Flipkart Shopsy App Kya Hai? | Shopsy App से पैसे कैसे कमाए, जानिए पूरी जानकारी?

Flipkart Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

Flipkart Shopsy App Kya Hai? | Shopsy App से पैसे कैसे कमाए, जानिए पूरी जानकारी? | Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye? 

Flipkart Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye | अगर आपकी सोशल मीडिया (Social Media) पर अच्छी पकड़ है और आप घर बैठे Online Shopping करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने मोबाइल की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। . आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Shopsy App भी एक बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप है।

इस एप्लिकेशन का नाम Shopsy App है। इस एप्लिकेशन में आपको सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी उत्पाद बेचना होता है, जिसके बदले में आपको प्रत्येक प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है। अगर आप भी Shopsy App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Shopsy App क्या है, Shopsy App पर अकाउंट कैसे बनायें, Shopsy App पर प्रोडक्ट कैसे बेचें, Shopsy App से पैसे कैसे कमाए, Shopsy App से पैसे कैसे निकालें, Shopsy App कॉन्टैक्ट डिटेल्स यह सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको मिलने वाली है. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं इस लेख को- Flipkart Shopsy App In Hindi.

घर बैठें महीने के 1 लाख कैसे कमाए? 

Shopsy App Review in Hindi

मुख्य बिंदु   विवरण 
एप्लीकेशन का नाम Shopsy By Flipkart
कैटेगरी  Shopping & Earn Money
प्ले स्टोर रेटिंग  4.3 Star/5 Star
कुल डाउनलोड  50 लाख से अधिक
प्ले स्टोर लॉन्च डेट  14 जून 2021
किसके द्वारा लांच की गयी   Flipkart Internet Private Limited

शॉपसी एप्प क्या है (What Is Shopsy App In Hindi)

Flipkart Shopsy App Kya Hai?
Flipkart Shopsy App Kya Hai?

Flipkart संचालित Shopsy App एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप बिना किसी निवेश के अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से खरीदारी कर सकते हैं और प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Shopsy App पर आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने दोस्तों या परिचितों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है, अगर कोई यूजर आपके जरिए शॉपिंग करता है तो यहां आपको अच्छा कमीशन मिलता है।

Shopsy App को Flipkart ने 14 जून 2021 को लॉन्च किया था। फिलहाल Shopsy App के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं। Shopsy App की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 स्टार है, जिसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

Shopsy App का उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इसे Flipkart द्वारा लॉन्च किया गया है। यहां सभी उत्पाद फ्लिपकार्ट के हैं।

Shopsy App लगभग Meesho App की तरह ही काम करता है। पैसे कमाने और शॉपिंग करने के लिए यह सबसे अच्छा एप्लीकेशन है।

गाँव मे बिज़नेस करने का आईडिया Low Investment

Shopsy App Download कैसे करें

Shopsy App को आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप Google Play Store के सर्च बार में Shopsy लिखकर सर्च करेंगे तो आपको यह एप्लीकेशन पहले नंबर पर नजर आएगी। फिर आप Shopsy App डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Shopsy App पर Account कैसे बनायें

Shopsy App से पैसे कमाने के लिए आपको Shopsy App पर Account बनाना होगा जिसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

1- Shopsy App को अपने Mobile में Install कर लेने के बाद Application को ओपन करके Start Earning के ऑप्शन पर क्लिक करें.

2 – इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Mobile Number दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर Click कर लेना है.

3- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Enter करके Verify के ऑप्शन पर Click कर लें.

4 – OTP Verify होने के बाद आप Shopsy App के Homepage पर पहुँच जाओगे और इस तरह से आपका Shopsy App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा. अब अब यहाँ पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हो.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (2023) – ऐसे कमायें 1 लाख रुपए महीना

Shopsy App पर Products कैसे बेचें  – Shopsy Seller Account

Shopsy App पर प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

1- यहाँ पर आपको अलग अलग category मिल जाएगी आपको जिस भी category का Product बेचना है उस पर Click करें.

2 – अब आपको जिस Product को बेचना है उस पर क्लिक कर लें, यहाँ पर आपको प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा वह Details भी मिल जायेगी.

3 – अब आपको Product को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है, यहाँ पर Product की फोटो और प्रोडक्ट की डिटेल्स आपके Friends के पास चली जाती है. (यहाँ पर प्रोडक्ट खरीदने का कोई भी लिंक आपके Friends के पास नहीं जाता है).

4 – यदि आपके Friends को Product पसन्द आता है और आपसे आर्डर करने के लिए कहता है तो आपको यहाँ पर प्रोडक्ट पर क्लिक करके Add To Card के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

5 – अब आपको यहाँ पर अपना Margin Select कर लेना है और Place Order के option पर Click कर लेना है.

6- अब आपको यहाँ पर Customer का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस भर कर सेव के Option पर Click कर लेना है.

7- अब आपको यहाँ पर Order की डिटेल्स दिखाई देगी, उसे पढ़ कर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लें.

Step 8- इसके बाद आपको Payment Details भर कर Place Order के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

Step 9 – अब यहाँ पर आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा, इसके बाद Return Policy ख़त्म होने के बाद कमीशन आपके Shopsy App अकाउंट में आ जायेगा. (अगर आपका Friend Product Return करवाता है तो आपको Commission नहीं मिलता है).

Online Earning के ये है 30 शानदार तरीके घर बैठें कमायें पैसा | How To Earn Money Online

शॉपसी एप्प से पैसे कैसे कमाए – Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye?

Shopsy App से आप निम्न दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

#1 – Shopsy App पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

यहाँ पर आप किसी  प्रोडक्ट (Product) को मीडिया के माध्यम से बेचते हैं तो यहाँ पर आपको Shopsy App की तरफ से कमीशन  मिलता है. यहाँ पर अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर अलग- अलग कमीशन (Commission) मिलता है. यदि आप यहाँ पर ज्यादा प्रोडक्ट बेचते हो तो यहाँ पर आप अच्छी कमाई कर सकते है. Shopsy App पर प्रोडक्ट को बेचने की पूरी Process हमने आपको ऊपर बता दी है.

#2 – Shopsy App Refer and Earn System से पैसे कमाए  

यदि आप Shopsy App को दोस्त के साथ शेयर करते हो और आपका दोस्त आपके  रेफरल कोड से Sign Up करता है. और फिर उसके बाद यदि वह अपना पहला आर्डर करता है तो आपको और आपके दोस्त दोनों को 150 रुपये मिलते हैं.  इस तरह से आप Shopsy App से Referकरके अच्छे पैसे कमा सकते हो.

Shopsy App से पैसे कैसे निकालें

Shopsy App से यदि आपने प्रोडक्ट सेल करके अच्छे पैसे कमा लिए हैं तो आप इस अमाउंट को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं,   इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1- सबसे पहले आपको Earning के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

Step 2- इसके बाद आपको Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 3- अब आपको यहाँ पर अपना Address भर कर Save And Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

Step 4- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भर कर Save कर लेनी है.

Step 5- बैंक अकाउंट Add हो जाने के बाद आपको यहाँ पर Withdraw Now के ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है. यहाँ पर आप कम से काम 100 रुपये Withdraw कर सकते है.

Step 6- इसके बाद आपको Confirm And Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. अब आपके द्वारा रजिस्टर बैंक अकाउंट में 1 से 2 दिनों में पैसे ट्रांसफर हो जाते है.

Online Paise Kaise Kamaye in Hindi (2023) | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Shopsy App से Shopping कैसे करें 

Shopsy App से Shopping करना बहुत आसान है. आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके Shopsy App से शौपिंग कर सकते हैं.

  • आपको जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना है उस पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको यहाँ पर Add To Card के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस Fill कर लेना है.
  • पेमेंट प्रोसेस पूरा करने के बाद यहाँ पर आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा.
  • इस तरह से आप Shopsy App से शॉपिंग कर सकते है.

7 तरीके Zili App Se Paise Kaise Kamaye (2023) – Extra जानकारी जाने

Shopsy App Contact Details 

यदि आपको Shopsy App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप किसी भी प्रकार का सुझाव Shopsy App को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से Shopsy App से सम्पर्क कर सकते हैं-

  • आप Shopsy App के टोल फ्री नंबर 1800 208 9898 पर कॉल कर सकते है.
  • आप Shopsy App की Email ID- [email protected] पर Mail भी कर सकते हैं.

Shopsy App पर पूछे जाने वाले सामान्य सवाल 

Shopsy App पर कम से कम कितने पैसे निकाल सकते है?

Shopsy App से आप कम से कम 100 रुपये निकाल सकते है.

Shopsy App पर Withdraw Request करने के कितने दिन बाद पैसे अकाउंट में आ जाते हैं?

Shopsy App पर Withdraw Request करने के 1 से 2 दिनों के भीतर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है.

Shopsy App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Shopsy App का कस्टमर केयर नंबर 1800 208 9898 है.

ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं | Blogging Me Career Kaise Banaye

निष्कर्ष: Shopsy App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में 

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Shopsy App के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, इस लेख के माध्यम से हमने आपको बतया है कि Shopsy App क्या है और Shopsy App से पैसे कैसे कमाए, यदि आप भी घर बैठे Shopsy App से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी Shopsy App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते है. यदि आपको Shopsy App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई होगी! Online Earning का इससे अच्छा जरिया आपको कहीं नहीं मिलेगा।

ChatGPT से इन 10 तरीको से पैसे कमाए

Posted by Talkaaj.com

click here
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

Talkaaj

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।

इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information??

WhatsApp                       Click Here
Facebook Page                  Click Here
Instagram                  Click Here
Telegram                  Click Here
Koo                  Click Here
Twitter                  Click Here
YouTube                  Click Here
ShareChat                 Click Here
Daily Hunt                   Click Here
Google News                  Click Here

 

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

हैलो, मेरा नाम PPSINGH है। मैं जयपुर का रहना वाला हूं और इस News Website के माध्यम से मैं आप तक देश और दुनिया से व्यापार, सरकरी योजनायें, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️

Leave a Comment

Top Stories