस के बारे में।

बड़ी खबरें- 
 PAN Card Users के लिए बड़ी खबर, इन लोगों का लगेगा 10,000 का जुर्माना या जेल, जानें पूरी जानकारी?
पीएम किसान के अलावा सिर्फ 1 रुपये में होगा फसल बीमा, ऐसे करे आवेदन

SBI ATM Franchise Highlight

Article SBI ATM Franchise
Objective TO Provide ATM service to Indian citizens
Beneficiary Every Account holders who use ATM to withdraw Money
Apply Through Offline
Official Website Click Here
Headquarter Mumbai
Enquiry Details Toll Free:- 1800 425 3800

जानिए कैसे कमाना है

हम बात कर रहे हैं एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchise ) की। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम लगाने के लिए टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ करार किया है। जब आप एसबीआई एटीएम मशीन देखते हैं तो आप सोचते होंगे कि यह बैंक द्वारा स्थापित की गई है। लेकिन ऐसा नहीं है, ये एटीएम लगाने वाली कंपनियों का बैंक के साथ करार होता है. वहां जाकर वह अलग-अलग जगहों पर एटीएम लगवाती है। बैंक एटीएम लगाने का काम ठेके के आधार पर पूरा करता है। बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग जगहों पर यह काम करवाते हैं।

इस तरह से शुरू करो

अगर आप एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchise ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आप सावधान रहें और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें। दरअसल एटीएम फ्रेंचाइजी के नाम पर कई लोगों से ठगी हुई है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। आवेदन करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें।

बड़ी खबरें- 
LIC Agent कैसे बने? योग्यता, कमीशन, आवेदन कैसे करे?
भारत में आधार कार्ड होने के 8 महत्वपूर्ण लाभ

ऑफिशियल वेबसाइट

कंपनी नाम ऑफिशियल वेबसाइट
टाटा इंडिकैश एटीएम (Tata Indicash ATM) http://www.indicash.co.in/
मुथूट एटीएम (Muthoot ATM) http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html
इंडिया वन एटीएम (India One ATM) http://india1atm.in/rent-your-space

इतनी जगह होनी चाहिए

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 50 से 80 वर्ग फुट के केबिन की जरूरत होगी। वहीं दूसरे एटीएम से इसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए, ताकि लोग आपके एटीएम को आसानी से देख सकें। इसके लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो। अगर आप किसी सोसायटी में रहते हैं तो उसके लिए आपको सोसायटी या अथॉरिटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। इसके बाद ही आप एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

क्या इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

– आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिटीजन कार्ड
– राशन कार्ड, बिजली का बिल
– बैंक खाता और पास बुक
– फोटो, ईमेल आईडी और फोन नंबर
– जीएसटी नंबर
– कंपनी से प्राप्त वित्तीय दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

इस तरह होगी आपकी कमाई

ATM Franchise शुरू करने के लिए आपको 2 लाख रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। इसके साथ 3 लाख रुपए की वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी। एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको हर ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन-कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। अगर आपके एटीएम से रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होते हैं तो आप हर महीने 80 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

2023 में एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए नियम वा शर्ते

एसबीआई एटीएम कैसे लगवाएं ये जानने से पहले आपका ATM लगवाने के लिए जो नियम वा शर्तें हैं उन्हें जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। वरना हो सकता है की आपको एसबीआई एटीएम की Franchise मिले ही ना या फिर बाद में आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़े।

  • एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 60 Sqaure Feet जगह होनी चाहिए।
  • आपको 1 किलोवाट बिजली की सप्लाई 24 घंटे देनी होगी।
  • जिस जगह पर आप SBI ATM लगवाना चाहते हैं वहां अगल-बगल यानी कि 100 मीटर के अंदर कोई दूसरा ATM मौजूद नहीं होना चाहिए।
  • जगह Ground Floor पर होनी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। इसके साथ ही आप इस बात को अवश्य सुनिश्चित करले की वो जगह बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली होनी चाहिए। इससे आपको State Bank of India ATM Franchise लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
  • उस जगह पर प्रतिदिन कम से कम 300 Transaction होनी आवश्यक है।
  • ATM वाली जगह के आगे थोड़ी बहुत Parking की भी जगह होनी चाहिए।
  • ATM वाली जगह पर Concrete की छत होनी आवश्यक है।
  • वी सेट लगवाने के लिए आपके पास सोसाइटी से No Objection Certificate (NOC) होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। बिना इसके आप SBI ATM Franchise नही ले सकते हैं।
  • SBI ATM Franchise लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए।
  • एटीएम लगवाने के लिए आपको Refundable Deposit भी करना पड़ सकता है। Amount Company द्वारा आपको तब बताया जाएगा जब आप एटीएम लगवाने के लिए आवेदन करेंगे।
बड़ी खबरें- 
इस सरकारी योजना में अब बेटियों को पूरे 65 लाख मिलेंगे, ऐसे करे आवेदन
घर बैठे मिलेंगे 10 लाख रुपये, ये लोग कर सकते हैं आवेद

