Village Business Ideas In Hindi 2024 – गाँव मे बिज़नेस करने का आईडिया Low Investment
बिजनेस करना कई लोगों का सपना होता है, और यह सपने गांव और शहर दोनों जगहों पर आ सकते है। गांव की तुलना में शहरों में बिजनेस करने के लिए अनेक आइडिया मिल जाते हैं। लेकिन हमारे पास 30 से अधिक Village Business Ideas In Hindi 2024 है।
हम सब जानते है कि शहरों की उत्पत्ति गांव से ही हुई है, मतलब शहर पहले कभी गांव हुआ करते थे। इसलिए गांवो में में भी बिजनेस किये जा सकते है। ग्रामीणवाशी यही सोचते है कि गांव में बिजनेस नही किया जा सकता है।
लेकिन यह बिल्कुल सच नही है, ब्लकि गांव में बिजनेस होने के बाद ही शहर बनते है। अत: आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। लेकिन गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? इसके लिए हम इस आर्टिकल में Village Business Ideas Hindi पेश कर रहे है।
Village Business Ideas In Hindi 2024
Table of Contents
आज हमारे किसान भाई जाग चुके है और वे भी “गांव में चलने वाला बिजनेस” की तलाश कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा निर्णय है, और हमें आशा है कि आप बिजनेस शुरू करके उसे सफल बना सकते है।
आप यह तो जानते ही होंगे कि गांव के लोग जरूरी सामान के लिए गांव से निकलकर शहर की तरफ आते हैं, लेकिन उन्हे उचित दामों पर सामान भी नही मिलता है। इसलिए आपको गांव में चलने वाला बिजनेस शुरू करना ही होगा।
ये Rural Area Business Opportunity in India निम्नलिखित हैं।
हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर शॉप आइडिया
आज लड़कों को हेयर सैलून का शौक और लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का शौक हैं। और यह शौक गांवों में भी पहुंच चुका है। अत: आप कुछ प्रशिक्षण लेकर अपने गांव में शॉप खोल सकते है। इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है। लेकिन आप पास कला है तो आप बहुत अच्छा कमा सकते है।
इसकी मांग आज भी लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन आज भी स्टाइलिश हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर की गांव में कमी है। अत: यह आपके लिए एक शानदार Village Business Idea Hindi है। इसके अलावा जिम भी अभी ट्रेंड में चल रहा है। तो आप जिम की दुकान भी लगा सकते है। इसमें एक बार निवेश करने के बाद सिर्फ लाभ ही मिलेगा।
थ्रेसर मशीन का बिजनेस आइ़डिया
यह एक अच्छा business idea for village है, क्योंकि आज भारत में 70% आबादी कृषि कार्य पर निर्भर रहती है। अत: हमारा देश एक कृषि प्रधान देश हैं, जिसमें हर गांव में कृषि की जाती है।
आप थ्रेसर मशीन के लिए एक बार निवेश कर सकते है और उस मशीन के द्वारा आप गांव के गेंहु, बाजरा और सरसों को साफ करने का बिजनेस आसानी से कर सकते है। इससे काफी मुनाफा भी मिलता है।
आज हर घर में गेंहू, बाजरा, चना, जो और सरसों जैसे अनेक अनाज की मांग हैं, अत: इन अनाज को फसल से पृथक करने के लिए इस मशीन की जरूरत होती है। इसलिए यह एक अच्छा Village Business Idea है।
आचार का बिजनेस आइडिया
यदि आप घर बैठे काम करके अच्छी कमाई करना चाहते है तो आज ही आचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।
आचार का बिजनेस आज का सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है। क्योंकि आचार का स्वाद हजारों तरह का होता है। इसलिए इसकी मांग भी ज्यादा होती है। अगर आप अच्छा आचार बना सकते है तो आप इस बिजनेस को कम निवेश से शुरू कर सकते है।
आप अपने आचार शहर में बेंच सकते है, क्योंकि आपके आचार का स्वाद शहरवासीयों के लिए अलग ही होगा। और वे इसे जरूर पसंद करेंगे। इस बिजनेस को 20 से 30 हजार रूपये में घर से शुरू कर सकते है।
अच्छा चलने पर इस बिजनेस को बढ़ा सकते है और अपने गांव में ही एक छोटी-सी फैक्ट्री बना सकते है।
सप्लाई बिजनेस आइडिया
जैसा की मैने आपको बताया कि ग्रामीण लोगों को प्रत्येक सामान के लिए शहरों में जाना पड़ता है, और उन्हे अधिक जानकारी न होने के कारण कभी कभी नुकसान भी झेलना पड़ता है। अत: आप सप्लाई बिजनेस कर सकते है।
इसका मतलब है कि आप अपने लोगों के लिए शहरों से सामान एक साथ लेकर आएं। इससे गांवों के लोगों का समय और पैसे दोनों बचेंगे। और आपको भी बिजनेस मिल जाएगा।
सप्लाई बिजनेस के लिए ट्रैक्टर या ट्रॉली की आवश्यकता होती है। और आप सीमेंट, बजरी, रोड़ी, ईंट, सरिया और मिट्टी आदि की सप्लाई कर सकते है। इस तरह यह भी एक अच्छा Small Business Ideas For Rural Areas in India है।
टेंट हाउस का बिजनेस आइडिया
यह भी एक अच्छा गांव में चलने वाला बिजनेस है, हालांकि इसमें थोड़ा निवेश करने का जरूरत होती है। गांवों में शादी विवाह, सालगिराह, जन्मदिन पार्टी आदि पर टेंट की जरूरत होती है, और सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी टेंट की जरूरत होती है।
आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है, लेकिन शुरू करने के लिए टेंट सामान, एक सुरक्षित जगह, और कुछ मजदूरों की आवश्यकता होती है। टेंटे को चुहों से सुरक्षित रखना आवश्यक है।
हालांकि कभी-कभी गांवों में टेंट के ज्यादा ऑर्डर नही मिल पाते है, तो आप अपने करिबी शहरों में भी यह बिजनेस कर सकते है।
मिनी तेल मिल बिजनेस आइ़डिया
यह भी एक बहुत ही अच्छा विलेज बिजनेस आइडिया है, जिसे गांव में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक बार निवेश करना होगा, और निवेश करने के बाद आपको सिर्फ कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। तेल बनाने की छोटी-सी मिल भी आपको अच्छा मुनाफा देगी।
इसके अलावा शेष बचे पदार्थ को आप पशुओं को चारे के रूप में दे सकते है। इससे गाय व भैंस के दूध देने की क्षमता बढ़ती है।
हर्बल खेती का बिजनेस आइडिया
यह एक अच्छा Small Business Ideas For Rural Areas in India है। इस बिजनेस को आप गांव में थोड़ी-सी लागत पर शुरू कर सकते है। हर्बल बिजनेस का मतलब औषशीय खेती से है। जिनसे विभिन्न दवाईयां बनाई जाती है।
इसे कम निवेश से शुरू किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपकों ज्यादा देखभाल करनी होगी। अगर फसल अच्छे से तैयार हो जाती है तो आप किसी अच्छी कंपनी जैसे पतंजली आदि से डील कर सकते है।
वैसे भी आज शहरों में आयुर्वेदिक दवायों की मांग काफी ज्यादा हो रही है। इसलिए यह एक अच्छा विलेज बिजनेस आइडिया है।
मोटरसाइकिल रिपेरिंग और सर्विसिंग शॉप आइडिया
मोटरसाइकिल के रिपेरिंग और सर्विसिंग की मांग गांव में ज्यादा होती है। और ग्रामीण बच्चों में ऐसे काम करने की जिज्ञासा भी होती है। अत: आप कुछ समय तक मोटरसाइकिल सही करने का प्रशिक्षण ले सकते है और उसके बाद आप इस बिजनेस में आ सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ औजारों में निवेश करने की जरूरत है, और अगर आप थोड़ा अच्छा गैराज बनाना चाहते है तो आप कुछ लोग मिलकर इस बिजनेस को शुर कर सकते है। वैसे आपको सहायता की जरूरत होगी।
पेट्रोल पंप का बिजनेस आइडिया
यह एक बेहतरीन बिजनेस है, हालांकि इसकी लागत ज्यादा है। अगर आपकी जमीन शहरी हाईवे पर है तो आप इस बीजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सरकार से आज्ञा लेनी होगी।
अगर आपका आर्थिक बजट अच्छा है, तो आप रिलायंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम जैसे कंपनी को आवेदन भेज कर आसानी से शुरू कर सकते है। यहां पर आपको 3 से 4 रूपयें प्रति लीटर पेट्रोल पर मिलते हैं।
अधिक जानकारी आप गुगल और यूट्यूब से ले सकते है, जैसे पेट्रोल का बिजनेस कैसे शुरू करे।
बिल्डिंग मटेरियल शॉप बिजनेस आइडिया
यह एक काफी अच्छा Village Business Idea Hindi है, जिसमें आप मकान निर्माण से संबंधित सामान जैसे सीमेंट, कंक्रीट, गर्डर, लोहे के सरिए, बारी, रोशनदान, दरवाजे, पटाव और पत्थर के गर्डर आदि का बिजनेस कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक बड़ी जमीन होनी चाहिए। यह जमीन आप अपने गांव के लोगों से ले सकते है, जो शहरी मार्ग पर हो। इससे आप सामान को गांव और शहर दोनों जगहों पर बेंच सकते है।
लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस आइडिया
यह एक बेहतरीन Village Business Idea Hindi है क्योंकि इसमें निवेश की बिल्कुल कम जरूरत होती है। अगर आपके पास काम करने वाले अच्छे मजदूर हैं, तो आप उनकी एक टीम बना सकते है।
उसके बाद आप शहरों में जाकर किसी भी मकान निर्माण का कांट्रेक्ट ले सकते है। और फिर मजदूर टीम को बुलाकर अच्छा काम कर सकते है। हालांकि यह काम बहुत जिम्मेदारी का होता है। और आपको मकान से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए।
इसके अलावा आपका पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है, ताकि आप कानूनीतौर पर सही कांट्रेक्ट ले सके। यह एक बहुत अच्छा गांव में चलने वाला बिजनेस वाला बिजनेस है।
सीजनल बिजनेस आइडिया
यह भी गांव में चलने वाला एक अच्छा बिजनेस आइ़डिआ है। सीजनल बिजनेस से तात्पर्य मौसमी बिजनेस से है। हम जानते है कि कोई भी काम किसी विशेष मौसमी में ज्यादा लाभदायक होता है। इसलिए आप हर मौसम में अलग-अलग बिजनेस कर सकते है।
जैसे होली के समय रंगों का बिजनेस, दीपावली पर पटाखों व दीयों का बिजनेस, रक्षाबंधन पर राखियों का बिजनेस और गर्मियो में आइस क्रीम का बिजनेस इत्यादि। इस तरह आप कम निवेश के साथ गांव में अच्छा बिजनेस कर सकते है।
बकरी पालन का बिजनेस आइडिया
यह गांव में चलने वाला बिजनेस है, जिसे काफी आसानी से चलाया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाये जा सकते है। बकरी का दुध भी काफी अच्छा होता है, और इसकी डीमांड भी चलती रहती है। आप शहरी लोगों से डिल करके उन्हे दुध बेंच सकते है।
मादा बकरी दो वर्ष की आयु में बच्चे पैदा करने में सक्षम हो जाती है। और एक एक मादा बकरी वर्ष में दो बार प्रजनन करती है और एक ही बार में 2 से 3 बच्चे देती है। इनकी क्षमता आयु के साथ बढ़ती जाती है।
इनसे आपको काफी लाभ मिलता है, जिसका हिसाब आप स्वयं लगा सकते है। ध्यान दे कि इसमें नर बकरिया भी जन्म लेती है, जिन्हे आप रख सकते है और बेंच भी सकते है। इसके अलावा आप सुअर और मूर्गी पालन का बिजनेस भी कर सकते है।
दूध डेयर का बिजनेस आइडिया
यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है, क्योंकि इस बिजनेस को भी कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपके पास भैंस, गाय या बकरीयां होनी चाहिए, और साथ ही कुछ मजदूर भी होने चाहिए।
दूध से आप अलग-अलग तरह के उत्पाद बनाने के बाद उन्हे पैक करके बेंच सकते है, अन्यथा शहरी लोगों के साथ दूध की डील कर सकते है। ध्यान दे कि इसकी मांग आज भी ज्यादा ही है।
मेडिकल स्टोर का बिजनेस आइडिया
यह एक बेहतरीन business idea for village है, क्योंकि मेडिकल शॉप गांव में बहुत कम देखने को मिलती है। और लोग दवाइयों के लिए शहरों की तरफ जाते है और अधिक कीमत पर दवाइयां लाते है। इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए सिमित निवेश की जरूरत होती है।
अगर आपके पास फार्मेसी का डिप्लोमा है तो आप इस बिजनेस को बेझिझक शुरू कर सकते है, अन्यथा आप करवा भी सकते है। दिवाइयों में आप होमोपेथिक या ऐलोपेथिक दवाइये रख सकते है। आप समय-समय पर कुछ डॉक्टर भी बुला सकते है।
ध्यान दे कि दवाईयां बनाने वाली कंपनीयां बहुत कम कीमत पर मेडिसीन देती है, जिन्हे गांव में बेंच सकते हैं।
अन्य गांव में चलने वाला बिजनेस
- प्याज स्टोर का बिजनेस आइडिया
- सुअर पालन का बिजनेस आइडिया
- मोबाइल रिचार्ज और मनी ट्रांसफर का बिजनेस
- कोल्ड स्टोर बिजनेस आइडिया
- पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
- मुर्गी पालना का बिजनेस आइडिया
- टूशन पढ़ाना का आइडिया
- बस का बिजनेस आइडिया
- मकान ठेकेदारी का बिजनेस आइडिया
- फुलों का बिजनेस आइडिया
- कबाड़ी का बिजनेस आइडिया
- किराने का बिजनेस
- ई-मित्र शॉप का बिजनेस आइडिया
- ऑटो रिक्सा काम का आइडिया
- खाद बीज की दुकान का बिजनेस
- मिट्टी की चीजों का बिजनेस
- कार्ड प्रिटिंग बिजनेस आइडिया
- प्लांट नर्सरी का आइडिया
- कारपेंटर का बिजनेसा आइडिया
- मिनी फाइनेंस शॉप आइडिआ
- फ्लोर मिल का बिजनेस आइडिया
- चाय दुकान का बिजनेस आइडिया
- सिलाई सेंटर का आइडिया
- मधुमक्खी या शहद उत्पादन आइडिया इत्यादि।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने “Village Business Ideas In Hindi 2024” विस्तृत चर्चा की हैं। और अधिक मुनाफा देने वाले सभी आइडियाज को आपके साथ शेयर किया हैं।
यदि आपको अपने गाँव में बिजनेस शुरू करना है तो इन आइडियाज पर आज से ही काम करे।
Posted by Talkaaj.com
0 comments
Nice idea apki her ek idea jabardast hoti hai ye idea business bhot accha laga
thanks and welcome