SBI ATM Franchise Contact Number (Details)

अगर आप एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए कंपनी से सीधा बात करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर से कंपनी को संपर्क कर सकते हैं और अपनी बात बता सकते हैं।

• 1800 11 2211 (toll-free)

• 1800 425 3800 (toll-free)

• 080-26599990

Website : https://www.onlinesbi.com/

SBI ATM Franchise से संबंधित FAQ’S

SBI ATM Franchise Cost

SBI ATM लगवाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 6 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है।

SBI ATM कौन लगवा सकता है?

SBI ATM कोई भी व्यक्ति लगवा सकता है जो कम लागत में अच्छी कमाई करना चाहता है। वहीं इसके लिए आपके पास अच्छी Location पर 80 Square Feet जगह होनी आवश्यक है।

SBI ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आपको इन तीन में से किसी एक कंपनी से संपर्क करना होगा। संपर्क करने के लिए आप कंपनी की Official Website पर जा सकते हैं।

(i) Indicash

(ii) Muthoot ATM

(iii) India One ATM

SBI ATM Franchise Helpline Toll Free Number?

1800 425 3800.

क्या मैं एटीएम मशीन खरीद सकता हूं?

उत्तर: हां, आप एटीएम मशीन खरीद सकते हैं।

क्या मुझे एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी मिल सकती है?

इस आर्टिकल में बताए गए एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के शर्तोंनुसार यदि आपके पास आवश्यक सामग्री, आवश्यक दस्तावेज, लागत है, तो आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लगवा सकते हैं|

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट में मैंने आपको SBI ATM kaise Lagwaye के बारे में बताया है। आज के समय में बहुत से लोग 3-4 लाख रुपए निवेश करके अच्छी कमाई करने चाहते हैं तो ऐसे में उनके लिए ये SBI ATM Franchise Business एक बहुत अच्छा विकल्प है। हालाकि याद रहे एटीएम लगवाने से पहले आप कंपनी से सभी विषय में अच्छे से जरूर जान लें।

अगर आपको इस पोस्ट ” SBI ATM Franchise Kaise Le 2023″ से संबंधित कोई सवाल पूछने हैं तो हमे नीचे Comment कर सकते हैं। वहीं अगर आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूलें।

|| एसबीआई एटीएम की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | SBI ATM Franchise Hindi | SBI ATM Franchise market research in Hindi | एसबीआई एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने की पूरी जानकारी | SBI ATM Franchise cost || SBI ATM की फ्रेंचाइजी कैसे लें? | SBI Atm Kaise Lagwayen | SBI ATM Franchise Cost | एसबीआई एटीएम कैसे लगवाएं | SBI ATM Franchise Apply | State Bank Of India Atm Franchise | SBI ATM Franchise (2023) in Full Details In Hindi

 

और पढ़िए – बिज़नेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram, Koo और  Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

RELATED NEWS

आपके लिए |  शादीशुदा लोगों के लिए खुशखबरी, 51 हजार रुपये देगी सरकार! बस करना होगा ये काम

आपके लिए |  How Much An LIC Agent Can Earn?

आपके लिए |  खुशखबरी! आपकी बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये; ऐसे अप्‍लाई करें

आपके लिए | महिलाओं को फ्री में मोबाइल मिलना शुरू, ऐसे चेक करे अपना नाम।

आपके लिए | अभी से बनाएं भविष्य, 21 साल की उम्र में बेटी के खाते में होंगे ₹66 लाख, जानिए सालाना कितना जमा करना होगा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment